CTET Pre Admit Card 2024 Download For January Session: सीटेट का प्री एडमिट कार्ड यहां से डाउनलोड करें

CBSE CTET Pre Admit Card 2024: सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (CBSE) द्वारा सेंट्रल टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट (CTET 2024) की एग्जाम सिटी (CTET Exam City 2024) आज 12 जनवरी को रिलीज कर दी गई है. सीटेट की एग्जाम सिटी सूचना (CTET Pre Admit card 2024) सीबीएसई सीटेट की ऑफिसियल वेबसाइट- ctet.nic.in पर रिलीज हुई है. CTET Exam City Intimation Slip 2024 Download करने के लिए यहां डायरेक्ट लिंक दिया हुआ है. अभ्यर्थी अपनी एग्जाम सिटी एप्लीकेशन नंबर और डेट ऑफ बर्थ के जरिए चेक कर सकते है.

CTET Pre Admit Card 2024 Direct Link

सीबीएसई बोर्ड द्वारा सीटेट प्री एडमिट कार्ड यानी एग्जाम सिटी स्लिप पहले रिलीज किया गया है, जबकि एडमिट कार्ड एग्जाम डेट से दो दिन पूर्व रिलीज होगा. प्री एडमिट कार्ड में कैंडिडेट का नाम, डेट ऑफ बर्थ, एग्जाम सिटी, एग्जाम डेट, एप्लीकेशन नंबर, पेपर नेम, लैंग्वेज 1 & 2 नेम, सब्जेक्ट आदि की जानकारी अंकित की होती है. अभ्यर्थियों को एग्जाम सेंटर की जानकारी एडमिट कार्ड में दी जाएगी.

जनवरी सेशन की केन्द्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (CTET Exam 2024) का आयोजन 21 जनवरी को ऑफलाइन ओएमआर शीट आधारित डबल शिफ्ट होगा. फर्स्ट शिफ्ट में Paper-II सुबह 9.30 बजे से दोपहर 12.00 बजे तक लिया जाएगा. वहीं Paper-I की परीक्षा सेकंड शिफ्ट में दोपहर 2.00 बजे से 4.30 बजे तक आयोजित की जाएगी.

सीटेट परीक्षा के पेपर-1 और पेपर-2 में एक-एक मार्क्स के टोटल 150-150 क्वेश्चन ऑब्जेक्टिव टाइप के पूछे जाएंगे. पेपर-1 में चाइल्ड डेवलपमेंट & पेडागोजी, लैंग्वेज 1, लैंग्वेज 2, मैथमेटिक्स और पर्यावरण अध्ययन के 30-30 क्वेश्चन होंगे. वहीं पेपर 2 में चाइल्ड डेवलपमेंट & पेडागोजी, लैंग्वेज 1 और लैंग्वेज 2 के 30-30 सवाल पूछे जाएंगे. इसके अलावा मैथमेटिक्स & साइंस या सोशल स्टडीज/सोशल साइंस में से कोई एक विषय से जुड़े 60 प्रश्न पूछे जाएंगे.

सीटीईटी की यह परीक्षा देश भर में 135 शहरों में अलग-अलग केन्द्रों पर संपन्न होगी. परीक्षा अंग्रेजी, हिंदी, असमिया, बंगाली, गारो, गुजराती, कन्नडा, खासी, मलयालम, मणिपुरी, मराठी, मिजो, नेपाली, ओडिया, पंजाबी, संस्कृत, तमिल, तेलुगु, तिब्बतन और उर्दू मीडियम सहित कुल 20 भाषाओं में होगी.

सीबीएसई द्वारा सीटीईटी के दो अलग-अलग पेपर करवाए जाते हैं. सीटेट का पेपर-1 प्राइमरी लेवल का होगा. जो अभ्यर्थी CTET Paper 1 देने वाले हैं, वे कक्षा 1 से 5 तक के बच्चों को पढ़ाने के योग्य मानें जाएंगे. वहीं सीटेट का पेपर-2 अपर प्राइमरी लेवल का होगा. CTET Paper 2 देने वाले अभ्यर्थी कक्षा 6 से 8 तक के बच्चों को शिक्षित करने के लिए योग्य होंगे.

CTET Pre Admit Card Kaise Download Kare (How to Download CTET Pre Admit card 2024)

  • CTET Pre Admit Card Download करने के लिए ऑफिसियल वेबसाइट- ctet.nic.in पर जाना होगा.
  • होम पेज पर Candidate Activity सेक्शन के View Centre City for CTET Jan-2024 पर क्लिक करें.
  • उसके बाद अपना एप्लीकेशन नंबर, डेट ऑफ और सिक्यूरिटी पिन डालकर Submit कर दें.
  • CTET Exam City Intimation Slip 2024 स्क्रीन पर ओपन हो जाएगी.
  • Print पर क्लिक करके CTET Exam City Slip Download कर लें.

CTET Exam January 2024 Important Dates

Important Dates
Application Start Date 03 November 2023
Application Last Date 01 December 2023
Correction Date 04 to 08 December 2023
Exam Date 21 January 2024
Exam City Release Date 12 January 2024
Admit Card Release Date 02 Days Before Exam

CTET Exam January 2024 Important Links

Important Links
CBSE CTET Official Website Click Here
Official Notification PDF Download
Pre Admit Card Download Click Here
Telegram Channel Join Now

Questions About CTET January 2024 Pre Admit Card

Q. CTET Pre Admit Card 2024 Kab Aayega?

Ans. सीटीईटी प्री एडमिट कार्ड 12 जनवरी को रिलीज कर दिया गया है.

Q. CTET Pre Admit Card 2024 Kaise Nikale?

Ans. प्री एडमिट कार्ड CBSE CTET Official Website- ctet.nic.in से डाउनलोड कर सकते है.

Share to Your Friends Also

Leave a Comment