JEE Main Session 2 Exam City 2023: यहां से चेक करें जेईई मेंस सेशन 2 की एग्जाम सिटी

JEE Main City Allotment 2023: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने आज 1 अप्रैल 2023 को जेईई मेंस की एग्जाम सिटी स्लिप जारी कर दी है. जेईई मेंस एग्जाम सिटी की जानकारी ऑफिसियल वेबसाइट- jeemain.nta.nic.in पर अपलोड की गई है. छात्र-छात्राएं अपनी एग्जाम सिटी एप्लीकेशन नंबर और डेट ऑफ बर्थ डालकर चेक कर सकते हैं. कैंडिडेट्स की सुविधा हेतु नीचे एग्जाम सिटी चेक करने का डायरेक्ट लिंक दे दिया गया है.

JEE Main Exam City 2023 Direct Link

JEE Main Admit Card 2023 Direct Link

राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी जॉइंट एंट्रेंस एग्जामिनेशन (मेन) 2023 सेशन 2 को 6 अप्रैल से 15 अप्रैल 2023 तक आयोजित करेगा. यह परीक्षा, 06, 08, 10, 11, 12, 13 और 15 अप्रैल 2023 को होगी. इस परीक्षा में पेपर अंग्रेजी, हिंदी, असमिया, बंगाली, गुजराती, कन्नड, मलयालम, मराठी, ओडिया, पंजाबी, तमिल, तेलुगु और उर्दू भाषा में अभ्यर्थियों को वितरित किया जाएगा. परीक्षा ऑनलाइन सीबीटी मोड में होगी. एडमिट कार्ड को प्रत्येक अभ्यर्थी एग्जाम से 3 पहले ही डाउनलोड कर पाएगा.

JEE Mains Exam 2023 Guideline

  • जेईई मेंस के परीक्षार्थियों को एग्जाम से 30 मिनट पूर्व सेंटर पर उपस्थित होना अनिवार्य है, क्योकि परीक्षा के 30 मिनट पहले सेंटर का मुख्य द्वार बंद कर दिया जाएगा.
  • अभ्यर्थियों को प्रवेश पत्र, पारदर्शी पानी की बोतल, हेंड सेनीटाईजर, मास्क और एक ओरिजिनल फोटो युक्त पहचान पत्र (जैसे आधार कार्ड, पेन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस आदि) लेकर जाना है.
  • उम्मीदवार घर से ही सेल्फ डिक्लेरेशन फॉर्म भरकर सेंटर पर लेकर जाएंगे.
  • छात्र आस्तीन के शर्ट या टी-शर्ट, पेंट एवं स्लीपर चप्पल पहनकर जाएंगे.
  • छात्राएं सलवार सूट या साड़ी, आधी आस्तीन का कुर्ता या ब्लाउज , स्लीपर चप्पल और बालों में साधारण रबर बेंड लगाकर आएंगी.
  • किसी भी प्रकार की घडी, सेंडल, मोजे, बेल्ट, हेंड बेग, हेयर पिन, ताबीज. स्कार्फ आदि लेकर कैंडिडेट्स नही आएंगे.
  • परीक्षार्थी कांच की पतली चूड़ियों के अलावा जेवरात तथा अन्य प्रकार की चूड़ियां, कान की बाली, अंगूठी, ब्रेसलेट पहनकर नही आएंगे.
  • मोबाइल फोन, कैलकुलेटर, ब्लूटूथ डिवाइस, ज्योमेट्री बॉक्स या अन्य कोई इलेक्ट्रॉनिक वस्तु साथ लेकर परीक्षार्थी एग्जाम सेंटर पर उपस्थित नही होंगे.
  • एग्जाम हॉल में परीक्षार्थी किसी अन्य परीक्षार्थी से न बात करेगा और न ही कोई वस्तु का आदान-प्रदान करेगा.
  • परीक्षा कक्ष अभ्यर्थी तभी छोड़ेगा, जब परीक्षा नियंत्रक एग्जाम टाइम सम्पन्न होने की जानकारी देगा.

JEE Main Exam City 2023 Kaise Dekhe (How To Check JEE Main Exam City 2023)

  1. JEE Main Exam City Check करने हेतु- jeemain.nta.nic.in पर विजिट करें.
  2. होम पेज पर ‘Candidate Activity’ सेक्शन के Exam City of JEE (Main) Session 2- 2023 के ऑप्शन पर प्रेस करें.
  3. अब आवेदन संख्या (Application Number), जन्म तिथि (Date of Birth) और सिक्यूरिटी पिन डालकर Submit पर क्लिक करें.
  4. स्क्रीन पर JEE Main Exam City Slip 2023 ओपन हो जाएगी.
  5. Print पर प्रेस करके जेईई मेंस की एग्जाम सिटी स्लिप डाउनलोड कर लें.

JEE Main Session 2- 2023 Important Dates

Important Dates
Application Start Date 15-02-2023
Application Last Date 16-03-2023
Exam Date 06 to 15 April 2023
Exam City Release Date 01-04-2023
Admit Card Release Date 3 Days Before Exam

JEE Main Session 2- 2023 Important Links

Important Links
Official Website Click Here
Official Notification PDF Download
New Exam Date Notice PDF Download
Exam City Slip Click Here
Admit Card Download Click Here
Telegram Channel Join Now
Share to Your Friends Also

Leave a Comment