BPSC 67th Admit Card 2022: यहां से डाउनलोड करें बीपीएससी 67 का एडमिट कार्ड | BPSC Admit Card Download

BPSC 67 Admit Card 2022: बिहार लोक सेवा आयोग की 67वीं सयुंक्त प्रारंभिक परीक्षा का एडमिट कार्ड (BPSC 67th Prelims Admit Card) आज 20 सितंबर को जारी कर दिया गया हैं. BPSC 67 Admit Card 2022 अधिकारिक वेबसाइट पर अपलोड किया गया है. ध्यान देने वाली बात है कि इस साल BPSC द्वारा किसी भी अभ्यर्थी को डाक द्वारा एडमिट कार्ड नहीं भेजा जाएगा. परीक्षा में शामिल होने के लिए कैंडिडेट्स बीपीएससी की ऑफिसियल वेबसाइट- bpsc.bih.nic.in से एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं. वही अभ्यर्थी नीचे दिए डायरेक्ट लिंक से भी BPSC Admit Card 2022 डाउनलोड कर सकते हैं.

BPSC 67 Admit Card Download Link

आपको बता दें कि BPSC 67th PT Exam 30 सितंबर 2022 को दोपहर 12:00 बजे से 2:00 बजे तक आयोजित होगा. ऑनलाइन मोड में होने वाली इस परीक्षा के लिए अभ्यर्थियों को सुबह 11:00 बजे से पहले परीक्षा केन्द्र पर पहुंचना होगा. 11 बजे के बाद कैंडिडेट्स को एग्जाम सेंटर में प्रवेश नहीं मिल पाएगा.

इस भर्ती के जरिए बिहार के सरकारी विभागों में कुल 802 पदों को भरा जाएगा. इस बार बीपीएससी 67वीं सयुंक्त भर्ती (BPSC 67th Vacancy) के लिए 6 लाख से भी अधिक युवाओं ने आवेदन किया था.

BPSC Admit Card 2022 Kaise Download Kare (How To Download BPSC Admit Card 2022)

  • BPSC 67 Prelims Admit Card डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले BPSC Official Website- bpsc.bih.nic.in पर जाएं.
  • Home Page पर Apply Online सेक्शन को चुनें.
  • अगले पेज में BPSC Online Application पर क्लिक करें.
  • यहां User Name, Password और Captcha Code डालकर Login हो जाएं.
  • अब PT Admit Card Download पर प्रेस करें.
  • BPSC 67 Admit Card Download हो जाएगा.

67वीं बीपीएससी परीक्षा की गाइडलाइन (BPSC 67th Exam Instructions)

  1. 30 सितंबर को आयोजित होने वाली बीपीएससी की 67वीं सयुंक्त प्रारंभिक परीक्षा में भाग लेने वाले अभ्यर्थियों को 11:00 बजे से पहले एग्जाम सेंटर पर पहुंचना होगा.
  2. किसी भी प्रकार का आभूषण कैंडिडेट्स के नही पहना होना चाहिए. आभूषण पहने होने की स्थिति में अभ्यर्थी को एग्जाम सेंटर में प्रवेश की इजाजत नही मिलेगी.
  3. उम्मीदवारों के जूते व मोजे नही पहने होने चाहिए. जूते व मोजे पहने होने की स्थिति में अभ्यर्थियों को परीक्षा केन्द्र के बाहर यह उतारने होगे.
  4. स्लीपर चप्पल में अभ्यर्थियों को परीक्षा हॉल में बेठने की अनुमति होगी.
  5. अभ्यर्थियों को बिना प्रवेश पत्र के अनुमति नही मिलेगी.
  6. अभ्यर्थियों को प्रवेश पत्र के साथ फोटोयुक्त आईडी, पासपोर्ट साइज फोटो, ट्रांसपेरेंट पानी की बोतल, बॉल पेन, हैंड सेनीटाइजर ले जाने की अनुमति होगी.
  7. कैंडिडेट्स परीक्षा में घड़ी, कैलकुलेटर या अन्य कोई इलेक्ट्रॉनिक आइटम अपने साथ नही ले जा पाएंगे.

BPSC 67th Important Details

BPSC 67th Exam 2022
Registration Start Date 30-09-2021
Registration Last Date 19-11-2021
Pre Exam Date 08-05-2022
Pre Re-Exam Date 30-09-2022
Pre Admit Card Release Date 20-09-2022

BPSC 67th Important Links

67th BPSC 2021-22 Important Links
Official Website Click Here
Re Exam Date Notice Click Here
Admit Card Click Here
Telegram Join Now

BPSC 67th PT Admit Card | BPSC 67 PT Admit Card | BPSC 67 Admit Card Download | BPSC 67 Admit Card Download Link | BPSC Exam Admit Card | BPSC 67 Exam Admit Card | BPSC 67th Exam Admit Card | BPSC 2022 Admit Card | BPSC 2022 Admit Card Download | BPSC Exam 2022 Admit Card | BPSC 67th CCE Admit Card | BPSC Admit Card

Share to Your Friends Also

Leave a Comment