ITBP HCM Admit Card 2023: यहां से डाउनलोड करें आईटीबीपी हेड कांस्टेबल का एडमिट कार्ड

ITBP HCM Admit Card 2023 Download: आईटीबीपी हेड कांस्टेबल का एडमिट कार्ड आज 17 मार्च को रिलीज कर दिया गया है. आईटीबीपी हेड कांस्टेबल का प्रवेश पत्र ऑफिसियल वेबसाइट- recruitment.itbpolice.nic.in पर अपलोड हुआ हैं. अभ्यर्थी अपना एडमिट कार्ड ईमेल आईडी और पासवर्ड की मदद से डाउनलोड कर सकते है. अभ्यर्थियों की सुविधा के लिए हमने नीचे एडमिट कार्ड डाउनलोड करने का डायरेक्ट लिंक दे दिया है.

ITBP HCM Admit Card 2023 Direct Link- 1

ITBP HCM Admit Card 2023 Direct Link- 2

भारत तिब्बत बॉर्डर पुलिस द्वारा हेड कांस्टेबल भर्ती के लिए पहले फिजिकल टेस्ट आयोजित किया जाएगा. फिजिकल टेस्ट मार्च और अप्रैल 2023 में आयोजित होगा. फिजिकल टेस्ट में दौड़ का आयोजन होगा. वहीं लॉन्ग जम्प और हाई जम्प भी आयोजित किए जाएंगे. इसके अतिरिक्त हाइट, सीने और वजन का नाप तोल होगा.

आईटीबीपी इस भर्ती के तहत कुल 248 हेड कांस्टेबल की रिक्तियों को भरेगा. इसमें हेड कांस्टेबल सीधी भर्ती के तहत 158 पदों को भरा जाएगा, जिसमें पुरुष अभ्यर्थियों के लिए 135 और महिला अभ्यर्थियों हेतु 23 पद आरक्षित किए गए है. वहीं लिमिटेड डिपार्टमेंट में हेड कांस्टेबल के 90 रिक्त पदों पर कैंडिडेट्स को नियुक्ति मिलेगी.

ITBP Head Constable (Combatant Ministerial) Recruitment 2023 Category Wise
Category HCM Male (Direct) HCM Female (Direct) HCM (LDCE)
UR 55 10 74
EWS 14 02 --
OBC 24 04 --
SC 22 04 08
ST 20 03 08
Total 135 23 90
248 Posts

ITBP HCM Physical Test 2023 Details

आईटीबीपी हेड कांस्टेबल के फिजिकल टेस्ट में दौड़ पुरुष अभ्यर्थियों के लिए 1.6 किलोमीटर और महिला अभ्यर्थियों के लिए 800 मीटर रहेगी. जिसे पुरुष अभ्यर्थियों को 7 मिनट 30 सेकंड और महिला अभ्यर्थियों को 4 मिनट 45 सेकंड में पूरा करना होगा. वहीं लॉन्ग जम्प महिला अभ्यर्थियों हेतु 9 फीट का तथा पुरुष अभ्यर्थियों के लिए 11 फीट तक का न्यूनतम निर्धारित है. इसी प्रकार हाई जम्प पुरुष अभ्यर्थियों के लिए साढ़े 3 फीट तक होगा, जबकि महिला अभ्यर्थियों के लिए 3 फीट का रहेगा.

हाइट पुरुष अभ्यर्थियों की न्यूनतम 165 सेंटीमीटर और महिला अभ्यर्थियों की 155 सेंटीमीटर होनी चाहिए. वहीं सीने का माप केवल पुरुष अभ्यर्थियों का ही लिया जाएगा. सीना बिना फुलाएं 77 सेमी और फुलाएं हुए 82 सेमी होना चाहिए. वजन पुरुष और महिला दोनों अभ्यर्थियों का तोला जाएगा. वजन का निर्धारण अभ्यर्थी की उम्र और कद के आधार पर किया जाएगा.

Physical Test
Event Male Female
Running 1.6 Km in 7.30 Minutes 800 Meter in 4.45 Minutes
Long Jump 11 Feet 9 Feet
High Jump 3.5 Feet 3 Feet
Height 165 cm 155 cm
Chest 77-82 cm --
Weight उम्र और हाइट के अनुसार उम्र और हाइट के अनुसार

ITBP HCM Admit Card 2023 Kaise Download Kare (How To Download ITBP HCM Admit Card 2023)

  1. ITBP HCM Admit Card Download करने के लिए सबसे पहले ऑफिसियल वेबसाइट- recruitment.itbpolice.nic.in पर विजिट करें.
  2. होम पेज पर Login पर प्रेस करें.
  3. अगले पेज में ईमेल आईडी, पासवर्ड और कैप्चा कोड डालकर ‘Login’ पर क्लिक कर दें.
  4. अब ‘प्रवेश पत्र डाउनलोड करें/Download Admit Card Here’ पर क्लिक करें.
  5. फिर ‘Admit Card’ का बटन दबाएं.
  6. यहां ‘Download Admit Card’ पर अब क्लिक कर दें.
  7. स्क्रीन पर ITBP HCM Admit Card ओपन हो जाएगा.
  8. अभी ‘Print Admit Card’ पर प्रेस करकें एडमिट कार्ड डाउनलोड करें.

ITBP HCM 2023 Important Dates

Important Dates
Application Start Date 08-06-2022
Application Last Date 14-07-2022
Physical Test Date March-April 2023
Admit Card Release Date 17-03-2023

ITBP HCM 2023 Important Links

Important Links
Official Website Click Here
Official Notification PDF Download
Admit Card Download Link-1
Link-2
Telegram Channel Join Now
Share to Your Friends Also

Leave a Comment