ICAR IARI Technician Result 2023 Download Link: आईएआरआई तकनीशियन का रिजल्ट यहां से चेक करें

IARI Technician Result 2023: इंडियन काउंसिल ऑफ एग्रीकल्चरल रिसर्च (ICAR) आईएआरआई (Indian Agricultural Research Institute- IARI) की तकनीशियन (टी-1) पुनः परीक्षा (ICAR IARI Technician Re Exam 2023) के परिणाम (ICAR Technician Result) का इंतजार कर रहे परीक्षार्थियों के लिए खुशखबरी है. आईएआरआई तकनीशियन रि-एग्जाम (ICAR Technician Re Exam) का रिजल्ट आज 25 दिसंबर 2023 को जारी कर दिया गया है. तकनीशियन रि-एग्जाम रिजल्ट जारी होने की तिथि (ICAR IARI Technician Result 2023 Date) आज 25 दिसंबर की रहीं है. आईसीएआर आईएआरआई तकनीशियन (टी-1) पुनः परीक्षा का रिजल्ट (IARI Technician Result) भर्ती बोर्ड ने ऑफिसियल वेबसाइट- iari.res.in पर रिलीज किया है. भर्ती बोर्ड ने रिजल्ट पीडीएफ में रिलीज किया है. परीक्षार्थी अपना परिणाम (IARI Technician Re Exam Result) पीडीएफ में रोल नंबर सर्च करके चेक (ICAR IARI Technician Result 2023 Check) कर पाएंगे. हमने आपकी सुविधा के लिए नीचे रिजल्ट चेक करने का डायरेक्ट लिंक (ICAR IARI Technician Result Link) दे दिया है.

ICAR IARI Technician Result 2023 Direct Link

भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान द्वारा आईएआरआई तकनीशियन (टी-1) का रि-एग्जाम 7, 8 और 10 जुलाई 2023 को आयोजित हुआ था. एग्जाम में शामिल होने हेतु एडमिट कार्ड केवल उन्ही उम्मीदवारों के जारी किए गए थे, जो कि 28 फरवरी, 4 और 5 मार्च 2022 की परीक्षा में उपस्थित हुए थे. रि-एग्जाम (ICAR Technician Re Exam 2023) का सफल संचालन 7 और 8 जुलाई को 3 शिफ्ट तथा 10 जुलाई को 2 शिफ्ट में किया गया था. प्रथम पाली का टाइम सुबह 9 बजे से 10.30 बजे तक था. द्वितीय पाली का टाइम 12.30 बजे से 2.00 बजे तक था. वहीं तृतीय पाली का समय 4.00 बजे से 5.30 बजे तक था. सभी अभ्यर्थियों को परीक्षा के निर्धारित समय से आधा घंटे पूर्व सेंटर पर पहुंचने का निर्देश दिया गया था, क्योंकि एग्जाम शुरू होने के 30 मिनट पहले प्रत्येक पाली के दौरान सेंटर का मुख्य गेट बंद कर दिया गया था.

ICAR IARI Technician Re Exam Schedule 2023
Re-Exam Date: 7, 8 & 10 July 2023
Shift Exam Time Reporting Time
1st Shift 9.00 AM to 10.30 AM 7.30 AM
2nd Shift 12.30 PM to 2.00 PM 11.00 AM
3rd Shift 4.00 PM to 5.30 PM 2.30 PM

आईएआरआई तकनीशियन री-एग्जाम की ऑफिसियल उत्तर कुंजी भर्ती बोर्ड द्वारा 13 जुलाई 2023 को जारी की गई थी. भर्ती बोर्ड ने आंसर की पर आपत्तियां दर्ज कराने की भी सुविधा दी थी. 13 से 15 जुलाई तक कैंडिडेट्स ने उत्तर कुंजी पर निर्धारित शुल्क ऑनलाइन जमा कर ऑब्जेक्शन दर्ज कराया था. अब री-एग्जाम आंसर की पर दर्ज आपत्तियों का निस्तारण करने के बाद भर्ती बोर्ड फाइनल आंसर की (ICAR Technician Final Answer Key) भी रिजल्ट (IARI Technician Result 2023) के साथ जारी करेगा.

आईसीएआर आईएआरआई तकनीशियन (टी-1) भर्ती 2021 के जरिए कुल 641 पदों को भरा जाएगा. इसमें जनरल के 286 पद है. ईडब्ल्यूएस कैंडिडेट्स के लिए 61 पद तय किए गए है. ओबीसी हेतु 133 पद है. एससी वर्ग के लिए 93 पद रिजर्व है. एसटी हेतु 68 पद आरक्षित है.

ICAR IARI Technician Vacancy 2023 Details
Category No. of Vacancies
UR 286
EWS 61
OBC 133
SC 93
ST 68
Total 641 Posts

आईसीएआर आईआरआई तकनीशियन (टी-1) के रि-एग्जाम में 100 प्रश्न हल करने थे. प्रत्येक प्रश्न का 1 मार्क्स था. उम्मीदवारों को प्रश्न पत्र में जनरल नॉलेज, गणित, विज्ञान और सोशल स्टडीज के 25-25 प्रश्न मिले थे. पेपर के सभी ऑब्जेक्टिव टाइप प्रश्नों के उत्तर 1 घंटा और 30 मिनट में देने थे.

  • Exam Mode: Online (CBT)
  • Exam Type: Objective (MCQs)
  • Total Questions: 100
  • Total Marks: 100
  • Time Duration: 90 Minutes
  • Negative Marking: 0.25 Marks
Exam Pattern
Subject No. of Questions No. of Marks
General Knowledge 25 25
Mathematics 25 25
Science 25 25
Social Science 25 25
Total 100 100

ICAR IARI Technician Result 2023 Kaise Check Kare (How To Check ICAR IARI Technician Result 2023)

  1. ICAR IARI Technician Result Check करने के लिए सबसे पहले अधिकारिक वेबसाइट- iari.res.in पर जाएं.
  2. होम पेज पर Quick Links सेक्शन के Latest News ऑप्शन पर क्लिक करें.
  3. अब ICAR IARI Technician Result 2023 Download Link पर क्लिक कर दें.
  4. स्क्रीन पर ICAR Technician Result PDF ओपन हो जाएगी.
  5. IARI Technician Result PDF में रोल नंबर सर्च करकें रिजल्ट देख लें.

ICAR IARI Technician Vacancy 2021 Selection Process

आईसीएआर आईएआरआई तकनीशियन की चयन प्रक्रिया (ICAR IARI Technician Selection Process) में 2 चरण होंगे. प्रथम चरण में ऑनलाइन सीबीटी एग्जाम 100 प्रश्न का आयोजित हुआ है. एग्जाम में सफल होने वाले कैंडिडेट्स द्वितीय चरण में दस्तावेज सत्यापन में हिस्सा लेंगे. दस्तावेज सत्यापन के बाद उम्मीदवारों को तकनीशियन के पद पर जोइनिंग मिल जाएगी.

  • Phase 1: CBT Exam (Online Examination)
  • Phase 2: Document Verification (DV)

ICAR IARI Technician Result 2023 Important Dates

Important Dates
Application Start Date 18-12-2021
Application Last Date 20-01-2022
Re Exam Date 07, 08 & 10 July 2023
Re Exam Admit Card Release Date 04-07-2023
Re Exam Answer Key Release Date 13-07-2023
Re Exam Result Release Date 25-12-2023

ICAR IARI Technician Result 2023 Important Links

Important Links
Official Website Click Here
Official Notification PDF Download
Re Exam Date Notice PDF Download
Result Click Here
Telegram Channel Join Now

Questions About ICAR IARI Technician Result 2023

Q. ICAR IARI Technician Result 2023 Kab Aayega?

Ans. ICAR IARI Technician Result 2023 Date 25 दिसंबर 2023 है.

Q. IARI Technician Result 2023 Kaise Check Kare?

Ans. IARI Technician Result Check ऑफिसियल वेबसाइट- iari.res.in से करें.

Share to Your Friends Also

Leave a Comment