Indian Coast Guard Result 2022: यहां से चेक करें कोस्ट गार्ड नाविक और यांत्रिक का परिणाम | Navik GD, DB & Yantrik Result Direct Link

Coast Guard Result 2022: भारतीय तट रक्षक की नाविक जीडी, डीबी और यांत्रिक की परीक्षा गत नवंबर माह में आयोजित की गई थी. परीक्षा में सम्मिलित होने वाले अभ्यर्थी अपने परीक्षा परिणाम (Indian Coast Guard Result) का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे, उनका इंतजार आज 26 दिसंबर 2022 को खत्म हो चुका है. आपको बता दें कि कोस्ट गार्ड ने नाविक जनरल ड्यूटी, डोमेस्टिक ब्रांच और यांत्रिक का रिजल्ट (Indian Coast Guard Result 2022) आज ऑफिसियल वेबसाइट- joinindiancoastguard.cdac.in पर अपलोड कर दिया है.

Coast Guard Exam में भाग लेने वाले अभ्यर्थी अपना रिजल्ट ईमेल आईडी और पासवर्ड की मदद से चेक (Indian Coast Guard Result Check) कर पाएंगे. Coast Guard Navik GD Result 2022, Coast Guard Navik DB Result 2022 और Coast Guard Yantrik Result 2022 भारतीय तटरक्षक की ऑफिसियल वेबसाइट- joinindiancoastguard.cdac.in पर अपलोड हुआ है, जिसका डायरेक्ट लिंक नीचे दे दिया गया है. अभ्यर्थियों की सुविधा के लिए Indian Coast Guard Exam Result चेक करने का डायरेक्ट लिंक (Coast Guard Result Direct Link) भी नीचे उपलब्ध करा दिया गया है.

Coast Guard Result 2022 Link

आपकों बता दें की इंडियन कोस्ट गार्ड ने नाविक जीडी के 225, नाविक डोमेस्टिक ब्रांच के 40, यांत्रिक मैकेनिकल के 16, यांत्रिक इलेक्ट्रिकल के 10 और यांत्रिक इलेक्ट्रॉनिक्स के 9 पदों को भरने हेतु ये वैकेंसी निकाली है. नाविक जीडी, डीबी और यांत्रिक की परीक्षा नवंबर माह में आयोजित हुई थी. इस भर्ती में सफल होने हेतु 2.81 लाख आवेदकों ने फॉर्म भरा था. Indian Coast Guard Vacancy के लिए 18 से 22 वर्ष के 10वीं और 12वीं पास उम्मीदवारों ने 8 से 22 सितंबर 2022 के बीच अप्लाई किया था.

Coast Guard Vacancy 2022 Details
Navik GD 225
Navik DB 40
Yantrik Mechanical 16
Yantrik Electrical 10
Yantrik Electronics 09
Total 300

इंडियन कोस्ट गार्ड भर्ती की लिखित परीक्षा (Coast Guard Written Exam) में सफल अभ्यर्थी स्टेज 2 (Coast Guard Stage2) के लिए क्वालीफाई करेंगे. स्टेज 2 में फिजिकल टेस्ट (Coast Guard Physical) का आयोजन होगा. फिजिकल (Indian Coast Guard Physical Test) में दौड़, उठक-बैठक और पुश अप क्वालीफाईड अभ्यर्थियों को करने होंगे. फिजिकल का आयोजन जनवरी 2023 के अंत में किया जाएगा.

फिजिकल में सफल अभ्यर्थी स्टेज 3 में बैठ पाएंगे. स्टेज 3 में अभ्यर्थियों का दस्तावेज सत्यापन (Coast Guard Document Verification) और मेडिकल टेस्ट (Coast Guard Medical Test) होगा. स्टेज 3 अप्रैल या मई 2023 में होगा. मेडिकल टेस्ट (Coast Guard Medical) में हाइट, सीने और वजन का माप-तोल होगा, साथ ही अभ्यर्थियों के सुनने की क्षमता का परिक्षण किया जाएगा. स्टेज 3 में सफल होने के बाद अभ्यर्थियों के लिए स्टेज 4 आयोजित होगा. स्टेज 4 में अभ्यर्थियों को आईएनएस चिल्का में नौसेना के प्रशिक्षण हेतु भेजा जाएगा, जिसके बाद फाइनल मेरिट से अभ्यर्थियों का चयन किया जाएगा.

Indian Coast Guard Selection Process

  • Stage 1: Written Exam.
  • Stage 2: Physical Test.
  • Stage 3: Document Verification and Medical Examination.
  • Stage 4: Training in INS Chilka.

Indian Coast Guard 2022 Physical Test

Indian Coast Guard Physical में दौड़, उठक-बैठक और पुश अप का आयोजन किया जाएगा. उम्मीदवारों को 7 मिनट में 1.6 किमी रेस पूरी करनी होगी. 20 बार उठक-बैठक लगानी होगी और 10 पुश अप्स करने होंगे. पुश अप्स और उठक-बैठक लगातार करने होंगे. अभ्यर्थियों को किसी भी प्रकार का ब्रेक इसके बीच नही मिल पाएगा. उम्मीदवारों को पुश अप्स और उठक-बैठक करने हेतु 3 मौके मिलेंगे.

Coast Guard Physical Test
Race 1.6 Km in 7 Minutes
Uthak-Baithak 20
Push-Ups 10

Coast Guard Result 2022 Kaise Dekhe (How To Check Coast Guard Result 2022)

  1. Coast Guard Result Check करने के लिए सबसे पहले तटरक्षक बल की ऑफिसियल वेबसाइट- joinindiancoastguard.cdac.in पर जाएं.
  2. होम पेज पर आ रहे ‘Join ICG as Enrolled’ पर क्लिक करें.
  3. अब ‘Enrolled Personnel (CGEPT-01/2023) पर प्रेस कर दें.
  4. अगले पेज में Email Id, Password और Captcha Code डालकर ‘Login’ का बटन दबाएं.
  5. फिर ‘Result’ पर प्रेस करें.
  6. Coast Guard Navik Result या Coast Guard Yantrik Result स्क्रीन पर ओपन हो जाएगा.

Coast Guard Vacancy 2022 Important Dates

Important Dates
Application Date 08-09-2022 to 22-09-2022
Exam Date Mid November 2022
Exam City Release Date 11 November 2022
Admit Card Release Date 15 November 2022
Result Release Date 26 December 2022
Physical Test Date January 2023
Stage 3 Date April / May 2023

Coast Guard Vacancy 2022 Important Links

Important Links
Official Website Click Here
Official Notification Click Here
Admit Card Download Click Here
Result Link Click Here
Telegram Channel Join Now

Questions About Coast Guard Result 2022

Q. Coast Guard Result 2022 Kab Aayega?

Ans. Coast Guard Navik GD Result, Coast Guard Navik DB Result और Coast Guard Yantrik Result 2022 आज 26 दिसंबर को घोषित किया गया है.

Q. Coast Guard Result Kaise Check Kare?

Ans. Coast Guard Exam Result भारतीय तटरक्षक बल की अधिकारिक वेबसाइट- joinindiancoastguard.cdac.in से चेक कर पाएंगे.

Q. Coast Guard Physical Kab Hoga?

Ans. Coast Guard का फिजिकल टेस्ट जनवरी 2023 में आयोजित होगा.

Q. Coast Guard Navik GD Salary Kya Hai?

Ans. Navik GD Salary लेवल 3 के तहत 21,700/- रुपए बेसिक पे के रूप में है.

Q. Navik DB Salary Kya Hai?

Ans. Coast Guard Navik DB Salary 21,700 रुपए है.

Q. Coast Guard Yantrik Salary Kya Hai?

Ans. Indian Coast Guard Yantrik Salary 29,200 रुपए है.

Share to Your Friends Also

Leave a Comment