CTET Exam City 2023 Link: यहां से चेक करें सीटीईटी की एग्जाम सिटी

CTET Exam City 2023: सीबीएसई सीटेट एग्जाम सिटी 1 अगस्त 2023 को जारी कर दी गई हैं. जो अभ्यर्थी केन्द्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (CTET 2023) देने वाले हैं, वे अपनी एग्जाम सिटी (CBSE Admit Card 2023) चेक कर सकते है. एग्जाम सिटी स्लिप में एग्जाम डेट और एग्जाम सिटी की जानकारी अंकित की गई है. सीटीईटी की एग्जाम सिटी अधिकारिक वेबसाइट- ctet.nic.in पर रिलीज हुई है. कैंडिडेट्स अपनी एग्जाम सिटी एप्लीकेशन नंबर तथा डेट ऑफ बर्थ के जरिए चेक कर सकते है. एग्जाम सिटी चेक करने का डायरेक्ट लिंक हमने आपकी सुविधा के लिए नीचे दे दिया है.

CTET Exam City 2023 Direct Link

सीबीएसई सीटीईटी की परीक्षा 20 अगस्त 2023 को ऑफलाइन मोड में होगी. सीटीईटी की परीक्षा देश भर में 184 शहरों में अलग-अलग केन्द्रों पर संपन्न होगी. परीक्षा अंग्रेजी, हिंदी, असमिया, बंगाली, गारो, गुजराती, कन्नडा, खासी, मलयालम, मणिपुरी, मराठी, मिजो, नेपाली, ओडिया, पंजाबी, संस्कृत, तमिल, तेलुगु, तिब्बतन और उर्दू मीडियम सहित कुल 20 भाषाओँ में होगी.

एग्जाम 2 शिफ्ट में होगा. फर्स्ट शिफ्ट का समय सुबह 9.30 बजे से 12.00 बजे तक रहेगा, जिसके लिए रिपोर्टिंग टाइम 7.30 बजे से 9.30 बजे तक रहेगा. वहीं सेकंड शिफ्ट का समय दोपहर 2.30 बजे से 5.00 बजे तक रहेगा, जिसके लिए रिपोर्टिंग टाइम 12.30 बजे से 2.30 बजे तक रहेगा.

सीटेट का पेपर-1 प्राइमरी लेवल का होगा. जो अभ्यर्थी CTET Paper 1 देने वाले हैं, वे कक्षा 1 से 5 तक के बच्चों को पढ़ाने के योग्य मानें जाएंगे. वहीं सीटेट का पेपर-2 अपर प्राइमरी लेवल का होगा. CTET Paper 2 देने वाले अभ्यर्थी कक्षा 6 से 8 तक के बच्चों को शिक्षित करने के लिए योग्य होंगे.

एग्जाम पेपर में कुल 150 प्रश्न रहेंगे. प्रत्येक प्रश्न 1 अंक का निर्धारित है. पेपर 1 में चाइल्ड डेवलपमेंट & पेडागोजी, लैंग्वेज 1, लैंग्वेज 2, मैथमेटिक्स और पर्यावरण अध्ययन के 30-30 प्रश्न पूछे जाएंगे. वहीं पेपर 2 में चाइल्ड डेवलपमेंट & पेडागोजी, लैंग्वेज 1 और लैंग्वेज 2 के 30-30 सवाल पूछे जाएंगे. इसके अलावा मैथमेटिक्स & साइंस या सोशल स्टडीज/सोशल साइंस में से कोई एक विषय से जुड़े 60 प्रश्न पूछे जाएंगे.

CTET Exam City 2023 Kaise Check Kare (How To Check CTET Exam City 2023)

  1. CTET Exam City 2023 Check करने हेतु सर्वप्रथम- ctet.nic.in पर विजिट करें.
  2. होम पेज पर Candidate Activity सेक्शन के View Date & City for CTET Aug 2023 पर क्लिक करें.
  3. फिर आवेदन संख्या, डेट ऑफ बर्थ और सिक्यूरिटी पिन भरकर Submit कर दें.
  4. स्क्रीन पर CTET Exam City ओपन हो जाएगी.
  5. Print पर क्लिक करके CTET Exam City Slip Download कर लें.

CTET Exam City 2023 Important Dates

Important Dates
Application Start Date 27-04-2023
Application Last Date 26-05-2023
Correction Date 29 May to 02 June 2023
Exam Date 20-08-2023
Exam City Release Date 01-08-2023
Admit Card Release Date 18-08-2023

CTET Exam City 2023 Important Links

Important Links
Official Website Click Here
Official Notification PDF Download
Exam Date Notice PDF Download
Exam City Notice PDF Download
Exam City Click Here
Telegram Channel Join Now
Share to Your Friends Also

Leave a Comment