IBPS PO Pre Score Card 2022 Link: यहां से देखें आईबीपीएस पीओ का स्कोर कार्ड

IBPS PO Prelims Score Card 2022 Link: बैंकिंग कार्मिक चयन संस्थान (IBPS) ने प्रोबेशनरी ऑफिसर की प्रारंभिक परीक्षा का परिणाम (IBPS PO Pre Result 2022) 2 नवंबर को जारी कर दिया था. वहीं आज 4 नवंबर को आईबीपीएस पीओ प्रारंभिक परीक्षा स्कोरकार्ड (IBPS Po Pre Score Card 2022) भी रिलीज हो गया है.

आईबीपीएस द्वारा इस भर्ती के जरिए कुल 8432 रिक्तियों को भरा जाना है. पीओ की प्रारंभिक परीक्षा का स्कोरकार्ड (IBPS PO Prelims Score Card 2022) इंस्टिट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनल सिलेक्शन की अधिकारिक वेबसाइट- ibps.in पर अपलोड किया गया है. अभ्यर्थी पंजीकरण संख्या और जन्म तिथि की मदद से आईबीपीएस पीओ प्रीलिम्स स्कोरकार्ड चेक (IBPS PO Score Card Check) कर सकते है. कैंडिडेट्स की सुविधा के लिए आईबीपीएस पीओ स्कोरकार्ड (IBPS PO Pre Score Card) चेक करने का डायरेक्ट लिंक दे दिया गया हैं.

IBPS PO Score Card 2022 Direct Link

आईबीपीएस पीओ प्रीलिम्स एग्जाम 15, 16 और 22 अक्टूबर को देश के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर आयोजित हुए थे. इस भर्ती परीक्षा में शामिल होने हेतु 8,08,378 अभ्यर्थियों ने आईबीपीएस पीओ का फॉर्म भरा था. आईबीपीएस पीओ प्रीलिम्स मेरिट (IBPS PO Prelims Cut Off) और मार्क्स (IBPS PO Prelims Score Card) 4 अक्टूबर को जारी कर दिए गए है.

आईबीपीएस पीओ की प्रारंभिक परीक्षा में सफल अभ्यर्थी मुख्य परीक्षा (IBPS PO 2022 Mains) के लिए क्वालिफाई करेंगे. मेंस परीक्षा की तिथि (IBPS PO Mains Exam 2022) निर्धारित कर दी गई है. मेंस एग्जाम (IBPS PO Mains Exam) 26 नवंबर को आयोजित किया जाएगा.

IBPS PO Result 2022 Kaise Dekhe (How To Check IBPS PO Result 2022)

  1. IBPS PO Pre Score Card 2022 चेक करने के लिए सबसे पहले अधिकारिक वेबसाइट- ibps.in पर जाएं.
  2. Home Page पर ‘CRP PO/MT’ सेक्शन पर क्लिक करें.
  3. अगले पेज में ‘Probationary Officer/Management Trainee XII’ का विकल्प चुनें.
  4. अब ‘View Score Card Of PO/MT XII’ पर प्रेस करें.
  5. यहां पर पंजीकरण संख्या (Registration Number) और जन्म तिथि (DOB) डालकर ‘Login’ का बटन दबाएं.
  6. IBPS PO Exam Score Card 2022 स्क्रीन पर ओपन हो जाएगा.
  7. ‘Print’ पर क्लिक करके IBPS PO Prelims Score Card 2022 डाउनलोड कर लें.

IBPS PO Vacancy 2022 Detail In Hindi

आईबीपीएस द्वारा पूर्व में इस भर्ती के जरिए 6932 रिक्तियों को भरा जाना स्वीकृत था, लेकिन बाद में 1500 पदों को और इस भर्ती में जोड़ा गया है. वर्तमान में IBPS PO Vacancy 2022 के जरिए कुल 8432 पीओ के पदों पर अभ्यर्थियों को नियुक्त किया जाएगा.

IBPS PO Vacancy 2022
Bank Name No. Of Post
Bank of India 535
Bank of Maharashtra 500
Canara Bank 2500
Central Bank of India 1500
Punjab National Bank 500
Punjab & Sind Bank 253
UCO Bank 550
Union Bank of India 2094
Total- 8432 Post

IBPS PO 2022 Important Dates

IBPS PO Vacancy Important Dates
Registration Start Date 02-08-2022
Registration Last Date 22-08-2022
Prelims Exam Date 15, 16 and 22 October 2022
Prelims Admit Card Release Date 07-10-2022
Prelims Result Release Date 02-11-2022
Prelims Score Card Release Date 04-11-2022
Mains Exam Date 26-11-2022
Mains Admit Card Release Date November 3rd Week

IBPS PO 2022 Important Links

IBPS PO Vacancy Important Links
Official Website Click Here
Official Notification Click Here
Exam Date Notice Click Here
Score Card Link Click Here
Telegram Channel Join Now

Questions About IBPS PO 2022

Q. आईबीपीएस पीओ स्कोरकार्ड कैसे देखें?

Ans. आईबीपीएस पीओ स्कोरकार्ड अधिकारिक वेबसाइट- ibps.in से चेक करें.

Q. आईबीपीएस पीओ स्कोर कार्ड कब आएगा?

Ans. आईबीपीएस पीओ स्कोर कार्ड 4 नवंबर को जारी हो गया है.

Q. आईबीपीएस पीओ मेंस परीक्षा कब होगी?

Ans. आईबीपीएस पीओ मेंस परीक्षा 26 नवंबर को होगी.

ibps po score card prelims | ibps po result cut off | ibps po score card check | ibps po prelims score card 2022 link | ibps po pre result link | ibps po pre result 2022 out | ibps po 2022 result | ibps po exam result | ibps po prelims exam score card | ibps po prelims exam score card 2022 | ibps po prelims 2022 result | ibps po mt result 2022 | ibps po mt score card 2022 |

Share to Your Friends Also

Leave a Comment