CTET 2022: CTET Online Form Kaise Bhare | How To Fill CTET Form

CTET Form Fill Up 2022: सीबीएसई की तरफ से केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (CTET) दिसंबर 2022 के लिए आवेदन फॉर्म भरने की प्रक्रिया आज 31 अक्टूबर से प्रारंभ कर दी गई है. अभ्यर्थी सीटीइटी के लिए 31 अक्टूबर से अधिकारिक वेबसाइट- ctet.nic.in पर जाकर ऑनलाइन माध्यम से आवेदन कर सकते है. फॉर्म भरने की अंतिम तिथि (CTET Form Last Date) 24 नवंबर निर्धारित की गई है. फीस (CTET Application Form Fees) का भुगतान 25 नवंबर तक अभ्यर्थी कर पाएंगे.

सामान्य और ओबीसी कैंडिडेट्स को पेपर 1 या 2 के लिए फीस के रूप में एक हजार रुपए या दोनों पेपर के लिए 1200 रुपए देने होंगे. एससी, एसटी व विकलांग वर्ग के स्टूडेंट्स को एक पेपर के लिए एप्लीकेशन शुल्क 500 रुपए और दोनों पेपर के लिए 600 रुपए देने होंगे. सीटीइटी (CTET Exam 2022) का आयोजन दिसंबर 2022 से जनवरी 2023 तक कंप्यूटर बेस्ड मोड में होगा. परीक्षा तिथि व केंद्र की जानकारी स्टूडेंट्स के एडमिट कार्ड (CTET Admit Card 2022) में अंकित की जाएगी.

CTET 2022 Application Form Fees
Category Fee Amount (Single Paper) Fee Amount (Both Paper)
General 1000/- 1200/-
OBC 1000/- 1200/-
SC 500/- 600/-
ST 500/- 600/-
PH 500/- 600/-

सीबीएसई ने परीक्षा शहर (CTET 2022 Center) आवंटन को लेकर कहा है कि ‘परीक्षा शहर का विकल्प केवल ऑनलाइन आवेदन करते समय पहले आओ पहले पाओ के आधार पर उपलब्ध होगा’. बोर्ड ने बताया है कि जो उम्मीदवार अपना आवेदन पत्र पूर्ण करके परीक्षा शुल्क का भुगतान (CTET Fees Submit) कर देंगे, उनको पहले आओ पहले पाओ आधार पर उस विशेष शहर में सेंटर आवंटित कर दिया जाएगा. परीक्षा शुल्क भुगतान (CTET Fees Payment) करते समय या परीक्षा शुल्क पोर्टल पर अपडेट होने के दौरान यदि किसी विशेष शहर की कुल आवंटन क्षमता पूर्ण हो जाती है, तो उम्मीदवार को या तो किसी अन्य शहर को सेलेक्ट करने या भुगतान रद्द करने का विकल्प दिया जाएगा.

CTET Validity In Hindi: सीटीइटी की वैद्यता (CTET Validity) अब सात साल की बजाय आजीवन कर दी गई है. सीटीइटी 2022 के पेपर 1 में भाग लेने के बाद क्वालीफाई करने वाले अभ्यर्थी कक्षा 1 से लेकर 5 तक के लिए होने वाली शिक्षक भर्ती के लिए पात्र माने जाएंगे. जबकि पेपर 2 में हिस्सा लेने वाले स्टूडेंट्स क्वालीफाईंग मार्क्स हासिल करने के बाद कक्षा छठी से लेकर आठवीं तक के लिए होने वाली टीचर भर्ती के लिए योग्य माने जाएंगे. इस बार सीटीइटी एग्जाम (CTET 2022 Exam) 20 भाषाओं में होगा. परीक्षा को पास करने वाले परीक्षार्थी देशभर के केंद्रीय विद्यालय (KVS), नवोदय विद्यालय (NVS) और आर्मी विद्यालयों में शिक्षको के पद पर नियुक्त होने हेतु आवेदन कर पाएंगे.

CTET Qualifying Marks 2022: सीटीइटी परीक्षा (CTET Exam) को पास करने के लिए किसी भी स्टूडेंट को न्यूनतम योग्यता अंक (Minimum Passing Marks) हासिल करने अनिवार्य है. सामान्य वर्ग के उम्मीदवार के लिए परीक्षा में कम से कम 60 प्रतिशत लाना आवश्यक हैं. वहीं अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC), अनुसचित जाति (SC) और अनुसचित जनजाति (ST) के अभ्यर्थियों को न्यूनतम 55 प्रतिशत अंक लाना जरूरी है.

CTET 2022 Eligibility Criteria In Hindi

पेपर 1 की परीक्षा से अभ्यर्थी प्राइमरी लेवल यानि पहली से पांचवी तक के शिक्षकों की भर्ती के लिए अप्लाई कर सकेंगे. पेपर 2 के जरिए परीक्षार्थी जूनियर लेवल यानि छठी से आठवीं तक के शिक्षको की भर्ती हेतु अप्लाई कर पाएंगे.

CTET Eligibility For Paper 1

  • न्यूनतम 50 प्रतिशत मार्क्स के साथ 12वीं पास और 2 वर्षीय डिप्लोमा (Pre DElEd) पास अभ्यर्थी. OR
  • न्यूनतम 50 प्रतिशत अंक के साथ 12वीं पास और 4 वर्षीय B.El.Ed पास अभ्यर्थी. OR
  • न्यूनतम 50 प्रतिशत मार्क्स के साथ स्नातक पास और प्रथम वर्ष बीएड परीक्षा उत्तीर्ण अभ्यर्थी. OR
  • स्नातक और 2 वर्षीय D.El.Ed पास अभ्यर्थी.

CTET Eligibility For Paper 2

  • स्नातक और 2 वर्षीय डिप्लोमा (D.El.Ed) पास अभ्यर्थी. OR
  • 50 प्रतिशत मार्क्स के साथ स्नातक उत्तीर्ण और प्रथम वर्ष B.Ed पास अभ्यर्थी. OR
  • न्यूनतम 50 प्रतिशत अंक के साथ 12वीं पास और 4 वर्षीय B.El.Ed पास अभ्यर्थी. OR
  • न्यूनतम 50 प्रतिशत अंक के साथ 12वीं पास और 4 वर्षीय B.A/B.Sc. BEd पास अभ्यर्थी.

CTET Online Form Fill Up 2022

  1. CTET Online Form भरने के लिए CTET Official Website- ctet.nic.in पर विजिट करें.
  2. होम पेज पर Candidate Activity सेक्शन के CTET December 2022 Application Form पर क्लिक करें.
  3. अगले पेज में New Registration पर प्रेस कर Registration करें.
  4. अब CTET Application Form ओपन हो जाएगा.
  5. Application Form को सावधानी पूर्वक भरकर Submit पर प्रेस करें.
  6. फिर Document Upload कर सबमिट कर दें.
  7. अभी Pay Examination Fee पर क्लिक कर CTET Form Fees 2022 भर दें.
  8. CTET Form Fill होने के बाद Form का प्रिंट निकाल लें.

CTET 2022 Important Dates

CTET Important Dates
Application Form Start Date 31-10-2022
Application Form Last Date 24-11-2022
Fees Payment Last Date 25-11-2022
Exam Date December 2022 To January 2023

CTET 2022 Important Links

CTET Important Links
Official Website Click Here
Official Notification Click Here
Apply Online Click Here
Telegram Channel Join Now
Watch Video Available Soon

Questions About CTET 2022

Q. सीटीइटी 2022 का फॉर्म कब से भरा जाएगा?

Ans. सीटीईटी का फॉर्म 31 अक्टूबर से भरा जाएगा.

Q. सीटीइटी 2022 फॉर्म भरने की लास्ट डेट क्या है?

Ans. सीटीईटी फॉर्म भरने की अंतिम तिथि 24 नवंबर है.

Q. सीटीइटी 2022 का फॉर्म कहाँ से भरें?

Ans. सीटीईटी का फॉर्म ऑफिसियल वेबसाइट- ctet.nic.in से भरें.

ctet official website 2022 | ctet 2022 exam date | ctet 2022 form date | ctet 2022 form date in hindi | ctet application form december 2022 | ctet application form 2022 last date | ctet exam form 2022 in hindi | ctet qualification marks | ctet ka form kaise bhare | ctet form ki last date kya hai | ctet apply online 2022 | ctet exam form fees | सीटीईटी ऑनलाइन फॉर्म 2022 |

Share to Your Friends Also

Leave a Comment