BSTC College Allotment 2022-23, BSTC Counselling Result राजस्थान बीएसटीसी काउंसलिंग रिजल्ट यहां देखें

BSTC College Allotment 2022-23, BSTC Counselling Result: राजस्थान में बीएसटीसी की प्रथम चरण की काउंसलिंग का रिजल्ट गत 16 जनवरी को तथा द्वितीय चरण की काउंसलिंग का रिजल्ट 23 मार्च को जारी कर दिया गया था. वहीं आज 18 अप्रैल को तृतीय चरण की काउंसलिंग का परिणाम भी घोषित कर दिया गया है. उम्मीदवार अपना काउंसलिंग रिजल्ट मोबाइल नंबर और पासवर्ड की सहायता से देख सकते है. उम्मीदवारों की सुविधा के लिए हमने नीचे काउंसलिंग रिजल्ट चेक करने का डायरेक्ट लिंक दे दिया हैं.

BSTC 3rd Counselling List 2022-23 Direct Link

बीएसटीसी काउंसलिंग रिजल्ट (Rajasthan BSTC Counselling Result 2022) जारी होने के साथ ही BSTC Exam 2022 देने वाले अभ्यर्थियों को मेरिट के आधार पर दो वर्षीय बीएसटीसी डिप्लोमा कोर्स हेतु कॉलेज आवंटित (BSTC College Allotment 2023) कर दी गई है. द्वितीय चरण में जो अभ्यर्थी आवंटित कॉलेज से संतुष्ट नहीं हुए थे, तो उन अभ्यर्थियों ने अपवर्ड मूवमेंट प्रक्रिया में हिस्सा लिया था. अपवर्ड मूवमेंट का रिजल्ट भी आज जारी किया गया है.

BSTC Counselling Schedule 2023

सूचना: जिन अभ्यर्थियों को थर्ड राउंड में कॉलेज आवंटित हुई है, उन्हें 18 से 22 अप्रैल तक ई-मित्र या नेट बैंकिग के जरिए 13 हजार 555 रुपए एडमिशन शुल्क के तौर पर जमा करवाने होंगे. वहीं अभ्यर्थी 23 अप्रैल तक कॉलेज में प्रवेश हेतु अपने दस्तावेज ऑनलाइन अपलोड करवा सकेंगे. 18 से 24 अप्रैल तक अभ्यर्थी अपनी आवंटित कॉलेज में स्वयं उपस्थित होकर रिपोर्टिंग करवा लें. संबंधित संस्था/कॉलेज द्वारा 24 अप्रैल तक दस्तावेजों का सत्यापन किया जाएगा. संस्था द्वारा प्रमाणीकरण पश्चात अभ्यर्थियों को स्वयं की लॉग इन आई-डी से प्रोविजनल प्रवेश स्लिप प्राप्त करनी होगी.

राज्य में इस साल बीएसटीसी की परीक्षा 8 अक्टूबर को आयोजित की गई थी. BSTC 2022 के लिए कुल 5 लाख 99 हजार 294 छात्र-छात्राओं ने आवेदन किया था, हालांकि परीक्षा 5 लाख 33 हजार 884 अभ्यर्थियों ने ही दी थी. 1 नवम्बर को बीएसटीसी का रिजल्ट (BSTC Result 2022) घोषित होने के बाद 23 नवम्बर से ऑनलाइन काउंसलिंग की प्रक्रिया शुरू की गई थी, जो 30 नवम्बर तक चली. जानकारी के लिए बता दें कि प्रदेश में Pre DElEd Exam 2022 के जरिए अभ्यर्थियों को दो वर्षीय बीएसटीसी डिप्लोमा कोर्स हेतु कुल 365 सरकारी एवं प्राइवेट कॉलेजों की 24 हजार 720 सीटों पर एडमिशन दिया जाएगा.

अभ्यर्थी 2 वर्षीय बीएसटीसी/डीएलएड डिप्लोमा कोर्स (2 Year BSTC Diploma Courses) करने बाद राजस्थान में आगामी होने वाली थर्ड ग्रेड टीचर भर्ती के लिए अप्लाई कर पाएंगे. तृतीय श्रेणी के शिक्षक प्राथमिक स्तर यानी कक्षा 1 से 5 तक के बच्चों को पढ़ा सकेंगे.

BSTC College Allotment 2022 Kaise Dekhe (How to Check BSTC Counselling Result)

  1. BSTC Counselling Result 2022 Check करने के लिए सबसे पहले ऑफिसियल वेबसाइट- panjiyakpredeled.in पर जाएं.
  2. उसके बाद होम पेज पर ‘Candidate Login’ के लिंक पर क्लिक करें.
  3. अब अगले पेज में अपने मोबाइल नंबर और पासवर्ड डालकर ‘Submit’ का बटन दबाएं.
  4. Submit करने के बाद ‘Allotment Letter’ के ऑप्शन को सिलेक्ट करें.
  5. Rajasthan BSTC College Allotment Letter आपकी स्क्रीन पर ओपन हो जाएगा.

Rajsthan Pre DElEd Important Dates

BSTC 2022 Important Dates
Registration Start Date 19 August 2022
Registration Last Date 7 September 2022
Exam Date 8 October 2022
Counselling Registration Start Date 23 November 2022
Counselling Registration Last Date 30 November
1st Round Counselling Result Date 16 January 2023
1st Round College Reporting Date 17-24 January 2023
2nd Round Counseling Result Date 23 March 2023
2nd Round College Reporting Date 25-30 March 2023

Rajasthan Pre DElEd Important Links

BSTC 2022 Important Links
Official Website Click Here
College Allotment Letter Download 1st Round College Allotment Letter
2nd Round College Allotment Letter
3rd Round College Allotment Letter
BTSC Score Card Click Here
BTSC College List Download
1st Round Counselling Schedule Download PDF
2nd Round Counselling Schedule Download PDF
3rd Round Counselling Schedule Download PDF
Telegram Channel Join Now
How To Download BSTC College Allotment Letter Watch Video

Questions About Rajasthan BSTC 2022

Q. BSTC Counselling Result Kab Aayega?

Ans. Rajasthan BSTC 1st Counselling Result 16 जनवरी 2023 को, द्वितीय चरण काउंसलिंग रिजल्ट 23 मार्च को तथा तृतीय चरण काउंसलिंग रिजल्ट 18 अप्रैल को जारी हो गया है.

Q. BSTC Counselling Result Kaise Dekhe?

Ans. बीएसटीसी काउंसलिंग का रिजल्ट यहां दिए डायरेक्ट लिंक से चेक कर लें.

Q. BSTC College Allotment List 2022 Kab aayegi?

Ans. राजस्थान बीएसटीसी कॉलेज अलॉटमेंट फर्स्ट राउंड, सेकंड राउंड और थर्ड राउंड की लिस्ट जारी कर दी गई है.

Q. BSTC College Allotment Letter Kaise Nikale?

Ans. राजस्थान बीएसटीसी कॉलेज अलॉटमेंट लेटर यहां दिए प्रोसेस के अनुसार निकालें.

Share to Your Friends Also

Leave a Comment