CISF Driver Answer Key 2023: सीआईएसएफ ड्राईवर की आंसर की कैसे डाउनलोड करें

CISF Driver Written Exam Answer Key 2023: केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (Central Industrial Security Force) द्वारा ड्राईवर पद के लिए भर्ती परीक्षा की उत्तर कुंजी 3 नवंबर को जारी कर दी गई है. CISF द्वारा ट्रेड्समेन लिखित परीक्षा की आंसर की अधिकारिक वेबसाइट (CISF Official Website)- cisfrectt.in पर अपलोड की गई है. अभ्यर्थी रोल नंबर और जन्म तिथि की मदद से आंसर की चेक कर सकते हैं. हालांकि आंसर की चेक करने का डायरेक्ट लिंक नीचे दे दिया गया है.

CISF Driver Answer Key 2023 Direct Link

सेंट्रल इंडस्ट्रियल सिक्यूरिटी फाॅर्स (CISF) द्वारा ड्राईवर भर्ती की लिखित परीक्षा (Driver Recruitment 2023 Written Exam) का आयोजन 31 अक्टूबर को एक ही शिफ्ट में शाम 4 बजकर 30 मिनट से 6 बजकर 30 मिनट तक ऑनलाइन कंप्यूटर के माध्यम (Computer Based Test) से किया गया था. परीक्षा समाप्त होने के बाद अब 3 नवंबर को आंसर की भी जारी कर दी गई है. सीआईएसएफ द्वारा आंसर की जारी करने के बाद आपत्तियां मांगी गई है. उम्मीदवार 3 से 6 नवंबर 2023 तक आपत्तियां दर्ज करा सकते है. वहीं आपतियों का निस्तारण कर फाइनल आंसर की रिलीज की जाएगी एवं फाइनल आंसर की के आधार पर ही रिजल्ट भी जारी कर दिया जाएगा.

सीआईएसएफ कांस्टेबल ड्राइवर भर्ती 2023 के जरिए कुल 451 रिक्तियों को भरा जाएगा. इसमें कांस्टेबल ड्राइवर के 183 पद और कांस्टेबल ड्राइवर कम पंप ऑपरेटर के 268 पद है. कांस्टेबल ड्राइवर में जनरल के लिए 76 पद, ईडब्ल्यूएस के लिए 18 पद, ओबीसी के लिए 49 पद, एससी के लिए 27 पद और एसटी के लिए 13 पद है. कांस्टेबल ड्राइवर कम पंप ऑपरेटर में जनरल हेतु 111 पद, ईडब्ल्यूएस हेतु 26 पद, ओबीसी हेतु 72 पद, एससी हेतु 40 और एसटी हेतु 19 पद निर्धारित है.

CISF Driver Vacancy 2023 Details
Category Constable Driver Constable Driver -Cum -Pump -Operator
UR 76 111
EWS 18 26
OBC 49 72
SC 27 40
ST 13 19
Total 183 268
Grand Total 451 Posts

CISF Driver Answer Key 2023 Kaise Check Kare (How To Check CISF Driver Answer Key 2023)

  1. CISF Driver Answer Key Check करने के लिए सबसे पहले ऑफिसियल वेबसाइट- cisfrectt.cisf.gov.in पर जाएं.
  2. होम पेज पर Login पर क्लिक करें.
  3. अब CT-Driver/DCPO-2022 पर क्लिक करें.
  4. यहां रोल नंबर, डेट ऑफ बर्थ और कैप्चा कोड भरकर Login करें.
  5. फिर Candidate Response पर क्लिक करके Here का बटन दबाएं.
  6. स्क्रीन पर CISF Driver Exam Answer Key ओपन हो जाएगी.
  7. Print पर क्लिक करके CISF Driver Answer Key PDF Download कर लें.

CISF Driver Answer Key 2023 Important Dates

Important Dates
Application Start Date 23-01-2023
Application Last Date 22-02-2023
CBT Exam Date 31-10-2023
Admit Card Release Date 17-10-2023
Answer Key Release Date 03-11-2023

CISF Driver Answer Key 2023 Important Links

Important Links
Official Website Click Here
Official Notification PDF Download
Exam Date Notice PDF Download
Answer Key Click Here
Telegram Channel Join Now

Questions About CISF Driver Answer Key 2023

Q. CISF Driver Answer Key 2023 Kab Aayegi?

Ans. CISF Driver Answer Key आज 3 नवंबर 2023 को जारी हो गई है.

Q. CISF Driver Answer Key Kaise Check Kare?

Ans. CISF Driver Answer Key Download ऑफिसियल वेबसाइट- cisfrectt.cisf.gov.in से करें.

Share to Your Friends Also

Leave a Comment