HP Police Constable Recruitment 2024 Notification, Syllabus, Salary And Other Details: हिमाचल प्रदेश पुलिस कांस्टेबल भर्ती का नोटिफिकेशन जारी हुआ

HP Police Constable Recruitment 2024: हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग (HPPSC) द्वारा पुलिस कांस्टेबल भर्ती 2024 का नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है. पुलिस कांस्टेबल के कुल 1088 पदों पर भर्ती के लिए एचपीपीएससी ने नोटिफिकेशन जारी किया है. आवेदन प्रक्रिया की शुरुआत 3 अक्टूबर 2024 से हो चुकी है. आवेदन करनें की अंतिम तिथि 31 अक्टूबर 2024 है.

पुलिस कांस्टेबल भर्ती का फॉर्म 12वीं पास मेल और फीमेल कैंडिडेट्स भर सकते है. आवेदन करने के लिए अभ्यर्थी की न्यूनतम उम्र 18 वर्ष होनी चाहिए. इस भर्ती में सेलेक्ट होने वाले कैंडिडेट्स को हर महीने 20,200 से 64,000 रुपए सैलरी दी जाएगी. भर्ती से संबंधित अन्य जानकारी निम्नलिखित है.

Organization Board Himachal Pradesh Public Service Commission (HPPSC)
Advt. No. 04-06/2024-PSC(R-III
Recruitment Name HP Police Constable Recruitment 2024
Post Name Constable
Last Date To Apply 31-10-2024
Apply Mode Online
Salary Rs. 20200-64000/-
Official Website hppsc.hp.gov.in
Telegram Channel Join Now
Whatsapp Channel Join Now

HP Police Constable Recruitment 2024 Post Details

हिमाचल प्रदेश पुलिस कांस्टेबल भर्ती में कुल 1088 पद है. इसमें मेल के लिए 708 पद और फीमेल के लिए 380 पद है.

HP Police Constable Recruitment 2024
Category Male Female
UR 281 168
EWS 81 72
OBC 145 35
SC 168 85
ST 33 20
Total 708 380
Grand Total 1088

HP Police Constable Recruitment 2024 Application Dates

हिमाचल प्रदेश पुलिस कांस्टेबल भर्ती 2024 की आवेदन प्रक्रिया 3 से 31 अक्टूबर 2024 तक चलेगी. फीस का भुगतान करने की भी अंतिम तिथि 31 अक्टूबर 2024 ही है.

  • Application Form Start Date: 03-10-2024
  • Application Form Last Date: 31-10-2024

HP Police Constable Recruitment 2024 Application Fees

पुलिस कांस्टेबल में जनरल, ईडब्ल्यूएस (नॉन-बीपीएल श्रेणी) और होम गार्ड कैंडिडेट्स को 600 रुपए का भुगतान करना होगा. ओबीसी, ईडब्ल्यूएस (बीपीएल श्रेणी), एससी और एसटी को 150 रुपए फीस भरनी होगी. वहीं सभी कैटेगरी की महिलाओं के लिए फॉर्म नि:शुल्क रहेगा.

  • UR/ EWS/ Home Guard: Rs. 600/-
  • OBC/ EWS (BPL): Rs. 150/-
  • SC/ ST: Rs. 150/-
  • Women (All Category): Rs. 00/-

HP Police Constable Recruitment 2024 Education Qualification

एचपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती में आवेदन करनें के लिए हिमाचल प्रदेश से महिला और पुरुष अभ्यर्थी के लिए 12वीं पास की होनी जरुरी है.

  • Education Qualification: 12th Pass

HP Police Constable Recruitment 2024 Age Limit

हिमाचल प्रदेश पुलिस कांस्टेबल के लिए उम्र सीमा 18 से 26 वर्ष तक रहेगी. उम्र की गणना 1 जनवरी 2024 से की जाएगी.

  • Age Limit: 18-26 Years
  • Age Count Date: 01-01-2024

जनरल और ईडब्ल्यूएस के अलावा ओबीसी, एससी और एसटी के मेल तथा फीमेल कैंडिडेट्स को अधिकतम उम्र सीमा में 2 वर्ष की छूट प्रदान की जाएगी जबकि होम गार्ड को 3 वर्ष की छूट मिलेगी.

Age Relaxation
Category Male Female
UR/ EWS -- --
OBC/ SC/ ST 02 Years 02 Years
Home Guard 03 Years 03 Years

HP Police Constable Recruitment 2024 Salary

महिला और पुरुष अभ्यर्थियों को एचपी पुलिस कांस्टेबल में वेतन पे बैंड 3 के तहत 20,200 से 64,000 रुपए तक प्रति माह दिया जाएगा.

  • Salary: Rs. 20200-64000/-

HP Police Constable Recruitment 2024 Exam Pattern & Syllabus

हिमाचल प्रदेश पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा में 90 प्रश्न ऑब्जेक्टिव प्रकार के पूछे जाएंगे. प्रत्येक प्रश्न का 1 अंक निर्धारित है. पेपर को हल करनें हेतु 2 घंटे का समय दिया जाएगा. इस पेपर में नेगेटिव मार्किंग 0.25 अंक की रहेगी.

  • Exam Mode: Offline
  • Exam Type: Objective Type (MCQs)
  • Total Questions: 90
  • Total Marks: 90
  • Time Duration: 02 Hours
  • Negative Marking: 0.25 Marks

HP Police Constable Recruitment 2024 Physical Test

पुलिस कांस्टेबल भर्ती 2024 में पुरुष कैंडिडेट्स के लिए दौड़ 1500 मीटर की होंगी, जिसे 5 मिनट 30 सेकंड में पूरा करना होगा. वहीं महिला कैंडिडेट्स हेतु दौड़ 800 मीटर की होंगी, जिसे 3 मिनट 45 सेकंड में पूरा करना होगा. हाई जम्प पुरुषों को 1.35 मीटर और महिलाओं को 1.10 मीटर का करना होगा.

इसके अलावा 100 मीटर रेस पुरुषों को 14 सेकंड और महिलाओं को 17 सेकंड में दौड़नी होंगी. ब्रॉड जम्प पुरुष उम्मीदवारों को 4 मीटर का तथा महिलाओं को 3 मीटर का करना होगा.

Physical Test
Event Male Female
Race 1500 mtr Race in 5 Minutes 30 Seconds 800 mtr Race in 3 Minutes 45 Seconds
High Jump 1.35 Meters 1.10 Meter
100 Meters Race 14 Seconds 17 Seconds
Broad Jump 4 Meters 3 Meters

हाइट जनरल, ईडब्ल्यूएस, ओबीसी और होम गार्ड (जनरल, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस) मेल कैंडिडेट्स के लिए न्यूनतम 5 फिट 6 इंच और महिला कैंडिडेट्स के लिए 5 फिट 2 इंच निर्धारित है. एससी, एसटी और होम गार्ड (एससी, एसटी) पुरुष अभ्यर्थियों के लिए हाइट 5 फिट 4 इंच और महिला अभ्यर्थियों के लिए 5 फिट निर्धारित है.

Height
Category Male Female
UR/ EWS/ OBC 5’-6” 5’-2”
SC/ ST 5’-4” 5’-0”
Home Guard (UR/ EWS/ OBC) 5’-6” 5’-2”
Home Guard (SC/ ST) 5’-4” 5’-0”

सीना जनरल, ईडब्ल्यूएस, ओबीसी और होम गार्ड (जनरल, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस) मेल कैंडिडेट्स के लिए 31 इंच गुना 32 इंच और एससी, एसटी और होम गार्ड (एससी, एसटी) मेल कैंडिडेट्स के लिए 29 इंच गुना 30 इंच निर्धारित है. फीमेल कैंडिडेट्स के सीने का माप नहीं लिया जाएगा.

Chest
Category Male Female
UR/ EWS/ OBC 31” ×32” --
SC/ ST 29” ×30” --
Home Guard (UR/ EWS/ OBC) 31” ×32” --
Home Guard (SC/ ST) 29” ×30” --

HP Police Constable Recruitment 2024 Selection Process

पुलिस कांस्टेबल की चयन प्रक्रिया 4 चरण में सम्पन्न होगी. फर्स्ट स्टेज में फिजिकल टेस्ट होगा. फिजिकल टेस्ट के बाद सेकंड स्टेज में लिखित परीक्षा होगी. थर्ड स्टेज में डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और फोर्थ स्टेज में मेडिकल एग्जामिनेशन होगा.

  • Stage 1: Physical Test
  • Stage 2: Written Exam
  • Stage 3: Evaluation & Document verification:
  • Stage 4: Medical Examination

HP Police Constable Recruitment 2024 Form Kaise Bhare ? How To Fill HP Police Constable Online Form 2024

  1. पुलिस कांस्टेबल का फॉर्म भरनें के लिए सबसे पहले अधिकारिक वेबसाइट- hppsc.hp.gov.in पर जाएं.
  2. होम पेज पर OTR पर क्लिक करें.
  3. यहां यूजर आईडी और पासवर्ड डालकर लॉग इन करें.
  4. पुलिस कांस्टेबल फॉर्म पर क्लिक करें.
  5. फॉर्म को सावधानी पूर्वक भरकर सबमिट कर दें.
  6. अंत में फीस का भुगतान कर फॉर्म का प्रिंट निकाल लें.

HP Police Constable Recruitment 2024 Important Links

Important Links
Official Website Click Here
Short Notification Click Here
Official Notification Male
Female
Apply Online Click Here
Telegram Channel Join Now
Whatsapp Channel Join Now

Questions About HP Police Constable Recruitment 2024

Q. एचपी पुलिस कांस्टेबल फॉर्म डेट क्या है?

Ans. एचपी पुलिस कांस्टेबल आवेदन तिथि 3 से 31 अक्टूबर 2024 तक है.

Q. एचपी पुलिस कांस्टेबल की सैलरी कितनी है?

Ans. एचपी पुलिस कांस्टेबल सैलरी प्रति माह 20200-64000 रुपए रहेगी.

Share to Your Friends Also

Leave a Comment