BPSC TRE 2.0 Marksheet 2024 Download: यहां से बीपीएससी टीचर भर्ती 2.0 की मार्कशीट डाउनलोड करें

BPSC TRE 2 Marksheet 2024: बिहार लोक सेवा आयोग द्वारा 1,22,286 पदों पर आयोजित टीचर भर्ती 2.0 की परीक्षा की मार्कशीट (BPSC Teacher Marksheet) का इंतजार कर रहें कैंडिडेट्स के लिए अच्छी खबर है. बीपीएससी टीचर रिक्रूटमेंट एग्जामिनेशन (TRE- Teacher Recruitment Examination) 2.0 की मार्कशीट आज 9 जनवरी 2024 को रिलीज कर दी गई है. बीपीएससी टीचर भर्ती 2.0 की मार्कशीट (BPSC TRE 2 Marksheet) ऑफिसियल वेबसाइट- bpsc.bih.nic.in पर रिलीज हुई है. परीक्षार्थी यूजर नेम और पासवर्ड की सहायता से अपनी मार्कशीट डाउनलोड (BPSC Teacher Marksheet Download) कर सकते है. आपकी सुविधा के लिए हमारें द्वारा नीचे मार्कशीट डाउनलोड (BPSC TRE 2 Marksheet Download) करनें का डायरेक्ट लिंक (BPSC Teacher Marksheet Download Direct Link) दे दिया गया है.

BPSC TRE 2.0 Marksheet 2024 Direct Link

बीपीएससी टीचर भर्ती 2.0 की मार्कशीट में मार्क्स के साथ कैंडिडेट्स का रजिस्ट्रेशन नंबर और रोल नंबर लिखा होगा. मार्कशीट का परीक्षार्थी प्रिंट नहीं निकाल पाएंगे. बीपीएससी टीचर भर्ती 2.0 का एग्जाम 7 से 15 दिसंबर 2023 के मध्य अलग-अलग टीचर पदों के लिए हुआ था. टीचर भर्ती 2.0 में राज्य भर से महिला व पुरुष अभ्यर्थी शिक्षक बननें का सपना साकार करने के लिए शामिल हुए थे.

बता दें कि 7 दिसंबर 2023 को प्रधानाध्यापक पद की परीक्षा प्रथम पाली में सुबह 10 बजे से 12:30 बजे तक आयोजित तक हुई थी. 7 दिसंबर 2023 को द्वितीय पाली में दोपहर 2:30 बजे से 5 बजे तक क्लास 6 से 8 और क्लास 6 से 10 (अनुसूचित जाति एवं जनजाति कल्याण विभाग) के लिए संगीत और कला टीचर की परीक्षा थी. 8 दिसंबर 2023 को क्लास 9 व 10 के लिए दोपहर 12 बजे से 2:30 बजे तक सभी विषयों की परीक्षा थी. क्लास छठी से आठवीं तक के शिक्षा विभाग के गणित, विज्ञान और सामाजिक विज्ञान टीचर के लिए एग्जाम 9 दिसंबर 2023 को था. क्लास 6 से 8 के पिछड़ा एवं अति पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग के हिंदी और अंग्रेजी टीचर की भी परीक्षा 9 दिसंबर को ही थी. 10 दिसंबर 2023 को शिक्षा विभाग के अंग्रेजी, हिंदी, उर्दू और संस्कृत टीचर के लिए एग्जाम आयोजित किया गया था. 14 दिसंबर 2023 को क्लास प्रथम से पांचवी तक के टीचर भर्ती के लिए एग्जाम था. 15 दिसंबर 2023 को कक्षा 11 और 12 की टीचर भर्ती की परीक्षा संपन्न हुई थी.

BPSC TRE 2.0 Marksheet 2024 Kaise Download Kare (How To Download BPSC TRE 2.0 Marksheet 2024)

  1. BPSC TRE 2.0 Marksheet Download करनें के लिए सबसे पहले ऑफिसियल वेबसाइट- bpsc.bih.nic.in पर जाएं.
  2. होम पेज पर Apply Online सेक्शन पर क्लिक करें.
  3. अब BPSC Online Application पर प्रेस करें.
  4. यहां यूजर नेम, पासवर्ड और कैप्चा कोड डालकर Login करें.
  5. स्क्रीन पर BPSC TRE 2 Marksheet 2024 ओपन हो जाएगी.

BPSC TRE 2.0 Marksheet 2024 Kab Aayegi ? BPSC TRE 2.0 Marksheet Release Date

बीपीएससी टीचर रिक्रूटमेंट एग्जामिनेशन 2.0 की परीक्षा देनें सेंटर पर पंहुचे कैंडिडेट्स रिजल्ट जारी होने के बाद अब मार्कशीट का बेसब्री से इंतजार कर रहें थे. परीक्षार्थियों के मन में यही सवाल था, उनके मार्क्स कब जारी होंगे (BPSC Teacher Marks Kab Jari Honge). उम्मीदवारों के इस सवाल का जवाब आज मिल गया है. भर्ती बोर्ड यानि बीपीएससी ने आज 9 जनवरी 2024 को मार्क्स (BPSC TRE Marks) रिलीज कर दिए है.

BPSC TRE 2.0 Recruitment 2023 Details

बीपीएससी टीचर भर्ती 2.0 के जरिए कुल 1,22,286 रिक्तियों को भरा जाएगा. इसमें कक्षा 1 से 5 के लिए 9693 शिक्षकों के पद है. कक्षा 6 से 8 के शिक्षकों हेतु 32216 पद है. नवमीं से दसवीं क्लास हेतु 25807 रिक्तियां भर्ती में शामिल है. 270 पद क्लास 9 से 10 के स्पेशल टीचर के लिए है. क्लास 11 से 12 हेतु 53985 पद है. प्रधानाध्यापक के भर्ती में 38 पद शामिल है.

BPSC TRE 2.0 Recruitment 2023
Post Name No. of Post
Class 1-5 (Primary Teacher) 9693
Class 6-8 (Upper Primary Teacher) 32216
Class 9-10 (Secondary School Teacher) 25807
Class 9-10 (Special Secondary School Teacher) 270
Class 6-10 (TGT Teacher) 277
Class 11-12 (Higher Secondary School Teacher) 53985
Principal 38
Total 1,22,286

BPSC TRE 2.0 Recruitment 2023 Selection Process

बीपीएससी टीचर रिक्रूटमेंट एग्जामिनेशन 2.0 की चयन प्रक्रिया कुल 2 चरणों के अंतर्गत संपन्न होगी. प्रथम चरण में लिखित परीक्षा ओएमआर बेस्ड आयोजित की जाएगी. लिखित परीक्षा में सफल कैंडिडेट्स दस्तावेज सत्यापन की प्रक्रिया में हिस्सा लेंगे. दस्तावेज सत्यापन के पश्चात फाइनल मेरिट लिस्ट जारी की जाएगी.

  • Phase 1: Written Exam
  • Phase 2: Document Verification

BPSC TRE 2.0 Marksheet 2024 Important Dates

Important Dates
Registration & Fee Payment Start Date 05-11-2023
Application Start Date 10-11-2023
Registration Last Date 17-11-2023
Fee Payment Last Date 24-11-2023
Application Start Date 25-11-2023
Class 1-5 Application Start Date 16-11-2023
Class 1-5 Application Last Date 25-11-2023
Correction & Re-Upload Photo Date 05 & 06 December 2023
Exam Date 07 to 15 December 2023
Admit Card Release Date 02-12-2023
Exam Centre Code List Release Date 05-12-2023
Answer Key Release Date 08 to 15 December 2023
2nd Answer Key Release Date 16 to 22 December 2023
Final Answer Key Release Date 22 to 26 December 2023
Result Release Date 22 to 27 December 2023
Marksheet Release Date 09-01-2024

BPSC TRE 2.0 Marksheet 2024 Important Links

Important Links
Official Website Click Here
Official Notification Class 1-5
Class 6-8
Class 6-8 (Special Teacher)
Class 9-10
Class 11-12
Vacancy Increased Notice Notice-1
Notice-2
Exam Date Notice PDF Download
Admit Card Click Here
Correction & Re-Upload Photo Notice Click Here
Exam Centre Code List Click Here
Result Click Here
Marksheet Click Here
Telegram Channel Join Now

Questions About BPSC TRE 2.0 Marksheet 2023

Q. BPSC TRE 2.0 Marksheet 2024 Kab Aayegi?

Ans. BPSC TRE 2.0 Marksheet आज 9 जनवरी 2024 को जारी हो गई है.

Q. BPSC TRE 2.0 Marksheet Kaise Dekhe?

Ans. BPSC TRE 2.0 Marksheet ऑफिसियल वेबसाइट- bpsc.nic.in से देखें.

Share to Your Friends Also

Leave a Comment