HTET Result 2022 Level 1 PRT, Level 2 TGT, Level 3 PGT का रिजल्ट यहां Direct Link @haryanatet.in से चेक करें

HTET Result 2022 Level 1, 2 And Level 3: हरियाणा टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट (HTET 2022) के रिजल्ट का इंतजार खत्म हुआ. हरियाणा शिक्षा बोर्ड (BSEH) की ओर से हरियाणा अध्यापक पात्रता परीक्षा का रिजल्ट (HTET Result 2022 Level 1, Level 2, Level 3) आज 19 दिसम्बर को जारी कर दिया गया है. एचटेट परीक्षा का रिजल्ट (Haryana TET Result 2022) ऑफिसियल वेबसाइट- haryanatet.in पर अपलोड किया गया है. एचटेट रिजल्ट लेवल 1, 2 और लेवल 3 (HTET Exam Result 2022) घोषित होने के बाद यहां नीचे डायरेक्ट लिंक दे दिया गया है. जिन अभ्यर्थियों को हरियाणा टेट परीक्षा का रिजल्ट (HTET Result Level 1, Level 2 & Level 3) चेक करना है, वे अभ्यर्थी रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड की मदद से हरियाणा टेट का रिजल्ट चेक कर सकते हैं.

Haryana TET Result 2022 Link

HTET Result 2022 PDF Download Level 1, Level 2, Level 3

HTET Result 2022 Direct Link
HTET Result 2022 Level 1 (PRT) Click Here
HTET Result 2022 Level 2 (TGT) Click Here
HTET Result 2022 Level 3 (PGT) Click Here

हरियाणा शिक्षा बोर्ड (बीएसईएच) ने हरियाणा अध्यापक पात्रता परीक्षा (HTET Exam 2022) का आयोजन 3 और 4 दिसम्बर को किया था. पहले दिन 3 दिसम्बर को दोपहर 3.00 बजे से शाम 5.30 बजे तक लेवल-3 (PGT) की परीक्षा आयोजित की गई थी, जोकि स्नातकोत्तर शिक्षक के लिए पात्रता परीक्षा थी. इसी प्रकार दूसरे दिन 4 दिसम्बर को फर्स्ट शिफ्ट में सुबह 10.00 बजे से 12.30 बजे तक लेवल 2 (TGT) की परीक्षा हुई. लेवल 2 की परीक्षा उच्च प्राथमिक स्तर यानी कक्षा 6 से 8 तक पढ़ाने वालों के लिए शिक्षक पात्रता परीक्षा थी. वहीं इसी दिन 4 दिसम्बर को सेकंड शिफ्ट में लेवल 1 (PRT) की परीक्षा दोपहर 3.00 बजे से शाम 5.30 बजे तक ली गई. लेवल 1 की उन अभ्यर्थियों के लिए आयोजित की गई, जो प्राथमिक स्तर यानी कक्षा 1 से 5 तक पढ़ाने के पात्र होंगे.

बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन, हरियाणा (Board Of School Education, Haryana) द्वारा हरियाणा टीईटी की प्रोविजनल आंसर की (HTET Answer Key 2022 Level 1, 2 & Level 3) 4 दिसंबर को एक साथ जारी कर दी थी. बीएसईएच ने एचटीईटी आंसर की (HTET Answer Key 2022 PRT Level 1, TGT Level 2, PGT Level 3) और एचटेट के प्रश्न पत्र (HTET Level 1, Level 2, Level 3 Question Paper 2022) रिलीज करने के बाद इस पर आपत्ति दर्ज करवाने के लिए 5 से 7 दिसम्बर तक तीन दिन का अभ्यर्थियों को समय दिया था.

HTET Answer Key 2022 (Level 1, Level 2 And Level 3) PDF Download

HTET Official Answer Key 2022 Link
HTET Answer Key 2022 Level 1 Click Here to Download
HTET Answer Key 2022 Level 2 Click Here to Download
HTET Answer Key 2022 Level 3 Click Here to Download

HTET Result Level 1, 2 And Level 3: कैसे देखें (How to Check HTET Result 2022)

  • HTET Result Check करने के लिए सबसे पहले अधिकारिक वेबसाइट- haryanatet.in पर जाएं.
  • उसके बाद होम पेज पर ‘Results’ का ऑप्शन चुनें.
  • अगले पेज में Applicant Login सेक्शन में रजिस्ट्रेशन नंबर, पासवर्ड और कैप्चा कोड डालकर ‘Sign In’ करें.
  • अब ‘Result’ के ऑप्शन पर क्लिक कर दें.
  • HTET Exam Result स्क्रीन पर ओपन हो जाएगा.
  • Print का बटन दबाकर HTET Result 2022 PDF Download कर लें.

Questions About HTET Exam 2022

Q. HTET Result 2022 Kab Aayega?

Ans. HTET 2022 का रिजल्ट 19 दिसम्बर को जारी हो गया है.

Q. HTET Result 2022 Official Website Kya hai?

Ans. हरियाणा TET Result ऑफिसियल वेबसाइट- haryanatet.in पर जारी किया गया है.

Q. HTET Result 2022 kaise check Kare?

Ans. हरियाणा टेट का रिजल्ट ऊपर दिए डायरेक्ट लिंक से चेक करें या फिर यहां बताए गए प्रोसेस के अनुसार देखें.

Q. HTET Answer Key 2022 PDF Download Kaise Kare?

Ans. HTET Answer Key 2022 Level 1, 2 और Level 3 ऊपर दिए डायरेक्ट लिंक से डाउनलोड कर लें.

Share to Your Friends Also

Leave a Comment