BSF HCM & ASI Admit Card 2023 Download: यहां से निकालें बीएसएफ एचसीएम और एएसआई का एडमिट कार्ड

BSF HCM & ASI Admit Card 2023 Link: बीएसएफ एचसीएम और एएसआई स्टेनो की भर्ती में पदों को 323 से बढ़ाकर 371 कर दिया गया है. जिसमें HCM के 360 और ASI Steno के 11 पद शामिल है. बॉर्डर सिक्यूरिटी फाॅर्स द्वारा हेड कांस्टेबल मिनिस्टीरियल और एएसआई स्टेनोग्राफर भर्ती 2022 की लिखित परीक्षा का प्रवेश पत्र आज 5 जून 2023 को रिलीज कर दिया गया है. बीएसएफ एचसीएम और एएसआई स्टेनो की लिखित परीक्षा फेज 2 के अंतर्गत आयोजित की जा रही है. लिखित परीक्षा का एडमिट कार्ड बीएसएफ की ऑफिसियल वेबसाइट- rectt.bsf.gov.in पर रिलीज हुआ है. परीक्षा में हिस्सा लेने वाले कैंडिडेट्स नीचे दिए डायरेक्ट लिंक पर क्लिक करके रोल नंबर और डेट ऑफ बर्थ की मदद से अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते है.

BSF HCM & ASI Steno Written Exam Admit Card 2023 Direct Link

सीमा सुरक्षा बल की हेड कांस्टेबल मिनिस्टीरियल और एएसआई स्टेनोग्राफर की परीक्षा 17 और 18 जून 2023 को संचालित की जाएगी. एचसीएम का एग्जाम 17 जून को सेकंड और थर्ड शिफ्ट में तथा 18 जून को फर्स्ट, सेकंड और थर्ड शिफ्ट में आयोजित किया जाएगा. वहीं एएसआई स्टेनोग्राफर की परीक्षा 18 जून को केवल थर्ड शिफ्ट में आयोजित होगी.

फर्स्ट शिफ्ट का एग्जाम टाइम सुबह 9:00 बजे से 10:40 बजे तक रहेगा. इस शिफ्ट हेतु रिपोर्टिंग टाइम सुबह 7:30 बजे रहेगा. प्रथम पाली के अभ्यर्थियों के लिए एग्जाम सेंटर का मुख्य प्रवेश द्वारा परीक्षा से 30 मिनट पूर्व 8:30 बजे बंद कर दिया जाएगा, जिसके बाद किसी भी परीक्षार्थी को परीक्षा केन्द्र में प्रवेश की अनुमति किसी भी शर्त में नही मिल पाएगी.

द्वितीय पारी की परीक्षा दोपहर 12:30 बजे से 2:10 बजे तक होगी, जिसके लिए रिपोर्टिंग टाइम सुबह 11:00 बजे रहेगा. इस शिफ्ट के लिए सेंटर का गेट बंद होने का समय 12:00 बजे रहेगा. वहीं थर्ड शिफ्ट का टाइम दोपहर 4:00 बजे से शाम 5:40 बजे तक रहेगा तथा रिपोर्टिंग टाइम 2:30 बजे और गेट क्लोजिंग टाइम 3:30 बजे रहेगा.

Exam Schedule
Post Exam Date & Shift Exam Time Reporting Time
HCM 17 June 2023 12:30 PM to 2:10 PM 11:00 AM
2nd Shift
HCM 17 June 2023 4:00 PM to 5:40 PM 2:30 PM
3rd Shift
HCM 18 June 2023 9:00 AM to 10:40 AM 7:30 AM
1st Shift
HCM 18 June 2023 12:30 PM to 2:10 PM 11:00 AM
2nd Shift
HCM 18 June 2023 4:00 PM to 5:40 PM 2:30 PM
3rd Shift
ASI Steno 18 June 2023 4:00 PM to 5:40 PM 2:30 PM
3rd Shift

बीएसएफ हेड कांस्टेबल मिनिस्टीरियल और एएसआई स्टेनो के प्रथम चरण- फिजिकल टेस्ट में कुल 2 लाख 19 हजार 626 अभ्यर्थी पास हुए थे, जो कि अब लिखित परीक्षा में सम्मिलित होंगे. इनमे हेड कांस्टेबल मिनिस्टीरियल के एग्जाम में शामिल होने वाले कैंडिडेट की कुल संख्या 2,18,421 है, जबकि एएसआई स्टेनो के एग्जाम में शामिल होने वाले कैंडिडेट की संख्या केवल 1,205 ही है.

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इस भर्ती के जरिए बीएसएफ में हेड कांस्टेबल मिनिस्टीरियल के कुल 360 पदों को भरा जाएगा, जबकि एएसआई स्टेनोग्राफर के 11 पदों को भरा जाएगा. इस प्रकार कुल 371 पदों पर यह भर्ती हो रही है. पूर्व में इस भर्ती के जरिए 323 पदों को भरा जाना स्वीकृत था.

BSF HCM & ASI Steno Vacancy 2022-23 Detail
Category HCM Post ASI Steno Post
UR 185 00
EWS 48 00
OBC 69 00
SC 42 00
ST 16 11
Total 360 11

BSF HCM & ASI Steno Admit Card 2023 Kaise Download Kare (How To Download BSF HCM & ASI Steno Admit Card 2023)

  1. BSF HCM & ASI Steno Admit Card Download करने के लिए सबसे पहले- rectt.bsf.gov.in पर जाएं.
  2. होम पेज पर BSF HCM & ASI Steno Exam Admit Card पर क्लिक करें.
  3. अब रोल नंबर, जन्म तिथि और कैप्चा कोड भरकर Login करें.
  4. अगले पेज में Admit Card सेक्शन पर प्रेस करें.
  5. फिर Admit Card Download पर क्लिक कर दें.
  6. स्क्रीन पर BSF HCM & ASI Steno Admit Card ओपन हो जाएगा.

BSF HCM & ASI Steno 2022-23 Important Dates

Important Dates
Application Start Date 08-08-2022
Application Last Date 06-09-2022
Physical Date 21 December to 28 December 2023
Physical Admit Card Release Date Date 08-12-2022
Physical Result Release Date 01-03-2023
Written Exam Date 17-18 June 2023
Written Exam Admit Card Release Date 05-06-2023
Written Exam Answer Key Release Date 23-06-2023

BSF HCM & ASI Steno 2022-23 Important Links

Important Links
Official Website Click Here
Official Notification PDF Download
Physical Result PDF Download
Exam Date Notice PDF Download
Admit Card HCM
ASI Steno
Answer Key Notice PDF Download
Answer Key Click Here
Vacancy Increase Notice PDF Download
Telegram Channel Join Now

Questions About BSF HCM & ASI Steno Written Exam 2023

Q. BSF HCM & ASI Steno Written Exam 2023 Kab Hoga?

Ans. BSF HCM & ASI Steno एग्जाम 17 और 18 जून 2023 को होगा.

Q. BSF HCM & ASI Steno Written Exam Admit Card Kab Aayega?

Ans. BSF HCM & ASI Steno Written Exam Admit Card आज 5 जून को जारी हो गया है.

Q. BSF HCM & ASI Steno Written Exam Admit Card Kaise Nikale?

Ans. BSF HCM & ASI Steno एडमिट कार्ड ऑफिसियल वेबसाइट- rectt.bsf.gov.in से निकालें.

Share to Your Friends Also

Leave a Comment