ITBP Head Constable Result 2023: ऐसे चेक करें आईटीबीपी एचसीएम का रिजल्ट

ITBP HCM Result 2023: भारतीय तिब्बत सीमा पुलिस (Indo-Tibetan Border Police) द्वारा हेड कांस्टेबल मिनिस्टीरियल पद के लिए रिजल्ट 9 नवंबर को जारी कर दिया गया है. आईटीबीपी द्वारा हेड कांस्टेबल का रिजल्ट (ITBP Head Constable Result 2023) अधिकारिक वेबसाइट (Official Website)- recruitment.itbpolice.nic.in पर घोषित किया गया है. अभ्यर्थी ऑफिसियल वेबसाइट पर ईमेल आईडी और पासवर्ड की मदद से रिजल्ट चेक कर सकते है. हालांकि अभ्यर्थियों की सुविधा के लिए ITBP HC Ministerial Result 2023 चेक करने का डायरेक्ट लिंक नीचे दे दिया गया है.

ITBP HCM Result 2023 Direct Link

आईटीबीपी द्वारा हेड कांस्टेबल मिनिस्टीरियल पद के लिए फिजिकल परीक्षा (PET/PST Exam) का आयोजन फर्स्ट फेज के तहत मार्च और अप्रैल महीने में किया गया था. फिजिकल एग्जाम समाप्त होने के बाद रिजल्ट जारी कर अभ्यर्थियों को लिखित परीक्षा में बैठने का मौका दिया गया था. इंडो-तिब्बतन बॉर्डर पुलिस ने लिखित परीक्षा (Written Exam) 27 सितम्बर को करवाई थी. परीक्षा का आयोजन ऑनलाइन कंप्यूटर के माध्यम से किया गया था. परीक्षा सफलतापूर्वक आयोजित होने के बाद अब आईटीबीपी द्वारा रिजल्ट जारी कर दिया गया. आईटीबीपी एचसीएम लिखित परीक्षा (ITBP HCM Written Exam) में सफल रहे अभ्यर्थियों को स्किल टेस्ट देना होगा. ITBP HCM Skill Test का आयोजन 18 से 20 नवंबर तक किया जाएगा. जिसके एडमिट कार्ड अधिकारिक वेबसाइट पर आज 10 नवंबर 2023 को जारी कर दिए गए है.

आईटीबीपी ने कुल 248 पदों पर भर्ती निकाल 8 जून से 7 जुलाई 2022 तक आवेदन मांगे थे. इस भर्ती में पुरुषों के 135 पद और महिलाओं के 23 पद डायरेक्ट रिक्रूटमेंट के तहत भरे जाएंगे. जबकि 90 पद लिमिटेड डिपार्टमेंट के भरे जाएंगे.

  • Total Vacancies : 248 Posts
  • Direct Recruitment : 158 Posts
  • Limited Department : 90 Posts

आईटीबीपी एचसीएम वैकेंसी में डायरेक्ट रिक्रूटमेंट के तहत सामान्य श्रेणी (General Category) के लिए 65 पद हैं और ईडब्ल्यूएस श्रेणी (EWS Category) के लिए 16 पद, अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC) के लिए 28 पद, अनुसूचित जाति (SC Category) के लिए 26 पद तथा अनुसूचित जनजाति (ST Category) के लिए 23 पद आरक्षित हैं. वहीं लिमिटेड डिपार्टमेंट वैकेंसी के तहत 74 पद सामान्य एवं 8-8 पद अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति के लिए रहेंगे.

ITBP HCM Vacancy Details
Category DR LDCE
UR 65 74
EWS 16 -
OBC 28 -
SC 26 8
ST 23 8
Total 158 90
Grand Total 248

ITBP Head Constable Ministerial Selection Process

आईटीबीपी हेड कांस्टेबल भर्ती में सर्वप्रथम फिजिकल एग्जाम का आयोजन किया गया. फिजिकल एग्जाम में चयनित अभ्यर्थियों को लिखित परीक्षा क्वालीफाई करनी थी. लिखित परीक्षा का रिजल्ट जारी हो चुका है. जिन अभ्यर्थियों ने लिखित परीक्षा (Written Exam) क्वालीफाई कर लिया हैं. उन अभ्यर्थियों को अब स्किल टेस्ट देना होगा. स्किल टेस्ट का आयोजन 18 नवंबर से 20 नवंबर तक होगा एवं जो अभ्यर्थी स्किल टेस्ट में सफल होंगे उन्हें दस्तावेज सत्यापन और मेडिकल परीक्षा को भी सफलतापूर्वक पास करना होगा.

  1. PST/PET : Physical Exam Conducted In Month of March & April.
  2. Written Exam : Physical Exam Qualified Candidates Were Eligible For Written Exam.
  3. Skill Test : Those Candidates Will Be Eligible Who Have Been Qualified Written Exam.
  4. DV & Medical Exam : After Skill Test Document Verification Process & Medical Exam Will Be Held.

ITBP HCM Result Kaise Check Kare (How To Check ITBP HCM Result 2023)

  • ITBP HCM Result 2023 चेक करने के लिए अधिकारिक वेबसाइट- recruitment.itbpolice.nic.in पर जाएं.
  • होम पेज पर मेन्यु बार में Login विकल्प का चयन करें.
  • अगले पेज में RECRUITMENT BEFORE 17-05-2023 HERE ऑप्शन पर क्लिक करें.
  • अब Email Id, Password और Captcha Code भरकर Login करें.
  • लॉग इन करने के बाद My Applications विकल्प को चुनें.
  • नेक्स्ट पेज में Head Constable के आगे Status के आइकन को दबाएं.
  • ITBP Head Constable Ministerial Result 2023 स्क्रीन पर ओपन हो जाएगा.

ITBP HCM Important Dates

Important Dates
Online Application Start Date 8 June 2022
Online Application Last Date 7 July 2022
Physical Exam Admit Card Release Date 10 March 2023
Physical Exam Date March-April 2023
Written Exam Date 27 September 2023
Written Exam Result Date 9 November 2023
Skill Test Date 18 November To 20 November 2023
Skill Test Admit Card Release Date 10 November 2023
DV/DME Date 28 November To 5 December 2023
RME Date 29 November To 5 December 2023

ITBP HCM Important Links

Important Links
Official Website Click Here
Official Notification PDF Download
Result Click Here
Skill Test Admit Card Click Here
Telegram Channel Join Now

Questions About ITBP HCM Recruitment 2023

Q. How To Check ITBP HCM Result 2023?

Ans. Check ITBP HCM Result 2023 From recruitment.itbpolice.nic.in Website.

Q. When ITBP HCM Skill Test Will Be Held?

Ans. ITBP HCM Skill Test Will Be Held From 18 November To 20 November 2023.

Share to Your Friends Also

Leave a Comment