HBSE 10th Result 2024: हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड (Board of School Education Haryana/HBSE) द्वारा 10वीं बोर्ड का परीक्षा परिणाम (HBSE10th Result 2024) रविवार, 12 मई को सुबह 11.30 बजे जारी कर दिया गया है. हरियाणा बोर्ड 10वीं का रिजल्ट (Haryana Board 10th Result 2024) अधिकारिक वेबसाइट (Official Website)- bseh.org.in पर अपलोड किया गया है. 10वीं बोर्ड का रिजल्ट चेक करने के लिए यहां डायरेक्ट लिंक दिया हुआ है. स्टूडेंट्स अपना रिजल्ट रोल नंबर और डेट ऑफ बर्थ की सहायता से चेक कर सकते है.
Haryana Board Class 10th Result 2024 Direct Link
हरियाणा बोर्ड द्वारा कक्षा 10वीं की वार्षिक परीक्षा (10th Class Exam 2024) का आयोजन 27 फरवरी से 26 मार्च तक किया गया था. परीक्षा का आयोजन प्रत्येक दिन दोपहर 12 बजकर 30 मिनट से 3 बजकर 30 मिनट तक किया गया था. हरियाणा 10वीं बोर्ड की परीक्षा में कुल 2,86,714 स्टूडेंट्स शामिल हुए थे, जिनमें से 2,73,015 स्टूडेंट्स पास हुए हैं. वहीं 3,652 छात्रों को सप्लीमेंट्री दी गई है. 10वीं नियमित (रेगुलर) छात्रों का रिजल्ट 95.22 प्रतिशत रहा, जबकि स्वयंपाठी (प्राइवेट) छात्रों का रिजल्ट 88.73 प्रतिशत रहा है.
हरियाणा 10वीं बोर्ड की परीक्षा में 1,37,167 लड़कियां शामिल हुई थीं, जिनमें से 1,32,119 लड़कियां परीक्षा में पास हुईं और उनका पास प्रतिशत 96.32 फीसदी है. वहीं, 1,49,547 लड़के शामिल हुए थे, इनमें से 1,40,896 लड़के पास हुए है. लड़कों का पास प्रतिशत 94.22% रहा.
Haryana 10th Board Result 2024 Overview
- Total Students Appeared – 2,86,714
- Students Passed- 2,73,015
- Girls Passed- 1,32,119
- Boys Passed- 1,40,896
- 10th Result Regular Pass Percentage- 95.22%
- 10th Result Private Pass Percentage- 88.73
- Supplementary Students- 3,652
Haryana Board 10th Result 2024 Kaise Check Kare? (How to Check HBSE 10th Result 2024)
- Haryana Board 10th Class Result 2024 Check करने के लिए ऑफिसियल वेबसाइट- bseh.org.in पर जाएं.
- होम पेज पर ‘News‘ सेक्शन में ‘Secondary Result 2024‘ का ऑप्शन चुनें.
- अब Selection Exam Type में Regular या Private का चयन करें.
- उसके बाद Roll Number, Date of Birth और Captcha Code भरकर ‘Search Result‘ बटन को दबाएं.
- HBSE Class 10th Result 2024 Marksheet स्क्रीन पर ओपन हो जाएगी.
- मार्कशीट को डाउनलोड करने के लिए Print पर क्लिक करें.
Haryana Board 10th Class Result Kab Aayega? (HBSE 10th Result Date 2024)
Haryana 10th Board Result 2024 Date: हरियाणा 10वीं बोर्ड रिजल्ट का इंतजार ख़त्म हुआ. बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन हरियाणा (BSEH) द्वारा कक्षा 10वीं का रिजल्ट 12 मई को सुबह 11.30 बजे जारी कर दिया गया है.
Haryana Board 10th Class Passing Marks
हरियाणा बोर्ड कक्षा 10वीं की परीक्षा (HBSE Class 10th Exam) में उत्तीर्ण होने हेतु विद्यार्थी को प्रत्येक विषय में न्यूनतम 33 प्रतिशत अंक प्राप्त करने होंगे. 33 फीसदी से कम अंक प्राप्त करने पर विद्यार्थी अनुत्तीर्ण हो जाएगा. जो विद्यार्थी 1 या 2 विषय में अनुत्तीर्ण होते है, वे कम्पार्टमेंट एग्जाम देकर पास हो सकते है. जबकि 2 से अधिक विषय में 33 प्रतिशत से कम अंक प्राप्त करने पर विद्यार्थी कक्षा 10वीं में सम्पूर्ण अनुत्तीर्ण हो जाएगा. वहीं विद्यार्थी अपने रिजल्ट से असंतुष्ट होने की स्थिति में कॉपी री-चेकिंग के लिए आवेदन कर सकते है.
- Passing Marks : 33% For Theory As Well As Internal
Haryana Board 10th Result 2024 Important Dates
Important Dates | |
Exam Date | 27 February To 26 March 2024 |
Result Date | 12th May 2024. |
Haryana Board 10th Result 2024 Important Links
Important Links | |
Official Website | Click Here |
HBSE 10th Board Result 2024 | Click Here |
Haryana Open Board Result 10th Class 2024 | Click Here |
Telegram Channel | Join Now |
Questions About Haryana Board 10th Result 2024
Ans. HBSE 10th Result 2024 Is Yet To Be Released. Haryana Board Is Going To Release 10th Result On 12 May 2024.
Ans. You Can Check Your 10th Result On Website- bseh.org.in Using Your Roll Number.