CUET UG Exam City 2023: ऐसे चेक करें सीयूईटी यूजी की एग्जाम सिटी

CUET UG Admit Card 2023 Download: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) द्वारा कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट अंडर ग्रेजुएट (CUET UG) परीक्षा की सिटी जारी कर दी गई है. CUET Under Graduate Exam 2023 की एग्जाम सिटी CUET की Official Website- cuet.samarth.ac.in पर जारी की गई है. अभ्यर्थी अपने Application Number और Password की मदद से CUET UG Exam City चेक कर सकते हैं. अभ्यर्थियों की सुविधा के लिए CUET UG Exam City चेक करने का डायरेक्ट लिंक नीचे दे दिया गया है.

CUET UG Exam City 2023 Direct Link

एनटीए द्वारा फिलहाल 21, 22, 23, 24, 25, 26, 27 और 28 मई को जिनका एग्जाम है, उनकी एग्जाम सिटी जारी की गई. अगली डेट की एग्जाम सिटी जल्द ही जारी कर दी जाएगी. अभ्यर्थी अपना एडमिट एग्जाम डेट से तीन दिन पहले डाउनलोड कर सकेंगे.

सीयूईटी यूजी एग्जाम का आयोजन 21 मई से 31 मई 2023 तक ऑनलाइन कंप्यूटर माध्यम में किया जाएगा. परीक्षा प्रत्येक दिन 3 परियों में आयोजित की जाएगी. CUET UG Exam 2023 के लिए कुल 14 लाख 99 हजार 778 अभ्यर्थियों ने आवेदन कर रखा है. इस परीक्षा के जरिए अभ्यर्थियों को देश के कुल 44 केंद्रीय विश्वविद्यालयों और राज्य स्तर के विश्विद्यालयों में अंडर ग्रेजुएट प्रोग्राम के अंदर दाखिला दिया जाएगा.

राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी सीयूईटी यूजी की परीक्षा 13 भाषाओं में आयोजित करेगी. इनमे हिंदी, अंग्रेजी के अतिरिक्त असमिया, बंगाली, गुजराती, कन्नड़, मलयालम, मराठी, ओडिया, पंजाबी, तमिल, तेलुगु और उर्दू भाषा शामिल है.

CUET UG Exam City 2023 Kaise Check Kare (How To Check CUET UG Exam City 2023)

  1. CUET UG Exam City चेक करने के लिए- cuet.samarth.ac.in वेबसाइट पर जाएं.
  2. होम पेज पर Candidate Activity सेक्शन में Login पर क्लिक करें.
  3. उसके बाद Application Number, Date of Birth और Captcha Code भरकर Login करें.
  4. अगले पेज में Download/Print : Advance Information for Allotment of Exam Centre City के विकल्प का चयन करें.
  5. अब CUET UG Exam City डिटेल्स स्क्रीन पर ओपन हो जाएगी.

CUET UG Admit Card 2023 Kaise Download Kare (How To Download CUET UG Admit Card 2023)

  1. CUET UG Admit Card डाउनलोड करने के लिए- cuet.samarth.ac.in वेबसाइट पर विजिट करें.
  2. वेबसाइट के होम पेज पर Candidate Activity सेक्शन में Login ऑप्शन पर क्लिक करें.
  3. अब मांगी गई जानकारी जैसे Application Number, DOB और Security Pin (Captcha Code) डालकर Login के बटन पर क्लिक करें.
  4. Login करने के बाद Download/Print : Admit Card पर क्लिक करें.
  5. अब CUET UG Admit Card स्क्रीन पर ओपन हो जाएगा. जिसे Print पर क्लिक करके डाउनलोड कर लें.

CUET UG Exam Pattern 2023

सीयूईटी यूजी एग्जाम में सब्जेक्ट के अनुसार कुल 160 या 155 प्रश्न पूछे जाएंगे, जिसमें से सब्जेक्ट अनुसार 130 या 125 प्रश्न हल करने होंगे. सेक्शन 1 में 50 प्रश्न रहेंगे, इसमें से 40 प्रश्नों को हल करना अनिवार्य रहेगा. सेक्शन 2 में 45 या 50 प्रश्न कैंडिडेट के सब्जेक्ट अनुसार रहेंगे. इसमें से 35 या 40 प्रश्न हल करने होंगे. वहीं सेक्शन 3 में 60 क्वेश्चन होंगे, जिसमे से 50 प्रश्न के उत्तर अभ्यर्थी को देने होंगे.

Exam Pattern
Section No. of Questions No. of Attempt Questions
Section 1 50 40
Section 2 45/50 35/40
Section 3 60 50
Total 155/160 125/130

CUET UG Exam 2023 Important Dates

Important Dates
Online Application Start Date 9 February 2023
Online Application Last Date 30 March 2023
Online Application Form Re-Opening Date 9 to 11 April 2023
Exam Date 21 May to 23 June 2023
Exam City Release Date 14 May 2023
Admit Card Release Date 19 May 2023
Answer Key Release Date 29 June 2023
Answer Key Challenge Date 29 June to 01 July 2023
Revised Answer Key Release Date 3 July 2023
Final Answer Key Release Date 12 July 2023
Result Release Date 15 July 2023

CUET UG Exam 2023 Important Links

Important Links
Official Website Click Here
Official Notification PDF Download
Syllabus PDF Download
Exam City Release Date Notice PDF Download
Exam City Link 1
Link 2
Exam City Notice PDF Download
Admit Card Download Click Here
Answer Key Click Here
Response Sheet Click Here
Answer Key Notice PDF Download
Revised Answer Key PDF Download
Final Answer Key PDF Download
Result Notice PDF Download
Result Link-1
Link-2
Telegram Channel Join Now

Questions About CUET UG Exam 2023

Q. CUET UG Exam City Kab Aayegi?

Ans. CUET UG Exam City आज 14 मई को जारी कर दी गई है.

Q. CUET UG Exam City Kaise Check Kare?

Ans. CUET UG Exam City Check ऑफिसियल वेबसाइट- cuet.samarth.ac.in पर जाकर करें.

Q. CUET UG Admit Card Kab Aayega?

Ans. CUET UG Admit Card परीक्षा से 3 पहले रिलीज किया जाएगा.

Share to Your Friends Also

Leave a Comment