CISCE SEMESTER 2 RESULT : ICSE & ISC Result Kaise Dekhe | How To Check ICSE & ISC Result

CISCE Result 2022 : CISCE (काउंसिल फॉर द इंडियन सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन) बोर्ड के एग्जाम इस साल दो भागो में क्रमशः सेमेस्टर 1 & 2 में हुए है. CISCE ने ICSE (10वीं) और ISC (12वीं) सेमेस्टर 1 एग्जाम नवंबर और दिसंबर माह में लिए थे, जबकि CISCE सेमेस्टर 2 के ICSE एग्जाम 25 अप्रैल से 23 मई तथा ISC एग्जाम 25 अप्रैल से 6 जून के बीच आयोजित हुए थे.

आईसीएसई रिजल्ट तो 17 जुलाई की शाम 5.00 बजे जारी हो गया, लेकिन अब विद्यार्थी बेसब्री से ISC रिजल्ट का इंतजार कर रहे है. विद्यार्थियों के मन में एक ही सवाल आ रहा है कि उनका ISC का रिजल्ट कब आएगा? मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो ISC का रिजल्ट जुलाई के आखिरी सप्ताह में जारी होने की प्रबल संभावना है.

How To Check ICSE Semester 2 Result 2022 (ICSE Result Kaise Check Kare)

  1. सबसे पहले cisce.org वेबसाइट पर जाएं.
  2. अब स्क्रीन पर दिख रहे SEM-2 Results के ऑप्शन पर क्लिक करें.
  3. कोर्स के विकल्प में ICSE का चयन करें.
  4. अब UID, Index Number या Roll Number और Captcha Code दर्ज करें.
  5. संपूर्ण जानकरी भरने के बाद Show Result पर क्लिक करें.
  6. स्क्रीन पर रिजल्ट ओपन हो जाएगा.
  7. रिजल्ट डाउनलोड करने के लिए Print Result के विकल्प पर क्लिक करें.

How To Check ISC Semester 2 Result 2022 (ISC Result Kaise Check Kare)

  1. ISC Semester 2 Result 2022 देखने के लिए cisce.org वेबसाइट पर विजिट करें.
  2. स्क्रीन के लेफ्ट में दिख रहे SEM-2 Results के लिंक पर क्लिक करें.
  3. कोर्स के ऑप्शन में ISC सिलेक्ट करें.
  4. UID, Index Number और Captcha डालकर Show Result के बटन पर क्लिक करें.
  5. स्क्रीन पर मार्कशीट ओपन हो जाएगी.
  6. भविष्य के लिए प्रिंट रिजल्ट पर क्लिक करके मार्कशीट को डाउनलोड कर ले.

How To Check ICSE and ISC Result By SMS

ICSE का रिजल्ट SMS के जरिए चेक करने के लिए 09248082833 पर ICSE (Space) Unique ID लिख कर मैसेज करें.

ISC का रिजल्ट SMS द्वारा देखने के लिए, ISC (Space) 7 Digits Unique ID टाइप करके 09248082833 नंबर पर भेजे

For Latest Update Join Our Telegram Group – Click Here

Share to Your Friends Also

Leave a Comment