CISF Tradesman Admit Card 2023 Download: यहां से डाउनलोड करें सीआईएसएफ ट्रेड्समैन का एडमिट कार्ड

CISF Tradesman Admit Card 2023 Link: केन्द्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF) द्वारा ट्रेड्समैन भर्ती की फिजिकल परीक्षा का आज 22 मार्च 2023 को प्रवेश पत्र जारी कर दिया गया है. CISF Tradesman Admit Card अधिकारिक वेबसाइट- cisfrectt.in पर अपलोड किया हुआ है. सीआईएसएफ ट्रेड्समैन का फॉर्म भरने वाले उम्मीदवार अपना एडमिट कार्ड रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड की मदद से डाउनलोड कर पाएंगे. उम्मीदवारों की सुविधा हेतु हमनें नीचे CISF Tradesman Admit Card Download करने का डायरेक्ट लिंक दे दिया है.

CISF Tradesman Admit Card 2023 Direct Link

सीआईएसएफ द्वारा ट्रेड्समैन भर्ती की फिजिकल परीक्षा का आयोजन 5 अप्रैल से 29 अप्रैल 2023 तक किया जाएगा. इस फिजिकल परीक्षा में देशभर के 3 लाख 98 हजार 355 कैंडिडेट हिस्सा लेंगे. फिजिकल परीक्षा के लिए देशभर में 57 सेंटर का गठन किया गया हैं. फिजिकल टेस्ट में दौड़ का आयोजन होगा. वहीं हाइट, सीने और वजन का माप तोल किया जाएगा.

Event Male Female
Running 1.6 Km in 6 Minute 30 Second 800 Mtrs In 4 Minute
Height 170 cm 157 cm
Chest 80-85 cm No
Weight उम्र हाइट के अनुसार उम्र हाइट के अनुसार

CISF Tradesman Physical Test 2023 Guideline

  • अपने प्रवेश पत्र में दिए गए स्थान पर नवीनतम पासपोर्ट साइज का फोटो चिपकाकर ही सेंटर पर जाएं.
  • भर्ती के दिन फिजिकल सेंटर पर रिपोर्टिंग का समय सुबह 06:30 बजे है. वहीं फिजिकल सुबह 07:00 बजे शुरू होगा.
  • परीक्षार्थी केंद्र पर 4 पासपोर्ट साइज के फोटो, सभी ओरिजिनल डिग्री, आय में छूट का प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र, मूल निवास प्रमाण पत्र और अन्य छूट संबंधित मूल दस्तावेज अपने साथ लेकर जाएं. ओरिजिनल दस्तावेज के अलावा हर दस्तावेज की एक फोटोकॉपी भी लेकर जाएं.
  • अभ्यर्थी एक फोटोयुक्त पहचान पत्र जैसे आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, वोटर कार्ड, पेन कार्ड में से एक लेकर केंद्र पर उपस्थित होवें.
  • केन्द्र पर मोबाइल फोन या अन्य कोई इलेक्ट्रॉनिक वस्तु नही ले जाने की सलाह भर्ती बोर्ड ने दी है. इसके अतिरिक्त आभूषण भी किसी प्रकार के अभ्यर्थी नही पहने होने चाहिए.

CISF Tradesman 2022-23 Total Vacancies

CISF Tradesman Recruitment 2022-23 Post Details
Cook 304
Cobbler 06
Tailor 27
Barber 102
Washer-man 118
Sweeper 199
Painter 01
Mason 12
Plumber 04
Mali 03
Welder 03
Cobbler (Backlog) 01
Barber (Backlog) 07
Total 787

CISF Tradesman 2023 Total Form Fill Up

सीआईएसएफ ट्रेड्समैन भर्ती के फिजिकल टेस्ट में कुल 3,98,355 अभ्यर्थी हिस्सा लेंगे. इसमें साउथ ईस्टर्न सेक्टर से 33 हजार 996, नॉर्थ ईस्टर्न सेक्टर से 11 हजार 24, सेन्ट्रल सेक्टर से 39 हजार 266, साउथर्न सेक्टर से 49 हजार 672, नार्थरन सेक्टर से 87 हजार 57, एनसीआर सेक्टर से 83 हजार 117, वेस्टर्न सेक्टर से 40 हजार 607 और ईस्टर्न सेक्टर से 53 हजार 616 अभ्यर्थियों को एडमिट कार्ड जारी करके फिजिकल में शामिल होने की अनुमति बोर्ड ने दी हैं.

CISF Tradesman Total Form Fill Up 2023 Sector Wise
Sector Name No. of Form
South Eastern Sector 33,996
North Eastern Sector 11,024
Central Sector 39,266
Southern Sector 49,672
Northern Sector 87,057
NCR Sector 83,117
Western Sector 40,607
Eastern Sector 53,616
Total 3,98,355
  • South Eastern Sector State Name: West Bengal, Odisha, Sikkim & Andaman Nicobar Island.
  • North Eastern Sector State Name: Assam, Arunachal Pradesh, Mizoram, Manipur, Meghalaya, Nagaland & Tripura.
  • Central Sector State Name: Madhya Pradesh & Chhattisgarh.
  • Southern Sector State Name: Karnataka, Tamil Nadu, Kerala, Andhra Pradesh, Telangana, Pudducherry & Lakshadweep.
  • Northern Sector State Name: Rajasthan, Haryana, Punjab, Himachal Pradesh, Chandigarh, Jammu Kashmir & Ladakh.
  • NCR Sector State Name: Uttar Pradesh, Delhi & Uttarakhand.
  • Western Sector State Name: Maharashtra, Gujarat, Goa, Dadra Nagar Haveli & Daman Diu.
  • Eastern Sector Name: Bihar & Jharkhand.

CISF Tradesman Admit Card 2023 Kaise Download Kare (How To Download CISF Tradesman Admit Card 2023)

  1. CISF Tradesman Admit Card Download करने के लिए सबसे पहले cisfrectt.in पर विजिट करें.
  2. होम पेज पर Login पर प्रेस करें.
  3. फिर CISF Tradesman 2022 पर क्लिक कर दें.
  4. अब Registration Number, Password और Captcha Code डालकर Submit करें.
  5. अगले पेज में Admit Card Download पर क्लिक करें.
  6. CISF Tradesman Admit Card स्क्रीन पर ओपन हो जाएगा.

CISF Tradesman 2023 Important Dates

Important Dates
Application Start Date 21-11-2022
Application Last Date 20-12-2022
Physical Date 05 April to 29 April 2023
Physical Admit Card Release Date 22-03-2023

CISF Tradesman 2023 Important Links

Important Links
Official Website Click Here
Official Notification English
Hindi
Form Accepted List South Eastern Sector
North Eastern Sector
Central Sector
Southern Sector
Northern Sector
NCR Sector
Western Sector
Eastern Sector
Admit Card Download Click Here
Telegram Channel Join Now
Share to Your Friends Also

Leave a Comment