HSSC CET Group D Result 2024 Released, Download Score Card, Cut Off Marks And Merit List PDF: यहां हरियाणा सीईटी का देखें रिजल्ट

HSSC CET Group D Result 2024: हरियाणा स्टाफ सेलेक्शन कमीशन (HSSC) द्वारा आयोजित सीईटी ग्रुप डी एग्जाम 2023 के रिजल्ट (HSSC CET Exam Result) का इंतजार कर रहें कैंडिडेट्स के लिए खुशखबरी है. हरियाणा सीईटी 2023 ग्रुप डी की परीक्षा देने वाले कैंडिडेट्स का रिजल्ट (Haryana CET Result) आज 12 जनवरी 2024 को रिलीज कर दिया गया है. परीक्षार्थियों का परिणाम (HSSC CET Result) अधिकारिक वेबसाइट- hssc.gov.in पर रिलीज हुआ है. कैंडिडेट्स अपना रिजल्ट (Haryana CET Result 2024) नीचे दिए गए डायरेक्ट लिंक (HSSC CET Result Direct Link) पर क्लिक करकें चेक (HSSC CET Result Check) कर सकते है.

HSSC CET Result 2024 Direct Link

हरियाणा सीईटी ग्रुप डी यानि समान पात्रता परीक्षा (Common Eligibility Test- CET) ग्रुप डी का आयोजन राज्य में आगामी एक साल में होने वाली ग्रुप डी भर्तियों में योग्य कैंडिडेट्स के फॉर्म भरनें के लिए किया गया था. ग्रुप डी सीईटी रिजल्ट यानि सर्टिफिकेट की पात्रता अवधि एक साल या निर्धारित पदों पर भर्तियां एचएसएससी द्वारा जारी होने तक रहेगी. हरियाणा सीईटी में मेल व फीमेल दोनों ने अप्लाई किया था.

हरियाणा सीईटी ग्रुप डी रिजल्ट (Haryana CET Result Check) चेक करने की सुविधा एचएसएससी (HSSC) द्वारा ऑनलाइन ही उपलब्ध है. परीक्षार्थी अपना एचएसएससी सीईटी ग्रुप डी का रिजल्ट (HSSC CET Group D Result) रजिस्ट्रेशन नंबर यानि एप्लीकेशन नंबर और जन्म तिथि की सहायता से देख सकते है. हरियाणा सीईटी ग्रुप डी रिजल्ट चेक (Haryana CET Group D Result Check) करने के लिए आवश्यक एप्लीकेशन नंबर यदि किसी उम्मीदवार को याद नहीं है, तो वह उसे एडमिट कार्ड या आवेदन फॉर्म में देख सकता है.

Haryana CET Result 2024 Kaise Check Kare (How To Check Haryana CET Result 2024)

  1. Haryana CET Result 2024 Check करनें के लिए सबसे पहले ऑफिसियल वेबसाइट- hssc.gov.in पर विजिट करें.
  2. होम पेज पर Results सेक्शन पर प्रेस करें.
  3. अब Haryana CET Group D Result Link पर क्लिक कर दें.
  4. यहां रजिस्ट्रेशन नंबर, डेट ऑफ बर्थ और सिक्यूरिटी पिन डालकर Login करें.
  5. स्क्रीन पर Haryana CET Score Card यानि Haryana CET Result ओपन हो जाएगा.
  6. Print पर क्लिक करकें Haryana CET Result PDF Download कर लें.

HSSC CET Result 2024 Kaise Dekhe (How To Check HSSC CET Result 2024)

  1. HSSC CET Group D Result Check करनें के लिए सबसे पहले अधिकारिक वेबसाइट- hssc.gov.in पर जाएं.
  2. Home Page पर ही दिख रहें Results सेक्शन पर क्लिक कर दें.
  3. अब HSSC CET Result Link पर क्लिक करें.
  4. यहां Registration Number, Date Of Birth और Security Pin भरकर लॉग इन कर दें.
  5. HSSC CET Score Card यानि HSSC CET Group D Result स्क्रीन पर ओपन हो जाएगा.
  6. HSSC CET Result को डाउनलोड यानि स्कोर कार्ड डाउनलोड Print पर क्लिक करकें कर लें.

HSSC CET Group D Result 2024 Kab Aayega ? HSSC CET Result Date

हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग की सीईटी ग्रुप डी के रिजल्ट (HSSC CET Group D Result) का बेसब्री से इंतजार कर रहें परीक्षार्थियों के लिए अच्छी खबर आ चुकी है. परीक्षार्थियों के परीक्षा परिणाम (HSSC CET Result) जारी जोने की तिथि (HSSC CET Group D Result Date) घोषित हो गई है. हरियाणा सीईटी रिजल्ट रिलीज होने की डेट (HSSC CET Result Release Date) आज 12 जनवरी 2024 की रहीं है. आज 12 जनवरी 2024 को एचएसएससी सीईटी ग्रुप डी रिजल्ट रिलीज (HSSC CET Result Released) हो गया है.

Haryana CET Result 2024 Kab Aayega ? Haryana CET Group D Result Date

हरियाणा कॉमन एलिजिलिबिटी टेस्ट ग्रुप डी के एग्जाम में शामिल हुए पुरुष व महिला अभ्यर्थी परिणाम (Haryana CET Group D Result) का इंतजार कर रहें है. उम्मीदवार यहीं जानना चाह रहें है, कि उनका रिजल्ट (Haryana CET Result) कब घोषित होगा (Haryana CET Result Kab Jari Hoga). परिणाम (Haryana CET Group D Exam Result) का इंतजार आज 12 जनवरी 2024 को खत्म हो गया है. आज 12 जनवरी 2024 को रिजल्ट (Haryana CET Group D Result 2024) जारी कर दिया गया है. रिजल्ट जारी होने की तिथि (Haryana CET Result Release Date) 12 जनवरी रहीं है.

HSSC CET Group D Exam 2023 Details

हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग की कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट ग्रुप डी की परीक्षा 21 और 22 अक्टूबर 2023 को हुई थी. यह परीक्षा ऑफलाइन मोड में राज्य के विभिन्न सेंटर पर शांतिपूर्वक संपन्न हुई थी. इस परीक्षा की ऑफिसियल आंसर की आयोग ने 10 नवंबर 2023 को जारी की थी, जिस पर 10 से 13 नवंबर 2023 तक कैंडिडेट्स ने आपत्ति भी दर्ज कराई थी. इन आपत्तियों का निस्तारण हो जाने के पश्चात फाइनल आंसर की आज जारी की गई है.

हरियाणा सीईटी ग्रुप डी की परीक्षा प्रत्येक दिन दो शिफ्ट में हुई थी. सुबह की शिफ्ट में 10 बजे से 11.45 बजे तक परीक्षा का संचालन किया गया था, तथा दोपहर की शिफ्ट में 3 बजे से शाम 5.45 बजे तक एग्जाम आयोजित किया गया था. राज्य से इस परीक्षा में शामिल होने हेतु 13.76 लाख आवेदन आयोग को प्राप्त हुए थे, हालांकि परीक्षा के समय सेंटर पर केवल 8,54,561 महिला और पुरुष अभ्यर्थियों ने ही उपस्थिति दर्ज कराई थी.

HSSC CET Group D Exam Pattern 2023

हरियाणा सीईटी 2023 ग्रुप डी की परीक्षा में 95 मार्क्स के 100 प्रश्न पूछे गए थे. सीईटी एग्जाम पेपर में हरियाणा सामान्य ज्ञान के 25 सवाल थे, जबकि भारतीय सामान्य ज्ञान, गणित और विज्ञान के 15-15 प्रश्न थे. इसके अलावा हिंदी, अंग्रेजी और रीजनिंग के 10-10 सवाल प्रश्न-पत्र में थे. वहीं 0.95 मार्क्स का प्रत्येक प्रश्न था. इस पेपर को हल करनें हेतु 105 मिनट का समय हर उम्मीदवार को मिला था.

  • Exam Mode: Offline (OMR Based)
  • Exam Type: Objective (MCQs)
  • Total Questions: 100
  • Total Marks: 95
  • Time Duration: 105 Minutes (1.45 Hours)
  • Negative Marking: No
Exam Pattern
Subject No. of Questions No. of Marks
Haryana General Knowledge 25 23.75
Indian General Knowledge 15 14.25
Science 15 14.25
Mathamatics 15 14.25
Hindi 10 9.5
English 10 9.5
Reasoning 10 9.5
Total 100 95

HSSC CET Group D Qualifying Marks 2023

हरियाणा सीईटी ग्रुप डी के लिए पासिंग मार्क्स कैटेगरी वाइज निर्धारित है. जनरल कैटेगरी के मेल तथा फीमेल कैंडिडेट्स को न्यूनतम 50 प्रतिशत यानि 50 अंक पेपर में अर्जित होंगे, अन्यथा वह सीईटी ग्रुप डी एग्जाम क्वालिफाई नहीं कर पाएंगे. ओबीसी, एससी, एसटी और दिव्यांगजन को 40 प्रतिशत यानि 40 मार्क्स पेपर में प्राप्त करनें होंगे, तभी वह सीईटी क्वालिफाई करेंगे.

HSSC CET Group D Qualifying Marks 2023
Category Minimum Passing Marks
General/ UR 50%
OBC 40%
SC 40%
ST 40%
PwBD 40%

HSSC CET Result 2024 Important Dates

Important Dates
Application Start Date 05-06-2023
Application Last Date 06-07-2023
Exam Date 21-22 October 2023
Exam City 10-10-2023
Admit Card Release Date 18-10-2023
Answer Key Release Date 10-11-2023
Result Release Date 12-01-2024

HSSC CET Result 2024 Important Links

Important Links
Official Website Click Here
Official Notification PDF Download
Result Click Here
Telegram Channel Join Now

Questions About HSSC CET Result 2024

Q. HSSC CET Result 2024 Kab Aayega?

Ans. HSSC CET Group D Result Release Date 12 जनवरी 2024 है. आज 12 जनवरी को रिजल्ट जारी हो गया है.

Q. HSSC CET Result 2024 Kaise Check Kare?

Ans. HSSC CET Result Check अधिकारिक वेबसाइट- hssc.gov.in से करें.

Share to Your Friends Also

Leave a Comment