Indian Coast Guard Assistant Commandant Admit Card 2023: यहां से डाउनलोड करें कोस्ट गार्ड असिस्टेंट कमांडेंट का एडमिट कार्ड

Coast Guard Assistant Commandant Admit Card 2023: भारतीय तटरक्षक बल द्वारा इंडियन कोस्ट गार्ड असिस्टेंट कमांडेंट भर्ती 2023 सीजीसीएटी 02/2024 का एडमिट कार्ड आज 2 दिसंबर 2023 को रिलीज कर दिया गया है. कोस्ट गार्ड असिस्टेंट कमांडेंट का प्रवेश पत्र ऑफिसियल वेबसाइट- joinindiancoastguard.cdac.in पर रिलीज किया गया है. उम्मीदवार अपना एडमिट कार्ड ईमेल आईडी तथा पासवर्ड की सहायता से डाउनलोड कर सकते है. आपकी सुविधा के लिए हमनें नीचे एडमिट कार्ड डाउनलोड करने का डायरेक्ट लिंक दे दिया है.

Indian Coast Guard Assistant Commandant Admit Card 2023 Direct Link

भारतीय तट रक्षक बल द्वारा इंडियन कोस्ट गार्ड असिस्टेंट कमांडेंट की परीक्षा 5 दिसंबर 2023 को आयोजित की जाएगी. कोस्ट गार्ड एग्जाम एकल पाली में प्रातः 9:45 बजे से 11:45 बजे तक आयोजित होगा. परीक्षा देने वाले कैंडिडेट्स के लिए सेंटर पर रिपोर्टिंग करने का समय सुबह 8:00 बजे रहेगा. परीक्षा केंद्र का मुख्य गेट 8:30 बजे बंद कर दिया जाएगा. 8:30 बजे के बाद किसी भी अभ्यर्थी को सेंटर के भीतर प्रवेश किसी भी स्थिति में नहीं मिलेगा.

Exam Schedule
Exam Date: 05 December 2023
Event Timing
Exam Time 09:45 AM - 11:45 AM
Reporting Time 08:00 AM
Gate Closing Time 08:30 AM

असिस्टेंट कमांडेंट की परीक्षा में बहुविकल्पीय प्रकार के प्रश्न पूछे जाएंगे. प्रश्न-पत्र ऑनलाइन सीबीटी मोड में उम्मीदवारों को उपलब्ध होगा. एग्जाम पेपर में इंग्लिश, रीजनिंग एंड नुमेरिकल एबिलिटी, जनरल साइंस एंड मैथमेटिकल एप्टीट्युड और जनरल नॉलेज के 25-25 प्रश्न होंगे. प्रत्येक सवाल का सही जवाब देने पर 4 अंक मिलेंगे. एग्जाम पेपर में नेगेटिव मार्किंग 1 अंक की होगी. निर्धारित 2 घंटे की अवधि में पेपर कैंडिडेट्स को हल करना होगा.

  • Exam Mode: CBT (Online Mode)
  • Exam Type: Objective (MCQs)
  • Total Questions: 100
  • Total Marks: 400
  • Time Duration: 02 Hours
  • Negative Marking: 1 Mark
Exam Pattern
Subject No. of Questions No. of Marks
English 25 100
Reasoning & Numerical Ability 25 100
General Science & Mathematical Aptitude 25 100
General Knowledge 25 100
Total 100 400

Indian Coast Guard Assistant Commandant Admit Card 2023 Kaise Download Kare (How To Download Indian Coast Guard Assistant Commandant Admit Card 2023)

  1. Coast Guard Assistant Commandant Admit Card Download करने के लिए सबसे पहले ऑफिसियल वेबसाइट- joinindiancoastguard.cdac.in पर जाएं.
  2. होम पेज पर दिख रहे Join ICG as Officer (CGCAT) ऑप्शन पर प्रेस करें.
  3. अब Officers (CGCAT- 02/2024) पर क्लिक करें.
  4. यहां ईमेल, पासवर्ड और कैप्चा कोड डालकर Login करें.
  5. फिर Download Provisional E-Admit Card पर क्लिक कर दें.
  6. Indian Coast Guard Assistant Commandant Admit Card Download हो जाएगा.

Indian Coast Guard Assistant Commandant Recruitment 2023 Details

भारतीय तट रक्षक बल द्वारा असिस्टेंट कमांडेंट भर्ती 2023 के तहत कुल 46 रिक्तियों को भरा जाएगा. कोस्ट गार्ड की इस भर्ती में असिस्टेंट कमांडेंट जनरल ड्यूटी (जीडी) के 25 पद है. असिस्टेंट कमांडेंट टेक के 20 पद है तथा असिस्टेंट कमांडेंट लॉ का 1 पद है.

Indian Coast Guard Assistant Commandant Recruitment 2023
Category General Duty (GD) Tech Law
UR 12 10 01
EWS 01 01 --
OBC 06 05 --
SC 04 03 --
ST 02 01 --
Total 25 20 01
Grand Total 46

Indian Coast Guard Assistant Commandant Admit Card 2023 Important Dates

Important Dates
Application Start Date 01-09-2023
Application Last Date 24-09-2023
Exam Date 05-12-2023
Exam City Release Date 21-11-2023
Admit Card Release Date 02-12-2023

Indian Coast Guard Assistant Commandant Admit Card 2023 Important Links

Important Links
Official Website Click Here
Official Notification PDF Download
Exam City Click Here
Admit Card Click Here
Telegram Channel Join Now

Questions About Indian Coast Guard Assistant Commandant Admit Card 2023

Q. Indian Coast Guard Assistant Commandant Admit Card 2023 Kab Aayega?

Ans. Coast Guard Assistant Commandant Admit Card आज 2 दिसंबर 2023 को जारी हो गया है.

Q. Indian Coast Guard Assistant Commandant Admit Card Kaise Download Kare?

Ans. Assistant Commandant Admit Card Download ऑफिसियल वेबसाइट- joinindiancoastguard.cdac.in से करें.

Share to Your Friends Also

Leave a Comment