DGHS Answer Key 2023 Released: यहां से डीजीएचएस परीक्षा की आंसर की देखें

DGHS Answer Key 2023 Link: स्वास्थ्य सेवा महानिदेशालय (Directorate General of Health Services- DGHS) द्वारा निकाली गई विभिन्न 487 पदों पर भर्ती परीक्षा की उत्तर कुंजी (DGHS Answer Key) का इंतजार कर रहें कैंडिडेट्स के लिए खुशखबरी है. डीजीएचएस द्वारा आज 20 दिसंबर 2023 को अलग-अलग 487 पदों की परीक्षा की उत्तर कुंजी (DGHS Answer Key) जारी कर दी गई है. इस परीक्षा की आंसर की (DGHS Exam Answer Key) ऑफिसियल वेबसाइट- hlldghs.cbtexam.in से डाउनलोड (DGHS Admit Card Download) कर सकते है. आंसर की डाउनलोड करने के लिए लॉग इन आईडी और पासवर्ड की जरूरत रहेगी. हमनें आपकी परेशानी को ध्यान में रखते हुए नीचे आंसर की डाउनलोड करने का डायरेक्ट लिंक (DGHS Answer Key 2023 Download Direct Link) दे दिया है.

DGHS Answer Key 2023 Direct Link

डीजीएचएस की सीबीटी मोड में परीक्षा में होगी. भर्ती बोर्ड परीक्षा का आयोजन 16, 17, 18 और 20 दिसंबर 2023 को आयोजित की जा रही है. इस परीक्षा में शामिल होने के लिए देश के अलग-अलग राज्यों से अभ्यर्थियों ने आवेदन फॉर्म भरा है. डीजीएचएस की परीक्षा में कुल 60 प्रश्न पूछे जाएंगे. प्रत्येक प्रश्न 4 अंक का होगा. एग्जाम पेपर को कैंडिडेट्स 1 घंटे की अवधि में हल करेंगे. इस पेपर में नेगेटिव मार्किंग 1 अंक की होगी.

  • Exam Mode: CBT (Online)
  • Exam Type: Objective (MCQs)
  • Total Questions: 60
  • Total Marks: 240
  • Time Duration: 1 Hour
  • Negative Marking: 1 Mark

DGHS Answer Key 2023 Kaise Dekhe (How To Check DGHS Answer Key 2023)

  1. DGHS Answer Key Check करनें के लिए सबसे पहले ऑफिसियल वेबसाइट- hlldghs.cbtexam.in पर जाएं.
  2. होम पेज पर Login To Objection Tracker पर क्लिक कर दें.
  3. अब लॉग इन आईडी और पासवर्ड डालकर Sign In करें.
  4. फिर Download Answer Key पर क्लिक करें.
  5. DGHS Answer Key 2023 स्क्रीन पर ओपन हो जाएगा.

DGHS Recruitment 2023 Details

डीजीएचएस की इस भर्ती (DGHS Recruitment 2023) के जरिए कुल 487 पदों को भरा जाएगा. इसमें रिसर्च असिस्टेंट के 4 पद, टेक्निशियन के 6 पद, लेबोरेटरी अटेंडेंट के 94 पद, लेबोरेटरी असिस्टेंट ग्रेड- II के 3 पद, इन्सेक्ट कलेक्टर का 1 पद, लेबोरेटरी टेक्निशियन के 5 पद, हेल्थ इंस्पेक्टर के 70 पद, फील्ड वर्कर के 140 पद, लाइब्रेरी एंड इनफार्मेशन असिस्टेंट का 1 पद, लाइब्रेरी क्लर्क के 6 पद, फिजियोथेरेपिस्ट के 4 पद, मेडिकल सोशल वेलफेयर ऑफिसर का 1 पद, एक्स-रे टेक्निशियन का 1 पद, मेडिकल लेबोरेटरी टेक्नोलॉजिस्ट के 2 पद, इंस्ट्रक्टर (वीटीवी) फिटर ट्रेड का 1 पद, जूनियर मेडिकल लेबोरेटरी टेक्नोलॉजिस्ट के 2 पद, प्रेसिंग मैन का 1 पद और टेक्निकल असिस्टेंट (सर्जिकल) का 1 पद शामिल है.

वहीं एनिमल अटेंडेंट के 4 पद, लाइब्रेरी अटेंडेंट का 1 पद, नर्सिंग ऑफिसर (स्टाफ नर्स) के 23 पद, कुक का 1 पद, असिस्टेंट फिजियोथेरेपिस्ट के 2 पद, पैरा मेडिकल वर्कर के 6 पद, किचन असिस्टेंट का 1 पद, मेडिकल लैब टेक्नोलॉजिस्ट (टेक्निकल असिस्टेंट) का 1 पद, फिटर इलेक्ट्रीशियन का 1 पद, कुक- कम किचन असिस्टेंट के 3 पद, टेलर के 2 पद, बॉयलर अटेंडेंट का 1 पद, वर्कशॉप अटेंडेंट के 4 पद, डेमोनस्टार्टर (बायो- केमिस्ट्री & न्यूट्रीशन) के 2 पद, सिस्टर ट्यूटर का 1 पद, म्यूजियम असिस्टेंट का 1 पद, जूनियर साइकियाट्रिक सोशल वेलफेयर ऑफिसर का 1 पद, केन वर्कर का 1 पद, रेडियोग्राफर का 1 पद, स्टाफ कार ड्राइवर (आर्डिनरी ग्रेड) के 2 पद, डायटीशियन का 1 पद, फार्मासिस्ट के 2 पद और लेबोरेटरी असिस्टेंट के 5 पद भर्ती में है. इसके अलावा एचएमटीएस वार्ड बॉय के 21 पद, एचएमटीएस किचन स्टाफ के 10 पद, एचएमटीएस सफाई कर्मचारी के 29 पद, फार्मासिस्ट कम क्लर्क के 3 पद, रेडियोथेरेपी टेक्नीशियन के 5 पद, सुपरवाइजर मेंटेनेंस के 3 पद, वार्ड मास्टर के 3 पद, अकाउंटेंट के 2 पद और असिस्टेंट अकाउन्ट्स ऑफिसर का 1 पद भी भर्ती में शामिल है.

DGHS Various Post Recruitment 2023
Post Name No. of Post
Research Assistant 4
Technician 6
Laboratory Attendant 94
Laboratory Assistant Grade II 3
Insect Collector 1
Laboratory Technician 5
Health Inspector 70
Field Worker 140
Library & Information Assistant 1
Library Clerk 6
Physiotherapist 4
Medical Social Welfare Officer 1
X -Ray Technician 1
Medical Laboratory Technologist 2
Instructor (VTW) Fitter Trade 1
Junior Medical Laboratory Technologist 2
Pressing Man 1
Technical Assistant (Surgical) 1
Animal Attendant 4
Library Attendant 1
Nursing Officer (Staff Nurse) 23
Cook 1
Assistant Physiotherapist 2
Para Medical Worker 6
Kitchen Assistant 1
Medical Lab Technologist (Technical Assistant) 1
Fitter Electrician 1
Cook- Cum Kitchen Assistant 3
Tailor 2
Boiler Attendant 1
Workshop Attendant 4
Demonstrator (Bio - Chemistry & Nutrition) 2
Sister Tutor 1
Museum Assistant 1
Junior Psychiatric Social Welfare Officer 1
Cane Worker 1
Radiographer 1
Staff Car Driver (Ordinary Grade) 2
Dietician 1
Pharmacist 2
Laboratory Assistant 5
HMTS General Others (Ward Boy) 21
HMTS Dietary (Kitchen Staff) 10
HMTS Sanitation (Safai Karmchari) 29
Pharmacist Cum Clerk 3
Radiotherapy Technician 5
Supervisor Maintenance 3
Ward Master 3
Accountant 2
Assistant Accounts Officer 1
Total 487

DGHS Answer Key 2023 Important Dates

Important Dates
Application Start Date 10-11-2023
Application Last Date 30-11-2023
Fee Payment Last Date 01-12-2023
Exam Date 16, 17, 18 & 20 December 2023
Exam City Release Date 11-12-2023
Admit Card Release Date 4 Days Before Exam
Answer Key Release Date 20-12-2023

DGHS Answer Key 2023 Important Links

Important Links
Official Website Click Here
Official Notification PDF Download
Exam City Click Here
Admit Card Click Here
Answer Key Click Here
Telegram Channel Join Now

Questions About DGHS Answer Key 2023

Q. DGHS Answer Key 2023 Kab Aayegi?

Ans. DGHS Answer Key आज 20 दिसंबर 2023 को जारी हो गई है.

Q. DGHS Answer Key 2023 Kaise Dekhe?

Ans. DGHS Answer Key ऑफिसियल वेबसाइट- hlldghs.cbtexam.in से देखें.

Share to Your Friends Also

Leave a Comment