BPSC 69th Prelims Result 2023: How To Check BPSC 69th PT Result 2023

BPSC 69th PT Result 2023: बिहार पब्लिक सर्विस कमीशन (BPSC) द्वारा आयोजित की गई 69वीं सयुंक्त (प्रारंभिक) प्रतियोगिता परीक्षा (BPSC 69th Exam 2023) में शामिल हुए उम्मीदवारों के लिए खुशखबरी है. बीपीएससी 69वीं प्रीलिम्स परीक्षा का रिजल्ट (BPSC 69 Pre Result) आज 10 नवंबर 2023 को जारी कर दिया गया है. बीपीएससी 69वीं प्रारंभिक परीक्षा का रिजल्ट ऑफिसियल वेबसाइट- bpsc.bih.nic.in पर अपलोड हुआ है. उम्मीदवारों का रिजल्ट पीडीएफ (BPSC 69 Result PDF) में जारी किया गया है. पीडीएफ में उन उम्मीदवारों के रोल नंबर अंकित है, जो मेंस एग्जाम हेतु चयनित हुए है. हमनें आपको नीचे रिजल्ट चेक करने का डायरेक्ट लिंक दे दिया है.

BPSC 69th Result 2023 Direct Link
Post Name Result Link
DySP Click Here
Finance Administrative Officer and Equivalent Click Here
Child Development Project Officer Click Here
Other Post Click Here

बिहार लोक सेवा आयोग की 69वीं प्रीलिम्स परीक्षा का आयोजन 30 सितंबर 2023 को एकल बैठक में किया गया था. प्रारंभिक परीक्षा की टाइमिंग दोपहर 12 बजे से 2 बजे तक की थी. परीक्षा में शामिल होने हेतु राज्य भर के 2.67 लाख अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था. बीपीएससी की 69वीं सयुंक्त प्रारंभिक प्रतियोगिता परीक्षा 31 जिलों में ऑफलाइन मोड में आयोजित की गई थी.

परीक्षा राज्य के शिवहर, सुपौल, अरवल, शेखपुरा, मधेपुरा, गया और किशनगंज में आयोजित नहीं की गई थी. परीक्षा के लिए जिन 31 जिलों का चयन बीपीएससी द्वारा किया गया था, उन जिलों में 488 एग्जाम सेंटर बनाएं गए थे. इस परीक्षा में उम्मीदवारों को 150 प्रश्नों का पेपर मिला था. प्रत्येक प्रश्न 1 अंक का निर्धारित किया गया था. पेपर ऑब्जेक्टिव टाइप था, जिसे हल करने के लिए 120 मिनट (2 घंटे) का समय दिया गया था. पेपर में एक तिहाई (1/3) अंक की नेगेटिव मार्किंग भी शामिल की गई थी.

बीपीएससी 69वीं प्रारंभिक सयुंक्त प्रतियोगिता परीक्षा 2023 की ऑफिसियल प्रोविजनल उत्तर कुंजी 6 अक्टूबर 2023 को रिलीज की गई थी. इस उत्तर कुंजी पर उम्मीदवारों ने 9 से 11 अक्टूबर 2023 तक आपत्तियां दर्ज कराई थी. आपत्तियों का निस्तारण करने के उपरांत 28 अक्टूबर 2023 को आयोग ने फाइनल आंसर की (BPSC 69th Final Answer Key) रिलीज कर दी थी.

BPSC 69th Total Vacancies 2023

बीपीएससी की 69वीं भर्ती के जरिए कुल 475 पदों को भरा जाएगा. इसमें जिला समादेष्टा का 1 पद, राज्य कर सहायक आयुक्त के 3 पद, अवर निर्वाचन पदाधिकारी के 4 पद, ईख पदाधिकारी के 2 पद, बिहार शिक्षा सेवा – प्रशासन उप संवर्ग के 2 पद, अधीक्षक मद्य निषेध के 5 पद, जिला नियोजन/ पदाधिकारी के 6 पद, प्रखंड पंचायत राज पदाधिकारी के 29 पद, राजस्व अधिकारी एवं समकक्ष के 168 पद, प्रखंड SC एवं ST कल्याण पदाधिकारी के 18 पद, बाल विकास परियोजना पदाधिकारी के 10 पद, वित्तीय प्रशासनिक पदाधिकारी एवं समकक्ष के 100 पद, पुलिस उपाधीक्षक के 18 पद, काराधीक्षक के 4 पद, सहायक निबंधक और सहयोग समितियां एवं समकक्ष के 7 पद, पुलिस उपाधीक्षक परिचालन के 2 पद, श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी के 63 पद और आपूर्ति निरीक्षक के 33 पद है

BPSC 69th Recruitment 2023 Details
Post No. of Vacancies
जिला समादेष्टा 01
राज्य कर सहायक आयुक्त 03
अवर निर्वाचन पदाधिकारी 04
ईख पदाधिकारी 02
बिहार शिक्षा सेवा - प्रशासन उप संवर्ग 02
अधीक्षक मद्य निषेध 05
जिला नियोजन/ पदाधिकारी 06
प्रखंड पंचायत राज पदाधिकारी 29
राजस्व अधिकारी एवं समकक्ष 168
प्रखंड SC एवं ST कल्याण पदाधिकारी 18
बाल विकास परियोजना पदाधिकारी 10
वित्तीय प्रशासनिक पदाधिकारी एवं समकक्ष 100
पुलिस उपाधीक्षक 18
काराधीक्षक 04
सहायक निबंधक, सहयोग समितियां एवं समकक्ष 07
पुलिस उपाधीक्षक परिचालन 02
श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी 63
आपूर्ति निरीक्षक 33
Total 475 Posts

BPSC 69th Result 2023 Kaise Dekhe (How To Check BPSC 69th Result 2023)

  1. BPSC 69th PT Result Check करने के लिए सर्वप्रथम ऑफिसियल वेबसाइट- bpsc.bih.nic.in पर जाएं.
  2. होम पेज पर BPSC 69th PT Result पर क्लिक करें.
  3. स्क्रीन पर BPSC 69 Pre Result ओपन हो जाएगा.
  4. BPSC 69th Result PDF में ओपन होगा.
  5. BPSC 69 Result PDF में मेंस के लिए चयनित उम्मीदवारों के रोल नंबर होंगे.
  6. 69th BPSC Result PDF में आप अपने रोल नंबर सर्च कर रिजल्ट चेक (BPSC 69 Result Check) कर पाएंगे.

BPSC 69th Score Card 2023 Kab Aayega? (BPSC 69th Marks Release Date)

बीपीएससी की 69वीं सयुंक्त प्रतियोगिता परीक्षा के मार्क्स (BPSC 69th PT Marks) रिजल्ट जारी होने के 1 दिन बाद जारी किए जाएंगे. बीपीएससी 69वीं प्रारंभिक संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा के मार्क्स (69th BPSC Marks) अभ्यर्थी रोल नंबर और डेट ऑफ बर्थ के जरिए देख पाएंगे.

BPSC 69th Exam 2023 Selection Process

बीपीएससी की 69वीं सयुंक्त प्रतियोगिता परीक्षा का सेलेक्शन प्रोसेस (BPSC 69th Selection Process) 4 चरण में सम्पन्न होगा. बीपीएससी की 69वीं परीक्षा की चयन प्रक्रिया के फेज 1 में प्रारंभिक परीक्षा (BPSC 69th Prelims Exam), फेज 2 में मुख्य परीक्षा (BPSC 69th Mains Exam), फेज 3 में साक्षात्कार (BPSC 69th Interview) और फेज 4 में दस्तावेज सत्यापन (BPSC 69th Document Verification) होगा.

  • Phase 1: Prelims Exam
  • Phase 2: Mains Exam
  • Phase 3: Interview
  • Phase 4: Document Verification

BPSC 69th Result 2023 Important Dates

Important Dates
Application Start Date 15-07-2023
Application Last Date 05-08-2023
Application Last Date with Late Fee 09-08-2023
Exam Date 30-09-2023
Admit Card Release Date 15-09-2023
Exam Centre Release Date 26-09-2023
Answer Key Release Date 06-10-2023
Final Answer Key 28-10-2023
Result Release Date 10-11-2023
Score Card Release Date Available Soon

BPSC 69th Result 2023 Important Links

Important Links
Official Website Click Here
Official Notification PDF Download
Exam Date Notice PDF Download
Admit Card Click Here
Questions Paper Booklet Click Here
Answer Key Click Here
Final Answer Key Click Here
Result Click Here
Score Card Available Soon
Telegram Channel Join Now

Questions About BPSC 69th Result 2023

Q. BPSC 69th PT Result 2023 Kab Aayega?

Ans. 69th BPSC Result 2023 आज 10 नवंबर 2023 को घोषित हो गया है.

Q. BPSC 69th PT Result Kaise Dekhe?

Ans. BPSC 69th Pre Result ऑफिसियल वेबसाइट- bpsc.bih.nic.in से चेक करें.

Q. BPSC 69th Marks Kab Aayenge?

Ans. BPSC 69th Score Card जल्द ही जारी होगा.

Q. BPSC 69th Score Card Kaise Dekhe?

Ans. 69 BPSC Score Card ऑफिसियल वेबसाइट- bpsc.bih.nic.in से देखें.

Share to Your Friends Also

Leave a Comment