How to Check CBSE 10th Result 2021: सीबीएसई 10वीं बोर्ड का रिजल्ट जारी, यहां चेक करें सबसे पहले अपना परीक्षा परिणाम

CBSE 10th Result 2021 Declared: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE)  ने 10वीं का रिजल्ट आज मंगलवार को दोपहर 12 बजे जारी कर दिया है. इसी के साथ ही करीब 21 लाख छात्रों का इंतजार भी खत्म हो गया. छात्र अपना रिजल्ट सीबीएसई बोर्ड की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर चेक कर सकते हैं.

गौरतलब है कि कोरोना महामारी के कारण इस वर्ष केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE)  ने 10वीं बोर्ड की परीक्षाएं नहीं करने का निर्णय किया था. बोर्ड द्वारा 10वीं बोर्ड की परीक्षाएं रद्द करने के बाद छात्रों का परीक्षा परिणाम आंतरिक मूल्यांकन के आधार पर तैयार किया है. इसीलिए CBSE ने इस बार दसवीं कक्षा के लिए मेरिट लिस्ट जारी भी नहीं की है.

99.4 फीसदी रहा CBSE 10th का रिजल्ट-

बता दें कि इस बार सीबीएसई 10वीं बोर्ड की परीक्षा में 99.04 फीसदी छात्र पास हुए हैं. बोर्ड के मुताबिक कुल 20 लाख 97 हजार 128 छात्रों में से पास होने वाले छात्रों की संख्या 20 लाख 76 हजार 997 रही है.

वहीं इस साल लड़कियों रिजल्ट लड़कों के मुकाबले अच्छा रहा है. सीबीएसई के अनुसार आज जारी हुए 10वीं बोर्ड के रिजल्ट में 99.24% छात्राएं पास हुई हैं, जबकि छात्रों का रिजल्ट 98.89% रहा है. यानी कि छात्रों की तुलना में छात्राओं का रिजल्ट 0.35% अधिक रहा हैं.

ढाई लाख से अधिक छात्रों ने 90 फीसदी से ऊपर किए अंक अर्जित-

बता दें कि इस बार देशभर से 2 लाख 58 हजार 786 छात्र-छात्राओं को 90 फीसदी से भी अधिक नंबर मिले हैं. वहीँ इनमें से 2 लाख 962 छात्र-छात्राओं को 90 से 95 प्रतिशत के बीच मार्क्स मिले हैं, जबकि शेष रहे 57 हजार 824 छात्र-छात्राओं ने 95 फीसदी से भी अधिक अंक अर्जित किए है.

सीबीएसई बोर्ड की ऑफिसियल वेबसाइट-

cbse.nic.in

cbseresults.nic.in

How to check CBSE 10th Result 2021: ऐसे चेक करें सीबीएसई 10वीं का रिजल्ट-

> रिजल्ट चेक करने के लिए सबसे पहले छात्र सीबीएसई बोर्ड की ऑफिसियल वेबसाइट cbse.gov.in या cbseresults.nic.in पर जाएं.

> जिसके बाद होम पेज खुलने पर class 10th result 2021 के लिंक पर क्लिक करें.

> इसके बाद Enter your Roll Number, Enter School No., और Enter Date of Birth दर्ज करने के बाद ‘Submit’ के ऑप्शन पर क्लिक करें. यहां क्लिक करने के साथ ही आपका रिजल्ट आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा. अब आप इसे आप डाउनलोड भी कर सकते है.

CBSE 10th Result 2021 Direct Link (CBSE Result 2021 Direct Link)

https://cbseresults.nic.in/class10/Class10th21.htm

https://josaa.nic.in/class10/class10th21.htm

https://testservices.nic.in/class10/class10th21.htm

सीबीएसई 10th रिजल्ट 2021 जोन वाईज पासिंग प्रतिशत (CBSE 10th pass percentage zone wise)

  • त्रिवेंद्रम – 99.99%
  • बंगलुरू – 99.96%
  • चेन्नई – 99.94%
  • पुणे – 99.92%
  • अजमेर – 99.88%
  • पंचकुला – 99.77%
  • पटना – 99.66%
  • भुवनेश्वर – 99.62%
  • भोपाल – 99.47%
  • चंडीगढ़ – 99.46%
  • देहरादून – 99.23%
  • प्रायगराज – 99.19%
  • नोएडा – 98.78%
  • दिल्ली वेस्ट – 98.74%
  • दिल्ली ईस्ट – 97.80%
  • गुवाहाटी – 90.50%

रिजल्ट से संतुष्ट नहीं हो तो दे सकेंगे परीक्षा-

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE)  द्वारा बताया गया कि बोर्ड के इस रिजल्ट से जो छात्र संतुष्ट नहीं है तो वे छात्र बोर्ड द्वारा 16 अगस्त से 15 सितंबर 2021 तक आयोजित की जाने वाली इंप्रूवमेंट परीक्षा (CBSE Improvement Exam 2021) में शामिल हो सकते हैं.

Share to Your Friends Also

Leave a Comment