CISF Constable Tradesman Recruitment 2022: CISF Tradesman Apply Online

CISF Tradesman New Vacancy 2022: केन्द्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल यानि सीआईएसएफ ने कांस्टेबल ट्रेड्समैन (Constable Tradesman) के पदों पर नई भर्ती करवाने हेतु नोटिफिकेशन (CISF Tradesman Recruitment 2022 Notification) जारी कर दिया है. महिला व पुरुष दोनों अभ्यर्थियों के लिए निकाली गई भर्ती में सीआईएसएफ कांस्टेबल ट्रेड्समैन (CISF Constable Tradesman) के कुल 787 पद है. 10वीं पास 18 से 23 साल के उम्मीदवार इस भर्ती (CISF Constable Tradesman Vacancy) के लिए अप्लाई कर पाएंगे. इच्छुक व योग्य उम्मीदवार 21 नवंबर से ऑफिसियल वेबसाइट- cisfrectt.in पर जाकर आवेदन फॉर्म भर सकते है. उम्मीदवारों को 20 दिसंबर 2022 तक आवेदन फॉर्म भरने का मौका मिलेगा.

सीआईएसएफ कांस्टेबल ट्रेड्समैन वैकेंसी में चयनित अभ्यर्थियों को लेवल 3 के तहत 21,700-69,100/- रुपए प्रति माह वेतन मिलेगा. सीआईएसएफ द्वारा कांस्टेबल ट्रेड्समैन भर्ती में सबसे पहले शारीरिक मानक परीक्षण (PST) और शारीरिक दक्षता परीक्षण (PET) यानि फिजिकल टेस्ट का आयोजन किया जाएगा. इसके बाद दस्तावेज सत्यापन, ट्रेड टेस्ट, लिखित परीक्षा और अंत में मेडिकल टेस्ट होगा.

सीआईएसएफ कांस्टेबल ट्रेड्समैन वैकेंसी में पुरुष अभ्यर्थियों के लिए 641 पद, महिला अभ्यर्थियों के लिए 69 पद और भूतपूर्व सैनिकों के लिए 77 पद आरक्षित हैं. भर्ती की विस्तारपूर्वक जानकारी नीचे दी जा रही है.

CISF Constable Tradesman Vacancy Detail
Post/Trade Name Male Female Ex-Serviceman
Cons. Cook 247 27 30
Cons. Cobbler 4 1 1
Cons. Tailor 22 2 3
Cons. Barber 83 9 10
Cons. Washer-man 95 11 12
Cons. Sweeper 161 18 20
Cons. Painter 1 0 0
Cons. Mason 10 1 1
Cons. Plumber 4 0 0
Cons. Mali 3 0 0
Cons. Welder 3 0 0
Cons. Cobbler (Backlog) 1 0 0
Cons. Barber (Backlog) 7 0 0
Total 641 69 77
787 Post

CISF Constable Tradesman Application 2022 Important Dates

सीआईएसएफ कांस्टेबल ट्रेड्समैन की आवेदन प्रक्रिया 21 नवंबर से 20 दिसंबर 2022 तक चलेगी. अभ्यर्थी ऑफलाइन चालान 22 नवंबर तक भर पाएंगे.

CISF Constable Tradesman Application Dates
Application Start Date 21-11-2022
Application Last Date 20-12-2022
Fee Payment Last Date 20-12-2022
Offline Challan Last Date 22-12-2022

CISF Constable Tradesman 2022 Application Fee

सामान्य और अन्य पिछड़ा वर्ग के अभ्यर्थियों को फॉर्म फीस के रूप में 100/- रुपए का भुगतान करना होगा. अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, भूतपूर्व सैनिकों और महिला अभ्यर्थियों को मुफ्त में फॉर्म भरने का मौका मिलेगा.

CISF Constable Tradesman Form Fees
Category Fee Amount
General 100/-
OBC 100/-
SC No Fee
ST No Fee
Ex-Serviceman No Fee
Female No Fee

CISF Constable Tradesman 2022 Age Limit

सीआईएसएफ कांस्टेबल ट्रेड्समैन का फॉर्म भरने वाले अभ्यर्थी की आयु 18 से 23 साल के बीच होनी चाहिए. उम्मीदवार का जन्म 02/08/1999 से पहले और 01/08/2004 के बाद नही हुआ होना चाहिए यानि अभ्यर्थी का जन्म 2 अगस्त 1999 से 1 अगस्त 2004 के बीच हुआ होना चाहिए. जनरल कैटेगरी के अलावा अन्य वर्ग को ऊपरी आयु सीमा में निम्नानुसार छूट दी जाएगी.

CISF Constable Tradesman Age Relaxation
Category Relaxation Upper Age
General No 23 Years
OBC 3 Years 26 Years
SC 5 Years 28 Years
ST 5 Years 28 Years
Ex-Serviceman As Per Rule As Per Rule

CISF Constable Tradesman 2022 Eligibility

10वीं पास देश के उम्मीदवार इस भर्ती में फॉर्म भरने के पात्र है. भारतीय सेना यानि थलसेना, नौसेना और वायुसेना के सेवानिवृत्त 10वीं पास सैनिक इस भर्ती के लिए पात्र है. वहीं किसी सरकारी नौकरी को सेवानिवृति से पहले छोड़ने वाले अभ्यर्थी इस वैकेंसी के लिए अपात्र है.

CISF Constable Tradesman 2022 Selection Process

सीआईएसएफ कांस्टेबल ट्रेड्समैन की चयन प्रक्रिया 5 चरणों में संपन्न होगी, जो निम्नानुसार है.

  • Phase 1 PST/PET: फॉर्म भरने वाले अभ्यर्थियों का सबसे पहले फिजिकल टेस्ट होगा, जिसमें हाइट व सीने का माप-तोल और दौड़ होगी.
  • Phase 2 Documentation: फिजिकल में उत्तीर्ण अभ्यर्थी दस्तावेज सत्यापन के लिए उपस्थित होंगे. 10वीं मार्कशीट, जन्म प्रमाण पत्र, मूल निवास प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र आदि दस्तावेज का सत्यापन होगा.
  • Phase 3 Trade Test: अभ्यर्थी का दस्तावेज सत्यापन होने के बाद ट्रेड टेस्ट लिया जाएगा. ट्रेड टेस्ट में अभ्यर्थी को संबंधित पद से जुड़ा काम करना होगा, जैसे टेलर का फॉर्म भरने वालो को कपड़े काटने और सिलाई करने का कार्य करना होगा.
  • Phase 4 Written Exam: ऑनलाइन यानि सीबीटी मोड में ऑब्जेक्टिव टाइप 100 प्रश्न का पेपर होगा. इसमें ट्रेड टेस्ट देने वाले अभ्यर्थी बैठेंगे.
  • Phase 5 Medical Test: अभ्यर्थी का वजन मापा जाएगा. अभ्यर्थी की आँखों का परिक्षण होगा. उम्मीदवार के भेंगापन, झुकी हुई नस, घुटने पास-पास और समतल पांव आदि की भी जांच होगी.

CISF Constable Tradesman 2022 Physical Test

सीआईएसएफ कांस्टेबल ट्रेड्समैन के फिजिकल टेस्ट में कद और सीने का माप तोल होगा, इसके अतिरिक्त रनिंग आयोजित होगी. जनरल, ओबीसी, एससी और भूतपूर्व सैनिकों में पुरुष अभ्यर्थियों के लिए न्यूनतम हाइट 165 सेंटीमीटर और न्यूनतम बिना फुलाए सीने की चौड़ाई 78 सेंटीमीटर व फुलाए हुए सीने की चौड़ाई 83 सेंटीमीटर होनी चाहिए. इसी प्रकार इन कैटेगरी की महिला उम्मीदवारों की न्यूनतम हाइट 155 सेंटीमीटर होनी चाहिए. महिला अभ्यर्थियों के सीने का माप-तोल नहीं होगा. एसटी वर्ग के पुरूष अभ्यर्थियों की न्यूनतम हाइट 162.5 सेंटीमीटर व सीने की न्यूनतम चौड़ाई बिना फुलाए 71 सेंटीमीटर और फुलाए हुए 81 सेंटीमीटर होनी चाहिए. एसटी वर्ग की महिला अभ्यर्थियों की न्यूनतम हाइट की सीमा 150 सेंटीमीटर निर्धारित की गई है. एसटी महिला अभ्यर्थियों का भी सीने का माप नहीं लिया जाएगा.

दौड़ पुरुष अभ्यर्थियों के लिए 1600 मीटर यानि 1.6 किलोमीटर की आयोजित की जाएगी, इसे उम्मीदवारों को 6 मिनट 30 सेकंड में पूरा करना होगा. महिला अभ्यर्थियों के लिए 800 मीटर की रनिंग होगी, जिसे 4 मिनट में पूरा करना होगा.

CISF Constable Tradesman Physical Test
Height Male 165 cm
Female 155 cm
ST Male 162.5 cm
ST Female 150 cm
Chest Male 78-83 cm
Female No
ST Male 76-81 cm
ST Female No
Running Male 1600 Meters In 6.30 Mintues
Female 800 Meters In 4.00 Minutes

CISF Constable Tradesman 2022 Trade Test

ट्रेड टेस्ट में उम्मीदवार का पद से संबंधित काम का एग्जाम होगा. जिसमें अभ्यर्थी को कुछ बनाने के लिए कहा जाएगा. किस पद के उम्मीदवार को क्या काम करना होगा, इसकी जानकारी निम्नलिखित है.

CISF Constable Tradesman Trade Test
Post Work/Trade
Cook (रसोइया) Cooking of Chapati & Rice
Cooking of vegetable/Dal/Samber/Idli etc.
Cooking of Meat/Fish/Egg/Kheer
COBBLER (मोची) Polishing of shoes
Handling of tools
Cutting of leather repair & stitching of Shoes
TAILOR (दर्जी) Taking measurement of personnel
Cutting of cloths
Stitching of Uniforms
BARBER (नाई) Handling of tools
Hair Cutting
Shaving
WASHER MAN (धोबी) Washing of clothes
Ironing of Khaki Cotton Uniform
Ironing of woollen, Terry cotton Uniforms
SWEEPER (सफाईकर्मी) Sweeping
Cleaning of toilets
Cleaning of Bathrooms etc
PAINTER (चित्रकार) Knowledge of colours, paints and shades
Painting of sign-boards
Painting/drawing
MASON (कारीगर) Preparation of ‘Mashala’
Mason/Construction work
Plastering work
Laying down floor tiles & plastering floor
PLUMBER (पलंबर) To lay pipe line
Repair of water pipe line
Fitting of Taps, Geyser, Flush & Wash Basin
MALI (माली) Plantations and making grafts
Maintenance of plants
Knowledge of seeds and their sowing season, Fertilizers in
Knowledge of indigenous manures
WELDER (वेल्डर) Knowledge of welding tools
ARC Welding – Practical
Gas Welding – Practical

CISF Constable Tradesman 2022 Exam Pattern & Syllabus

ट्रेड्समैन पेपर में ऑब्जेक्टिव टाइप 100 प्रश्न 100 मार्क्स के पूछे जाएंगे. अभ्यर्थी को 2 घंटे पेपर हल करने के लिए मिलेंगे. पेपर में जनरल अवेयरनेस, गणित, एनालिटिकल एप्टीट्युड आदि सब्जेक्ट के प्रश्न होंगे. पेपर हिंदी और अंग्रेजी दोनों भाषा में सेट किया जाएगा. जनरल, ईडब्लूएस और भूतपूर्व सैनिकों के लिए मेडिकल परीक्षा में जाने हेतु न्यूनतम क्वालिफाइंग मार्क्स 35 प्रतिशत है जबकि ओबीसी, एससी और एसटी उम्मीदवारों के लिए न्यूनतम क्वालिफाइंग मार्क्स 33 प्रतिशत हैं.

CISF Constable Tradesman 2022: How To Apply

  1. सीआईएसएफ कांस्टेबल ट्रेड्समैन का आवेदन फॉर्म भरने के लिए सबसे पहले- cisfrectt.in पर जाएं.
  2. होम पेज पर ‘Login’ ऑप्शन पर क्लिक करें.
  3. अगले पेज में ‘Constable Tradesman 2022’ पर प्रेस करें.
  4. यहां रजिस्ट्रेशन नंबर, पासवर्ड और कैप्चा कोड डालकर सबमिट करें.
  5. स्क्रीन पर फॉर्म ओपन हो जाएगा.
  6. फॉर्म में पूछी गई संपूर्ण जानकारी भरकर सबमिट कर दें.
  7. अब फॉर्म फीस का भुगतान कर एप्लीकेशन फॉर्म का प्रिंट निकाल लें.
CISF Constable Tradesman 2022 Important Links
Official Website Click Here
Official Notification Click Here
Apply Online Click Here
Telegram Channel Join Now

Questions About CISF Constable Tradesman 2022

Q. सीआईएसएफ कांस्टेबल ट्रेड्समैन वैकेंसी में वेतन कितना मिलेगा?

Ans. सीआईएसएफ कांस्टेबल ट्रेड्समैन को वेतन 21,700/- से 69,100/- रुपए मिलेगा.

Q. सीआईएसएफ कांस्टेबल ट्रेड्समैन की ऑफिसियल वेबसाइट क्या है?

Ans. ऑफिसियल वेबसाइट सीआईएसएफ कांस्टेबल ट्रेड्समैन की cisfrectt.in है.

Q. सीआईएसएफ कांस्टेबल ट्रेड्समैन वैकेंसी में रनिंग कितनी होगी?

Ans. सीआईएसएफ कांस्टेबल ट्रेड्समैन में पुरुष अभ्यर्थियों के लिए 6 मिनट 30 सेकंड में 1600 मीटर दौड़ और महिला अभ्यर्थियों के लिए 4 मिनट में 800 मीटर दौड़ होगी.

Share to Your Friends Also

Leave a Comment