free ration 2022: फ्री राशन कब तक मिलेगा | जानिए कौन कैसे ले सकता है मुफ्त राशन | देखें राज्यवार राशन शिकायत नंबर

Free Ration Scheme Extended: केंद्र की मोदी सरकार ने देश के गरीब, आर्थिक रूप से कमजोर और मध्यम वर्ग के लोगों के हित में फिर एक बड़ा फैसला लिया है. आपको बता दें कि माननीय पीएम नरेंद्र मोदी ने प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना की समय-सीमा 31 मार्च से बढाकर 30 सितंबर 2022 तक कर दी है. अब Free Ration Scheme 2022 के तहत देश के सभी राज्यों में राशनकार्ड धारकों को अगले 6 महीने यानी 30 सितंबर 2022 तक राशन में गेंहू/चावल जैसी खाद्यान सामग्री सामान्य कोटे के अतिरिक्त मुफ्त में मिलती रहेगी.

दरअसल केंद्र की मोदी सरकार ने वर्ष 2020 में कोरोना महामारी के दौरान देश के गरीब परिवारों को इस योजना के अंतर्गत फ्री राशन देने का फैसला किया था. शुरुआत में अप्रैल से जून 2020 की अवधि के लिए फ्री राशन स्कीम को लॉन्च किया गया था. लेकिन कोरोना महामारी के चलते फिर इसे 30 नवंबर तक बढ़ा दिया गया था. इसके बाद 31 मार्च 2022 तक मुफ्त राशन स्कीम को जारी रखने की घोषणा हुई थी. अब फिर मोदी सरकार ने देश में बढती महंगाई के मद्देनजर गरीब परिवारों के हित में फैसला लेते हुए इस योजना की अवधि को छह माह के लिए आगे बढ़ा दिया है और इसे 30 सितंबर 2022 तक जारी रखने का निर्णय किया है.  

फ्री राशन किसे मिलेगा-

केंद्र सरकार द्वारा शुरू की गई प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना का फायदा देश के 72.84 करोड़ राशनकार्ड धारक फायदा ले रहे हैं. केंद्र सरकार मुफ्त राशन उन परिवारों को वितरित कर रही है, जिनके राशन कार्ड बने हुए हैं. ऐसे परिवारों को केंद्र सरकार प्रति महीना, प्रति सदस्य को 5 किलो अनाज यानी गेहूं या चावल उनको  सामान्य कोटे से अतिरिक्त फ्री में दे रही है. यह मुफ्त अनाज राशन कार्डधारकों को राशन की दुकान पर ही मिलेगा. बता दें कि इस वर्ष 2022 में अप्रेल से सितंबर तक 80 करोड़ जनता को मुफ्त राशन देने में केंद्र सरकार के ऊपर 80 हजार करोड़ रुपए का अतिरिक्त बोझ आएगा. इससे पूर्व केंद्र सरकार प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत अप्रेल 2020 से लेकर मार्च 2022 तक 2.60 लाख करोड़ रुपए खर्च कर चुकी है.

पीएम मोदी ने फिर की फ्री में राशन देने की घोषणा-

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने ट्वीट कर कहा- ‘भारत का साम‌र्थ्य देश के एक-एक नागरिक की शक्ति में समाहित है. इस शक्ति को और मजबूती देने के लिए सरकार ने प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना को छह महीने और जारी रखने का निर्णय लिया है. देश के 80 करोड़ से अधिक लोग पहले की तरह इसका लाभ उठा सकेंगे.’

राशन शिकायत हेल्पलाइन नंबर (Ration Complaint Number)-

आप चाहे देश के किसी भी कोने में निवास कर हैं और आपके पास आपका राशन कार्ड होने बावजूद भी राशन सामग्री प्राप्त करने में दिक्कत आ रही हो या फिर राशन डीलर द्वारा राशन सामग्री देने में आनाकानी की जा रही हो तो राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम पोर्टल (National Food Security Portal) पर अपनी शिकायत दर्ज करवा सकते हैं. हमने आपकी सुविधार्थ नीचे राज्यवार सूची दी है. अगर आपको राशन लेने में किसी प्रकार की शिकायत हो तो आप जिस राज्य से हो उसके आगे संबंधित शिकायत नंबर या अधिकारिक वेबसाइट पर अपनी शिकायत दर्ज करवा सकते है. राशन शिकायत हेल्पलाइन नंबर- 1967 देश के सभी राज्यों के लिए मान्य है. इसके आलावा राज्यवार खाद्य विभाग शिकायत नंबर आप नीचे दी गई सारणी में देख सकते हैं-

राज्य हेल्पलाइन नंबर अधिकारिक वेबसाइट
केन्द्रीय मंत्रालय 1967 Click Here
अंडमान और निकोबार द्वीपसमूह 18003433197 Click Here
आंध्रप्रदेश 1967, 18004252977, 04023494822, 04023494808 Click Here
अरुणाचल प्रदेश 03602244290 Click Here
आसाम 18003453611 Click Here
बिहार 18003456194 Click Here
चंडीगढ़ 18001802068 Click Here
छत्तीसगढ़ 18002333663 Click Here
दादर और नगरहवेली 18002334004 Click Here
दमन और दिउ 02602230607 Click Here
दिल्ली 1800110841 Click Here
गोवा 18002330022 Click Here
गुजरात 18002335500 Click Here
हरयाणा 1800-180-2087 Click Here
हिमाचल प्रदेश 18001808026 Click Here
जम्मू कश्मीर 18001807106, 18001807011 Click Here
झारखण्ड 18002125512 Click Here
कर्नाटक 18004259339 Click Here
केरला 18004251550 Click Here
लद्दाख 1967 Click Here
लक्षद्वीप 18004253186 Click Here
मध्यप्रदेश 1967, 181 Click Here
महाराष्ट्र 1800224950 Click Here
मणिपुर 18003453821 Click Here
मेघालय 18003453644 Click Here
मिजोरम 18003453891 Click Here
नागालैंड 18003453704, 18003453705 Click Here
उड़ीसा 155335, 18003456724 Click Here
पुदुचेरी 18004251082, 18004251083, 18004251084, 18004251085 Click Here
पंजाब 180030061313, 1967, 14445 Click Here
राजस्थान 6127, 18001806127, 181 Click Here
सिक्किम 18003453236 Click Here
तमिलनाडू 18004255901 Click Here
तेलंगाना 180042500333 Click Here
त्रिपुरा 18003453665 Click Here
उत्तरप्रदेश 18001800150 Click Here
उत्तराखंड 18001802000, 18001804188 Click Here
पश्चिम बंगाल 18003455505 Click Here

👉🏽 राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम पोर्टल (National Food Security Portal) – https://nfsa.gov.in/

Share to Your Friends Also

Leave a Comment