CRPF Tradesman Result 2023 Check: सीआरपीएफ ट्रेड्समैन का रिजल्ट यहां से चेक करें

CPPF Tradesman Result 2023 PDF: केन्द्रीय रिजर्व पुलिस फाॅर्स (CRPF) के कांस्टेबल ट्रेड्समैन भर्ती परीक्षा 2023 के परिणाम (CRPF Constable Tradesman Result 2023) का इंतजार कर रहें अभ्यर्थियों के लिए अच्छी खबर है. सीआरपीएफ ट्रेड्समैन का परीक्षा परिणाम (CRPF Tradesman Exam Result) इसी सप्ताह जारी किए जाने की उम्मीद है. कांस्टेबल ट्रेड्समैन रिटन एग्जाम रिजल्ट (CRPF Tradesman Result) अधिकारिक वेबसाइट (CRPF Official Website)- rect.crpf.gov.in पर अपलोड होगा. सीआरपीएफ कांस्टेबल ट्रेड्समैन परीक्षा परिणाम पीडीएफ (CRPF Tradesman Result PDF) में जारी किया जाएगा. परीक्षार्थी अपना रिजल्ट पीडीएफ डाउनलोड (CRPF Tradesman Result PDF Download 2023) कर देख सकते है. पीडीएफ (CRPF Constable Tradesman Result PDF) में फिजिकल टेस्ट (CRPF Tradesman Physical Test) के लिए चयनित होने वाले कैंडिडेट्स के रोल नंबर अंकित होंगे. आपकी सुविधा के लिए हम नीचे सीआरपीएफ ट्रेड्समैन रिजल्ट (CRPF Tradesman 2023 Result) रिलीज होने के बाद डायरेक्ट लिंक (CRPF Tradesman Result 2023 Link) दे देंगे.

CRPF Tradesman Result 2023 Direct Link Available Soon

CRPF Tradesman Result 2023 Direct Link
Post Name Result Link
Driver Available Soon
Motor Mechanic Vehicle Available Soon
Cobbler Available Soon
Carpenter Available Soon
Tailor Available Soon
Brass Band Available Soon
Pipe Band Available Soon
Buglar Available Soon
Gardner Available Soon
Painter Available Soon
Cook Available Soon
Water Carrier Available Soon
Washerman Available Soon
Barber Available Soon
Hair Dresser Available Soon
Safai Karmachari Available Soon
Daftry Available Soon
Peon Available Soon
Farash Available Soon
Safai Karmachari/ Ministerial Available Soon
Mason Available Soon
Plumber Available Soon
Electrician Available Soon

सीआरपीएफ कांस्टेबल ट्रेड्समैन एग्जाम 2023 (CRPF Tradesman Exam 2023) ऑनलाइन सीबीटी मोड में संपन्न हुआ था. परीक्षा के लिए तिथि (CRPF Tradesman Exam Date 2023) 1 से 12 जुलाई 2023 निर्धारित की गई थी. एग्जाम में शामिल होने के लिए लाखों कैंडिडेट्स ने आवेदन फॉर्म भरा था. सीआरपीएफ ट्रेड्समैन एग्जाम 2023 में कुल 100 सवाल पूछे गए थे. हर सही सवाल का 1 अंक उम्मीदवार को दिया गया है.

प्रश्न-पत्र (CRPF Tradesman Paper) में जनरल इंटेलिजेंस एंड रीजनिंग, जनरल नॉलेज एंड जनरल अवेयरनेस, एलीमेंट्री मैथमेटिक्स और अंग्रेजी/हिंदी के 25-25 प्रश्न थे. एग्जाम पेपर को 2 घंटे की निर्धारित अवधि में हल किया गया था. एग्जाम पेपर बहुविक्लीय प्रकार का रहा था. पेपर में नेगेटिव मार्किंग 0.25 मार्क्स की थी.

  • Exam Mode: Online (CBT)
  • Exam Type: Objective (MCQs)
  • Total Questions: 100
  • Total Marks: 100
  • Time Duration: 02 Hours
  • Negative Marking: 0.25 Marks
CRPF Tradesman Exam Pattern 2023
Subject No. of Questions No. of Marks
General Intelligence and Reasoning 25 25
General Knowledge and General Awareness 25 25
Elementary Mathematics 25 25
English/ Hindi 25 25
Total 100 100

CRPF Tradesman Result 2023 Kaise Check Kare (How To Check CRPF Tradesman Result 2023)

  1. CRPF Tradesman Result 2023 PDF Download करने के लिए सर्वप्रथम CRPF Tradesman Result 2023 Official Website- rect.crpf.gov.in पर विजिट करें.
  2. होम पेज पर ‘CRPF Constable Tradesman Result 2023’ सेक्शन के ‘CRPF Tradesman Result 2023 PDF’ पर क्लिक करें.
  3. स्क्रीन पर CRPF Tradesman Result PDF ओपन हो जाएगी.
  4. CRPF Constable Tradesman Result PDF में रोल नंबर सर्च करके अपना रिजल्ट चेक कर लें.

CRPF Tradesman Result 2023 Date And Time

सीआरपीएफ कांस्टेबल ट्रेड्समैन भर्ती परीक्षा 2023 के परिणाम का इंतजार कर रहे मेल और फीमेल कैंडिडेट्स के मन में सिर्फ एक ही प्रश्न है कि उनका CRPF Tradesman Result 2023 Kab Aayega Date क्या है. मिडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सीआरपीएफ ट्रेड्समैन परीक्षा परिणाम (CRPF Tradesman Result) कभी भी घोषित किया जा सकता है. हालांकि अभी तक CRPF Tradesman Result 2023 Date की घोषणा नहीं की गई है. CRPF Tradesman Result Date इसी सप्ताह की बताई जा रही है.

CRPF Tradesman Score Card 2023 Release Date

सेंट्रल रिजर्व पुलिस फाॅर्स, कांस्टेबल ट्रेड्समैन भर्ती 2023 का स्कोर कार्ड रिजल्ट (CRPF Tradesman 2023 Result) जारी होने के कुछ दिन बाद जारी किया जाएगा. सीआरपीएफ ट्रेड्समैन स्कोर कार्ड जारी होने की तिथि (CRPF Tradesman Score Card Date) फिलहाल घोषित नहीं की गई है. सीआरपीएफ ट्रेड्समैन स्कोर कार्ड रिलीज होने के बाद कैंडिडेट्स अपने CRPF Tradesman Marks Check यूजर आईडी और पासवर्ड के जरिए कर पाएंगे.

CRPF Tradesman Score Card 2023 Kaise Check Kare (How To Check CRPF Tradesman Score Card 2023)

  1. CRPF Tradesman Score Check करने के लिए सबसे पहले अधिकारिक वेबसाइट- rect.crpf.gov.in पर जाएं.
  2. Home Page पर CRPF Constable Tradesman Score Card पर क्लिक करें.
  3. अब यूजर आईडी और पासवर्ड डालकर Login करें.
  4. फिर Score Card सेक्शन पर क्लिक कर Here पर प्रेस कर दें.
  5. स्क्रीन पर CRPF Tradesman 2023 Score Card ओपन हो जाएगा.
  6. Print पर क्लिक करके CRPF Tradesman Score Card 2023 Download कर लें.

CRPF Tradesman Vacancy 2023 Details

सीआरपीएफ कांस्टेबल ट्रेड्समैन भर्ती 2023 के जरिए कुल 8,477 पदों को भरा जाएगा. इसमें मेल के लिए 8,386 पद और फीमेल के लिए 91 पद है. कांस्टेबल ट्रेड्समैन भर्ती 2023 के अंतर्गत ड्राइवर के 2372 पद, मोटर मैकेनिक व्हीकल के 544 पद, कॉबलर के 59 पद, कारपेंटर के 139 पद, टेलर के 242 पद, ब्रास बैंड के 196 पद, पाइप बैंड के 51 पद, बिगुलर के 1360 पद, गार्डनर के 92 पद, पेंटर के 56 पद, कुक & वॉटर कैरियर के 2475 पद, वॉशरमैन के 214, बार्बर के 100 पद, हेयर ड्रेसर का 1 पद, सफाई कर्मचारी के 417 पद, दफ्ट्री के 80 पद, पीओन के 52 पद, फराश के 07 पद, सफाई कर्मचारी मिनिस्टीरियल के 09 पद, मेसन के 06 पद, प्लम्बर का 1 पद और इलेक्ट्रीशियन के 4 पद है.

CRPF Tradesman Result 2023 Direct Link
Post Name Male Female No. of Post
Driver 2372 -- 2372
Motor Mechanic Vehicle 544 -- 544
Cobbler 59 -- 59
Carpenter 139 -- 139
Tailor 242 -- 242
Brass Band 172 24 196
Pipe Band 51 -- 51
Buglar 1340 20 1360
Gardner 92 -- 92
Painter 56 -- 56
Cook 2429 46 2475
Water Carrier
Washerman 214 -- 214
Barber 100 -- 100
Hair Dresser -- 01 01
Safai Karmachari 417 -- 417
Daftry 80 -- 80
Peon 52 -- 52
Farash 07 -- 07
Safai Karmachari/ Ministerial 09 -- 09
Mason 06 -- 06
Plumber 01 -- 01
Electrician 04 -- 04
Total 8386 91 8,477

CRPF Tradesman Recruitment 2023 Salary

सीआरपीएफ कांस्टेबल ट्रेड्समैन के पद पर चयनित होने वाले उम्मीदवार को वेतन (CRPF Tradesman Salary) लेवल 3 के तहत 21,700 से 69,100 रुपए प्रति माह मिलेगा. उम्मीदवारों को वेतन (CRPF Constable Tradesman Salary) के अलावा पेंशन व भत्ते की सुविधा भी दी जाएगी.

CRPF Tradesman Recruitment 2023 Physical Test

फिजिकल टेस्ट में हाइट, सीने और वजन का नाप-तोल होगा तथा दौड़ का आयोजन किया जाएगा. जनरल, ओबीसी, ईडब्ल्यूएस और एससी वर्ग के पुरुष कैंडिडेट्स की हाइट (CRPF Tradesman Height Male) 170 सेमी और फीमेल कैंडिडेट्स की हाइट 157 सेमी न्यूनतम होनी चाहिए. एसटी वर्ग के मेल उम्मीदवारों की हाइट 162.5 सेमी और फीमेल उम्मीदवारों की हाइट 150 सेमी होनी चाहिए. नॉर्थ ईस्टर्न राज्यों के जनरल, ईडब्ल्यूएस, ओबीसी और एसटी मेल कैंडिडेट्स की हाइट 162.5 सेंटीमीटर और फीमेल कैंडिडेट्स की हाइट 152.5 सेंटीमीटर कम से कम होनी चाहिए. वहीं नॉर्थ ईस्टर्न राज्यों के एसटी कैंडिडेट्स की हाइट कम से कम पुरुषो में 157 सेमी और महिलाओं में 147.5 सेमी निर्धारित है.

CRPF Tradesman Height 2023
Category Gender Height
All Category Candidates Male 170 cm
Female 157 cm
ST Candidates Male 162.5 cm
Female 150 cm
North Eastern States Candidates Male 162.5 cm
Female 152.5 cm
ST Candidates of North Eastern States Male 157 cm
Female 147.5 cm
Garhwalis, Kumaonis, Dogras, Marathas Candidates Male 165 cm
Female 155 cm
Assam, Himachal Pradesh, Jammu & Kashmir and Ladakh Candidates Male 165 cm
Female 155 cm

सीआरपीएफ कांस्टेबल ट्रेड्समैन में सीना केवल पुरुष कैंडिडेट्स का नापा जाएगा. जनरल, ईडब्ल्यूएस, ओबीसी और एससी वर्गों के मेल कैंडिडेट्स का सीना 80 सेमी, एसटी कैंडिडेट्स का सीना 76 सेमी और नॉर्थ ईस्टर्न कैंडिडेट्स का सीना 77 सेमी न्यूनतम होना चाहिए. उम्मीदवार को 5 सेमी सीना फुलाना भी होगा.

CRPF Tradesman Chest 2023 (Only for Male)
Category Un- Expanded Minimum Expansion
All Category Candidates 80 Cms 5 Cms
ST Candidates 76 Cms 5 Cms
North Eastern States Candidates 77 Cms 5 Cms
Garhwalis, Kumaonis, Dogras, Marathas Candidates 78 Cms 5 Cms
Assam, Himachal Pradesh, Jammu & Kashmir and Ladakh Candidates 78 Cms 5 Cms

सीआरपीएफ कांस्टेबल ट्रेड्समैन भर्ती में दौड़ ड्राइवर, मोटर मैकेनिक व्हीकल, गार्डनर, पेंटर, कारपेंटर, ब्रास बैंड, पाइप बैंड, कॉबलर, टेलर और बिगुलर के मेल कैंडिडेट्स को 5 किमी 24 मिनट में और फीमेल कैंडिडेट्स को 1.6 किमी 8 मिनट 30 सेकंड में करनी होगी. कुक, वॉटर केरियर, बार्बर, हेयर ड्रेसर, वॉशर मैन, सफाई कर्मचारी, दफ्ट्री, पीओन, फराश और सफाई कर्मचारी मिनिस्टीरियल के पुरुष उम्मीदवारों को 1.6 किलोमीटर 10 मिनट में और फीमेल कैंडिडेट्स को 1.6 किलोमीटर 12 मिनट में रेस दौड़नी पड़ेगी. मेसन, प्लम्बर और इलेक्ट्रीशियन के मेल कैंडिडेट्स को 1.6 किमी की रेस 9 मिनट में संपन्न करनी होगी. वहीं लद्दाख रीजन के मेसन, प्लम्बर और इलेक्ट्रीशियन उम्मीदवारों को 800 मीटर 5 मिनट में दौड़नी होगी. सभी मेल और फीमेल कैंडिडेट्स का वजन हाइट के अनुसार होना चाहिए.

CRPF Tradesman Running 2023
Post Name Male Female
Driver, Motor Mechanic Vehicle, Gardner, Painter, Carpenter, Brass Band, Pipe Band, Cobbler, Tailor & Bugler 05 Kms in 24 minutes 1.6 Kms in 8.30 minutes
Cook/Water Carrier, Barber & Hair Dresser, Washer man, Safai Karmchari, Daftry, Peon, Farash & Safai Karmchari Ministerial 1.6 Kms in 10 minutes 1.6 Kms in 12 minutes
Mason, Plumber & Electrician 1.6 Kms in 09 minutes --
Ladakh Region Mason, Plumber & Electrician 800 metres in 5 minutes --

CRPF Tradesman Recruitment 2023 Selection Process

सीआरपीएफ कांस्टेबल ट्रेड्समैन भर्ती 2023 की चयन प्रक्रिया (CRPF Tradesman Selection Process) कुल 4 चरणों में संपन्न होगी. प्रथम चरण में सीबीटी एग्जाम संपन्न हो चुका है. सीबीटी एग्जाम में सफल कैंडिडेट्स फिजिकल टेस्ट में हिस्सा लेंगे. फिजिकल टेस्ट के पश्चात ट्रेड् टेस्ट आयोजित किया जाएगा. अंत में मेडिकल एग्जाम और दस्तावेज सत्यापन आयोजित होगा.

  • Phase 1: CBT Exam
  • Phase 2: Physical Test (PET/PST)
  • Phase 3: Trade Test
  • Phase 4: DME/ RME/ Document Verification

CRPF Tradesman Result 2023 Important Dates

Important Dates
Application Start Date 27-03-2023
Application Last Date 25-04-2023
Exam Date 01 to 12 July 2023
Admit Card Release Date 24-06-2023
Answer Key Release Date 18-07-2023
Result Release Date Available Soon

CRPF Tradesman Result 2023 Important Links

Important Links
Official Website Click Here
Official Notification PDF Download
Result Available Soon
Telegram Channel Join Now

Questions About CRPF Tradesman Result 2023

Q. CRPF Tradesman Result 2023 Kab Aayega?

Ans. CRPF Constable Tradesman Result Date फिलहाल निर्धारित नहीं है.

Q. CRPF Tradesman Result Kaise Dekhe?

Ans. CRPF Tradesman Result Check अधिकारिक वेबसाइट- rect.crpf.gov.in से करें.

Q. CRPF Tradesman Score Card 2023 Kab Aayega?

Ans. CRPF Tradesman Score Card Date 2023 फिलहाल तय नहीं की गई है.

Q. CRPF Tradesman Physical Date 2023 Kya Hai?

Ans. CRPF Tradesman Physical Date फिलहाल घोषित नहीं हुई है.

Share to Your Friends Also

Leave a Comment