Haryana TET 2022 के प्रवेश पत्र यहां से डाउनलोड करें, HTET Admit Card @haryanatet.in के इस डायरेक्ट लिंक से निकालें

Haryana TET 2022 के प्रवेश पत्र यहां से डाउनलोड करें, हरियाणा अध्यापक पात्रता परीक्षा/Haryana Teacher Eligibility Test के प्रवेश पत्र (HTET Admit Card 2022) 26 नवम्बर को जारी किए गए है. हरियाणा टीईटी एडमिट कार्ड अधिकारिक वेबसाइट-haryanatet.in पर अपलोड हुए है. Haryana TET Admit Card Download करने के लिए नीचे डायरेक्ट लिंक दे दिया गया है. अभ्यर्थी अपने रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड की मदद से हरियाणा TET Admit Card 2022 Download कर पाएंगे.

HTET Admit Card 2022 Download Link

बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन, हरियाणा (Board Of School Education, Haryana) की ओर से हरियाणा अध्यापक पात्रता परीक्षा (HTET 2022) का आयोजन 3 और 4 दिसम्बर को किया जाएगा. हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड (HBSE) द्वारा लेवल-3 (PGT) यानी स्नातकोत्तर शिक्षक के लिए पात्रता परीक्षा 3 दिसम्बर को दोपहर 3.00 बजे से शाम 5.30 बजे तक आयोजित की जाएगी. वहीं लेवल-2 (TGT) उच्च प्राथमिक स्तर यानी कक्षा 6 से 8 तक पढ़ाने की शिक्षक पात्रता परीक्षा 4 दिसम्बर को सुबह 10.00 बजे से 12.30 बजे तक आयोजित की जाएगी. इसी दिन 4 दिसम्बर को ही सेकंड शिफ्ट में लेवल-1 (PRT) प्राथमिक स्तर यानी कक्षा 1 से 5 तक पढ़ाने की शिक्षक पात्रता परीक्षा दोपहर 3.00 बजे से शाम 5.30 बजे तक आयोजित होगी. हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड की ओर से टेट परीक्षा के लिए राज्य में 504 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं.

इस बार हरियाणा टीईटी परीक्षा में कुल 3 लाख 5 हजार 717 अभ्यर्थी शामिल होंगे. 3 दिसम्बर, शनिवार को आयोजित होने वाली लेवल-3 (PGT) की परीक्षा 95 हजार 493 अभ्यर्थी शामिल होंगे. वहीं 4 दिसंबर ,रविवार को फर्स्ट शिफ्ट में लेवल-2 (TGT) की परीक्षा में 1 लाख 49 हजार 430 अभ्यर्थी बैठेंगे, जबकि सेकंड शिफ्ट में लेवल-1 (PRT) की परीक्षा में 60 हजार 794 अभ्यर्थी शामिल होंगे.

Haryana TET Admit Card 2022: कैसे डाउनलोड करें (How to download HTET Admit Card 2022)

  • HTET Admit Card 2022 Download करने हेतु सबसे पहले ऑफिसियल वेबसाइट- haryanatet.in पर जाएं.
  • उसके बाद होम पेज पर Quick Links सेक्शन में Registration/Login प्रेस करें.
  • अब रजिस्ट्रेशन नंबर, पासवर्ड और कैप्चा कोड डालकर Sign In करें.
  • अगले पेज में Admit Card के ऑप्शन को सलेक्ट करें.
  • HTET Exam Admit Card 2022 स्क्रीन पर ओपन हो जाएगा.
  • प्रिंट के ऑप्शन पर क्लिक करके एडमिट कार्ड डाउनलोड कर लें.

Haryana TET Guidelines 2022: परीक्षार्थियों को इन निर्देशों की करनी होगी पालना

  • परीक्षार्थी को प्रवेश-पत्र का कलर प्रिंटआउट साथ ले जाना होगा अनिवार्य हैं.
  • अभ्यर्थी द्वारा ऑनलाइन आवेदन के समय पंजीकृत करवाए गए फोटोयुक्त पहचान-पत्र जिसका वर्णन अभ्यर्थी के प्रवेश-पत्र पर भी है, उसे मूल रूप से परीक्षा केंद्र पर पहचान हेतु साथ लेकर जाना अनिवार्य है.
  • अभ्यर्थी को परीक्षा आरंभ होने से 2 घण्टे 10 मिनट पूर्व परीक्षा केंद्र पर पहुंचना होगा, ताकि परीक्षा केंद्र के मुख्य द्वार पर मेटल डिटेक्टर से तलाशी, IRIS बायोमैट्रिक डाटा क कैप्चरिंग और अन्य अनिवार्य औपचारिकताएं समय पर पूरी की जा सकें.
  • अभ्यर्थी को परीक्षा केंद्र परिवर्तन एवं विषय परिवर्तन की अनुमति नहीं दी जाएगी.
  • अभ्यर्थी को परीक्षा केंद्र पर हाथ घडी, अंगूठी, बालिया, चेन,  हार,  झुमके, ब्रेसलेट आदि पहनकर जाने की अनुमति नहीं होगी.
  • अभ्यर्थी अपने साथ कैमरा, कैलकुलेटर, मोबाईल फोन, ब्लूटूथ, ईयरफोन, पर्स, मुद्रित कागज, लिखित चिट आदि नहीं ले जाएगा, यदि किसी अभ्यर्थी के पास ऐसी कोई वस्तु पाई गई तो उसे परीक्षा से वंचित किया जा सकता है.
  • महिला अभ्यर्थी को मंगलसूत्र, बिंदी व सिंदूर पहनने की अनुमति होगी.
  • अभ्यर्थी को दो पृष्ठिय प्रवेश पत्र की Center copy व Candidate copy का एक-एक Colour Printout साथ लेकर जाना अनिवार्य हैं.
  • परीक्षार्थी को प्रवेश-पत्र पर पंजीकरण के समय अपलोड किया गया रंगीन फोटो लगाकर व राजपत्रित अधिकारी से सत्यापित करवाकर परीक्षा केंद्र पर ले जाना आवश्यक है.

HTET 2022 Important Dates

HTET Exam 2022 Important Dates
Online Form Start Date 17 September 2022
Online Form Last Date 27 September 2022
Application Form Correction 28 September to 30 September 2022
Admit Card Release Date 26 November 2022
Exam Date 3 & 4 December 2022
Answer Key Release Date To be Announced
Result Date To be Announced

HTET 2022 Important Links

HTET Exam 2022 Important Links
Official Website Click Here
HTET Exam Date Notice Download
HTET Admit Card Link Click Here
Telegram Channel Join Now
How to Download HTET Admit Card Watch Video

Questions About HTET Exam 2022

Q. HTET Admit Card 2022 Kab Aayega?

Ans. HTET 2022 Exam Admit Card will be released on 26 November 2022.

Q. HTET Admit Card Kaise Download Kare?

Ans. Download HTET Admit Card from haryanatet.in.

Q. What is the date of HTET exam 2022?

Ans. HTET Exam will be held on 3rd December and 4th December 2022.

Q. Is HTET admit card released?

Ans. No, HTET Admit Card is not released yet.

Share to Your Friends Also

Leave a Comment