CBSE 10th Result 2022 Direct Link: सीबीएसई 10वीं का रिजल्ट सबसे पहले यहां चेक करें

CBSE 10th Result 2022 Term 2 Link: सीबीएसई कक्षा दसवीं का रिजल्ट (10th Results CBSE 2022 Term 2) आज 4 जुलाई को देर शाम तक जारी होने की उम्मीद थी. लेकिन सीबीएसई किसी कारणवश 10वीं का रिजल्ट जारी नहीं कर पाया. सीबीएसई द्वारा बताया गया कि रिजल्ट पूरी तरह से तैयार है, रिजल्ट घोषित करने की डेट शीघ्र बता दी जाएगी.

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा सीबीएसई 10th क्लास का रिजल्ट (CBSE 10th Result 2022) सीबीएसई की ऑफिशियल वेबसाइट- cbse.gov.in एवं cbseresults.nic.in पर अपलोड किया जाएगा. छात्र सीबीएसई 10वीं परिणाम 2022 (10th Result CBSE) सीबीएसई की वेबसाइट पर चेक कर सकेंगे. छात्रों की सुविधा के लिए हमने नीचे सीबीएसई 10वीं के परीक्षा परिणाम (10th Result CBSE 2022) का डायरेक्ट लिंक दिया है. जहां छात्र सीबीएसई 10th रिजल्ट 2022 नाम और रोल नंबर से चेक कर सकते हैं.

सीबीएसई 10वीं का रिजल्ट कैसे चेक करें (How to Check CBSE 10th Result 2022)-

छात्र सीबीएसई 10th क्लास का रिजल्ट देखने के लिए नीचे दिए स्टेप बाय स्टेप फॉलो करें.

स्टेप-1. सीबीएसई 10th का रिजल्ट चेक करने के लिए सबसे पहले आपको सीबीएसई की वेबसाइट- cbse.gov.in पर जाना होगा.

स्टेप-2. उसके बाद वेबसाइट के होम पेज पर ‘परिणाम Results’ के विकल्प का चयन करें.

स्टेप-3. फिर एक नया पेज ओपन होगा, जिसमें आपको ‘Secondary School Certificate Examination (Class X) Results 2022‘ पर क्लिक करना है.

स्टेप-4. अब आप अपने रोल नंबर, स्कूल नंबर, डेट ऑफ बर्थ, सेंटर नंबर और एडमिट कार्ड आईडी दर्ज करके सबमिट के ऑप्शन पर क्लिक कर दें.

स्टेप-5. आपके द्वारा सबमिट करते ही सीबीएसई 10th रिजल्ट 2022 स्क्रीन पर आ जाएगा. जिसे आप अच्छी तरीके से चेक करने के बाद डाउनलोड कर लें.

स्टेप-6. छात्र ध्यान रखे कि भविष्य में जरूरत के लिए सीबीएसई 10वीं रिजल्ट की मार्कशीट भी प्रिंट कर दें.

21 लाख से अधिक छात्रों ने दिया सीबीएसई 10वीं का एग्जाम-

CBSE 10th Class Result 2022 Term 2: केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) की 10वीं कक्षा की परीक्षा 26 अप्रेल से 24 मई 2022 तक आयोजित हुई थी. आपको बता दें कि इस बार सीबीएसई 10th क्लास का एग्जाम कुल 21,16,188 छात्र-छात्राओं ने दिया. सीबीएसई 10वीं बोर्ड की परीक्षा में 12,21,195 छात्र और 8,94,993 छात्राएं शामिल हुई. यानी कि 21 लाख से अधिक लड़के-लडकियां सीबीएसई बोर्ड 10वीं का रिजल्ट जारी होने का इंतजार कर रहे हैं.   

सीबीएसई 10वीं का रिजल्ट कैसे चेक करें | how to check 10th result 2022 | सीबीएसई 10th का रिजल्ट कैसे देखें | how to check cbse 10th result 2022 online | how to check cbse 10th result 2022 link | cbseresults.nic.in 2022 class 10 result | 10th results cbse 2022 | 10th results cbse 2022 term 2 | cbse result 2022 declared date | result of 10th class 2022 | cbse 10th result 2022 timing check |

Share to Your Friends Also

Leave a Comment