CG Police Constable Bharti 2023 Notification, Apply Online: 5वीं, 8वीं, 10वीं और 12वीं पास अभ्यर्थियों के लिए निकलीं 5967 पदों पर कांस्टेबल भर्ती

CG Police Constable Notification 2023 PDF: छत्तीसगढ़ पुलिस विभाग द्वारा कांस्टेबल के पदों पर भर्ती (CG Police Constable Bharti) का विज्ञापन (CG Police Constable Notification) जारी कर दिया गया है. CG Police Constable Notification 2023 कुल 5967 आरक्षक के पदों की भर्ती (CG Police Recruitment 2023) हेतु रिलीज हुआ है. पुलिस डिपार्टमेंट में नौकरी का सपना देख रहे उम्मीदवारों के लिए यह शानदार अवसर है, जिसमें आप कांस्टेबल बन सकते है. छत्तीसगढ़ पुलिस कांस्टेबल भर्ती के लिए आवेदन शुरू होने की तिथि 1 जनवरी 2024 है. आवेदन भरने की अंतिम तिथि 15 फरवरी 2024 तय है. CG Police Constable Bharti 2023 को लेकर इच्छुक कैंडिडेट्स अपना आवेदन फॉर्म ऑफिसियल वेबसाइट- cgppolice.gov.in से भर सकते है.

छत्तीसगढ़ पुलिस कांस्टेबल भर्ती 2023 का एप्लीकेशन फॉर्म पांचवी, आठवीं, दसवीं और बारहवीं पास उम्मीदवार भर सकते है. उम्मीदवार की आयु फॉर्म भरने के लिए 18 से 28 वर्ष के बीच होनी चाहिए. सीजी पुलिस कांस्टेबल भर्ती की चयन प्रक्रिया 2 चरणों में संपन्न होगी. प्रथम चरण में फिजिकल टेस्ट और दस्तावेज सत्यापन होगा. वहीं द्वितीय चरण में लिखित परीक्षा आयोजित की जाएगी. कांस्टेबल ड्राइवर के लिए ड्राइविंग टेस्ट और कांस्टेबल ट्रेड्समैन के लिए ट्रेड टेस्ट अतिरिक्त तृतीय चरण में संपन्न होगा. पुलिस कांस्टेबल के पद पर नियुक्त होने वाले कैंडिडेट्स को वेतन (CG Police Constable Salary) प्रति माह लेवल 4 के तहत मिलेगा. प्रारंभिक वेतन (CG Police Salary) 19,500 रुपए है.

CG Police Constable Bharti 2023 Overview- संपूर्ण विवरण

Recruitment Organization Chhattisgarh Police Department
Advt No. Police Constable Bharti 2023/04-10-2023
Recruitment Name CG Police Constable Recruitment 2023
Post Name Constable
No. of Post 5967
Salary Pay Matric Level -4 Rs. 19,500/- to 62,000/-
Last Date to Apply 15 February 2024
Apply Mode Online
Job Location Chhattisgarh
Official Website cgpolice.gov.in
Telegram Channel Join Now

CG Police Constable Bharti 2023 Details- भर्ती पदों की जानकारी

छत्तीसगढ़ पुलिस कांस्टेबल भर्ती के जरिए कुल 5967 पदों को भरा जाएगा. इसमें आरक्षक जीडी के 5597 पद, आरक्षक ड्राइवर के 248 पद और आरक्षक ट्रेड्समैन के 122 पद है. कांस्टेबल जीडी में जनरल हेतु 2157 पद, ओबीसी हेतु 721 पद, एससी हेतु 526 पद और एसटी 2193 पद कैटेगरी वाइज निर्धारित है. कांस्टेबल ड्राइवर में जनरल के लिए 85 पद, ओबीसी के लिए 33 पद, एससी के लिए 28 पद और एसटी के लिए 102 पद तय किए गए है. इसके अलावा कांस्टेबल ट्रेड्समैन के पदों में जनरल उम्मीदवारों के लिए 49 पद, ओबीसी कैंडिडेट्स के लिए 11 पद, एससी अभ्यर्थियों के लिए 08 और एसटी मेल और फीमेल कैंडिडेट्स के लिए 54 पद है.

CG Police Constable Recruitment 2023 Category Wise
Categoy Constable (GD) Constable (Driver) Constable (Tradesman) Total
UR 2157 85 49 2291
OBC 721 33 11 765
SC 526 28 08 562
ST 2193 102 54 2295
Grand Total 5597 248 122 5967

CG Police Constable Bharti 2023 Important Dates- महत्वपूर्ण तिथियां

छत्तीसगढ़ पुलिस कांस्टेबल भर्ती 2023 के लिए आवेदन करने की प्रारम्भ तिथि (CG Police Constable Form Start Date) 1 जनवरी 2024 है. पुलिस कांस्टेबल के फॉर्म भरने की अंतिम तिथि (CG Police Constable Online Apply Last Date) 15 फरवरी 2024 है. पुलिस कांस्टेबल भर्ती के फिजिकल की तिथि (CG Police Physical Date) और परीक्षा की तिथि (CG Police Constable Exam Date) फिलहाल घोषित नहीं है.

  • Application Start Date: 01-01-2024
  • Application Last Date: 15-02-2024
  • Fee Payment Last Date: 15-02-2024

CG Police Constable Bharti 2023 Application Fee- आवेदन शुल्क

सीजी पुलिस कांस्टेबल वैकेंसी 2023 का फॉर्म भरने के लिए जनरल और ओबीसी वर्ग के कैंडिडेट्स को 200 रुपए का भुगतान करना होगा. वहीं एससी और एसटी कैटेगरी के मेल और फीमेल उम्मीदवारों को 125 रुपए आवेदन फीस भरनी होगी. आवेदन फीस का भुगतान ऑनलाइन क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड और नेट बैंकिंग के जरिए कर सकते है.

  • General: Rs. 200/-
  • OBC: Rs. 200/-
  • SC: Rs. 125/-
  • ST: Rs. 125/-

CG Police Constable Bharti 2023 Age Limit- उम्र सीमा

छत्तीसगढ़ पुलिस कांस्टेबल भर्ती में आवेदन करने के लिए अभ्यर्थी की उम्र 18 से 28 वर्ष के मध्य होनी चाहिए. उम्र सीमा (CG Police Constable Age Limit) में जनरल के अलावा सभी वर्गों को छूट प्रदान की जाएगी. ओबीसी, एससी और एसटी कैंडिडेट्स को अधिकतम उम्र में 5 वर्ष की छूट मिलेंगी. वहीं राज्य के सभी वर्गों की महिला उम्मीदवारों को अधिकतम आयु में 10 वर्ष की छूट प्रदान की जाएगी. उम्र की गणना 1 जनवरी 2023 से होगी. यदि कैंडिडेट 1 जनवरी 2023 से पहले निर्धारित अधिकतम उम्र से बड़ा या न्यूनतम उम्र से कम वर्ष का होता है, तो वह फॉर्म भरने के लिए अयोग्य रहेगा.

  • Age Limit: 18-28 Years
  • Age Count Date: 01-01-2023
CG Police Constable Age Limit 2023
Category Age Limit Age Relaxation
General 18-28 Years --
OBC 18-33 Years 05 Years
SC 18-33 Years 05 Years
ST 18-33 Years 05 Years
All Category Female (CG State) 18-38 Years 10 Years

CG Police Constable Bharti 2023 Eligibility- योग्यता

छत्तीसगढ़ पुलिस कांस्टेबल भर्ती के लिए आवेदन देश के सभी राज्यों के पुरुष और महिला उम्मीदवार कर सकते है. उम्मीदवार न्यूनतम 5वीं, 8वी, 10वीं या 12वीं पास छत्तीसगढ़ या मध्य प्रदेश स्थित स्कूल से होना चाहिए. पुलिस कांस्टेबल भर्ती में नक्सल प्रभावित क्षेत्रों के मेल और फीमेल कैंडिडेट पांचवी पास होने पर भी आवेदन कर सकते है. इसके अलावा एसटी के सभी कैंडिडेट्स न्यूनतम 8वीं पास होने पर आवेदन कर सकते है. वहीं अन्य सभी वर्गों के उम्मीदवार दसवीं या बारहवीं उत्तीर्ण होने पर ही आवेदन करने हेतु योग्य रहेंगे.

  • All Candidates Education Qualification: 10th/12th Pass from CG/MP State School
  • ST Candidates Education Qualification: 8th Pass from CG/MP State School
  • Naxcal Affected Areas Candidates Education Qualification: 5th Pass from CG/MP State School

CG Police Constable Bharti 2023 Salary- वेतन

CG Police Constable Salary पे मैट्रिक्स लेवल-4 के तहत देय होगी. कांस्टेबल के पद पर छत्तीसगढ़ पुलिस विभाग में नियुक्त होने वाले उम्मीदवार को प्रारंभिक वेतन 19,500 रुपए हर महीने दिया जाएगा. छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा निर्धारित वेतन के अलावा विभिन्न प्रकार के भत्ते भी दिए जाएंगे.

CG Police Constable Bharti 2023 Physical Test- फिजिकल टेस्ट

सीजी पुलिस कांस्टेबल के फिजिकल टेस्ट में हाइट और सीने का नाप लिया जाएगा तथा दौड़, लंबी कूद, ऊँची कूद और गोला फेंक आयोजित किए जाएंगे. जनरल ओबीसी और एससी मेल कैंडिडेट्स की हाइट न्यूनतम 168 सेमी होनी चाहिए. वहीं जनरल, ओबीसी और एससी कैटेगरी के फीमेल कैंडिडेट्स की हाइट कम से कम 158 सेंटीमीटर होनी चाहिए. एसटी पुरुष व महिला अभ्यर्थियों की हाइट 158 सेमी तथा बस्तर और सरगुजा संभाग (जशपुर सहित) के एसटी मेल और फीमेल कैंडिडेट्स की हाइट 153 सेमी न्यूनतम होनी चाहिए. मेल कैंडिडेट्स का सीना भी नापा जाएगा. फीमेल कैंडिडेट्स के सीने का नाप नहीं लिया जाएगा. जनरल, ओबीसी और एससी के उम्मीदवारों का सीना बिना फुलाएं 81 सेमी और फुलाकर 86 सेमी न्यूनतम होना चाहिए. एसटी कैंडिडेट्स का सीना 76 सेमी बिना फुलाएं तथा 81 सेमी फुलाकर होना चाहिए.

CG Police Constable Physical Test 2023
Category Gender Height Chest
General/ OBC/ SC Male 168 cm 81-86 cm
Female 158 cm --
ST Male 158 cm 76-81 cm
Female 158 cm --
Baster & Surguja Divison (Including Jashpur) ST Male 153 cm 76-81 cm
Female 153 cm --

कांस्टेबल जीडी के फिजिकल टेस्ट में लंबी कूद, ऊँची कूद, गोला फेंक, 100 मीटर दौड़ तथा 800 मीटर दौड़ होगी. वहीं कांस्टेबल ड्राइवर और ट्रेड्समैन के फिजिकल टेस्ट में केवल दौड़ ही होगी. कांस्टेबल ड्राइवर और ट्रेड्समैन के मेल कैंडिडेट्स को 1500 मीटर रेस और फीमेल उम्मीदवारों को 800 मीटर रेस दौड़नी पड़ेगी.

CG Police Constable Physical Test 2023
Event Gender Constable (GD) Constable (Driver/ Tradesman)
Race Male Yes 1.5 Km
Female Yes 800 Meters
Long Jump Male Yes No
Female Yes No
High Jump Male Yes No
Female Yes No
Gola Fenk Male Yes No
Female Yes No

CG Police Constable Bharti 2023 Exam Pattern- एग्जाम पैटर्न

सीजी पुलिस कांस्टेबल की परीक्षा ऑफलाइन मोड में होगी. पेपर में सामान्य ज्ञान, बुद्धि क्षमता, विश्लेषण क्षमता और अंक गणित के 100 सवाल होंगे. सभी प्रश्न एमसीक्यू टाइप के रहेंगे. पेपर में हर सही जवाब का 1 अंक दिया जाएगा.

  • Exam Mode: Offline (Pen & Paper Mode)
  • Exam Type: Objective (MCQs)
  • Total Questions: 100
  • Total Marks: 100
CG Police Constable Exam Pattern 2023
Subject No. of Questions No. of Marks
General Knowledge 100 100
Intelligence Ability
Analytical Ability
Arithmetic

CG Police Constable Bharti 2023 Selection Process- चयन प्रक्रिया

छत्तीसगढ़ पुलिस कांस्टेबल की चयन प्रक्रिया 2 चरणों में संपन्न होगी. प्रथम चरण में दस्तावेज सत्यापन और फिजिकल टेस्ट होगा. द्वितीय चरण में लिखित परीक्षा आयोजित होगी. कांस्टेबल ड्राइवर और ट्रेड्समैन के लिए क्रमशः तृतीय चरण में ड्राइविंग टेस्ट और ट्रेड टेस्ट का भी आयोजन किया जाएगा. अंत में फाइनल मेरिट लिस्ट रिलीज कर उम्मीदवारों को जोइनिंग लेटर प्रदान किया जाएगा.

  • Phase 1: Document Verification & Physical Test (PET/PST)
  • Phase 2: Written Exam
  • Phase 3: Driving Test for Constable Driver And Trade Test for Constable Tradesman

CG Police Constable Bharti 2023 Important Documents- महत्वपूर्ण दस्तावेज

  • ID Card (पहचान पत्र- आधार कार्ड, वोटर आईडी कार्ड, पेन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस में से कोई एक)
  • 5th Marksheet (पांचवीं कक्षा की अंकतालिका)
  • 8th Marksheet (आठवीं कक्षा की अंकतालिका)
  • 10th Marksheet (दसवीं अंकतालिका)
  • 12th Marksheet (बारहवीं मार्कशीट)
  • Birth Certificate (जन्म प्रमाण-पत्र)
  • Residence Certificate (निवास प्रमाण-पत्र)
  • Income Certificate (आय प्रमाण-पत्र)
  • Caste Certificate (जाति प्रमाण-पत्र)
  • Character Certificate (चरित्र प्रमाण-पत्र)
  • Marriage Certificate (विवाह प्रमाण-पत्र)
  • Physical Handicapped Certificate (दिव्यांग प्रमाण-पत्र)
  • Widow/Divorced Certificate (विधवा/तलाकशुदा प्रमाण-पत्र)
  • Passport Size Photo (पासपोर्ट साइज फोटो)
  • Mobile Number (मोबाइल नंबर)
  • Email Id (ईमेल आईडी)

CG Police Constable Bharti 2023 Form Kaise Bhare- आवेदन कैसे करें?

  1. CG Police Constable Form Fill Up करने के लिए सर्वप्रथम ऑफिसियल वेबसाइट- cgpolice.gov.in पर जाएं.
  2. होम पेज पर Notice Board सेक्शन के Recruitment ऑप्शन पर क्लिक करें.
  3. अब CG Police Constable Online Apply Link पर प्रेस कर दें.
  4. यहां रजिस्टर करके Login हो जाएं.
  5. अगले पेज में बेसिक जानकारी भरकर Next करें.
  6. फिर डॉक्यूमेंट स्कैन कर अपलोड करें तथा Submit कर दें.
  7. अंत में CG Police Constable Application Fee का भुगतान कर फॉर्म का प्रिंट निकाल लें.

CG Police Constable Bharti 2023 Important Links- महत्वपूर्ण लिंक्स

Important Links
Official Website Click Here
Official Notification PDF Download
District/ Unit Wise Vacancy Notification PDF Download
Apply Date Notice PDF Download
Online Apply Click Here
Telegram Channel Join Now

Questions About CG Police Constable Bharti 2023- महत्वपूर्ण सवाल

Q. CG Police Constable Form Date 2023 Kya Hai?

Ans. CG Police Constable Form Start Date 1 जनवरी 2024 है.

Q. CG Police Constable Salary 2023 Kitni Hai?

Ans. CG Police Constable Salary 2023 पे मैट्रिक्स लेवल के तहत 19,500 रुपए से शुरू है.

Q. CG Police Constable Age Limit 2023 Kitni Hai?

Ans. CG Police Constable Age Limit 18 से 28 वर्ष है.

Share to Your Friends Also

Leave a Comment