Bihar Polytechnic Result 2022 | Bihar Polytechnic Result Kaise Dekhe | How to Check Bihar Polytechnic Result

Bihar Polytechnic Result 2022 Link : बिहार प्रवेश संयुक्त परीक्षा प्रतियोगिता परिषद (BCECEB) द्वारा बिहार पॉलिटेक्निक का रिजल्ट ((Bihar Polytechnic Result 2022) आज 25 अगस्त को जारी कर दिया गया है.अभ्यर्थी बिहार पॉलिटेक्निक रिजल्ट Bihar Polytechnic Official Website- bceceboard.bihar.gov.in से देख सकते हैं. इस बार पॉलिटेक्निक प्रवेश परीक्षा (Bihar Polytechnic Entrance Exam 2022) के जरिए अभ्यर्थियों को राज्य की 44 सरकारी कॉलेजों की 12 हजार सीटों पर एडमिशन दिया जाएगा. बिहार पॉलिटेक्निक प्रवेश परीक्षा पास कर सिविल, मैकेनिकल, इलेक्ट्रिकल और कंप्यूटर साइंस सहित किसी भी ब्रांच में इंजीनियरिंग करने वाले अभ्यर्थियों के लिए सभी कॉलेजों द्वारा हर ब्रांच की केटेगरी अनुसार मेरिट लिस्ट (Bihar Polytechnic Cut OFF 2022) जारी की जाएगी. मेरिट लिस्ट काउंसलिंग संपन्न होने के बाद कॉलेज स्तर पर जारी होगी.

आपको बता दें की बिहार पॉलिटेक्निक प्रवेश परीक्षा (Bihar Polytechnic Entrance Exam) 30 व 31 जुलाई को आयोजित हुई थी. बिहार पॉलिटेक्निक रिजल्ट 25 अगस्त को जारी होने के बाद अब अभ्यर्थियों को काउंसलिंग (Bihar Polytechnic Counselling 2022) शुरू होने का इंतजार हैं. काउंसलिंग शुरू होने की तारीख फिलहाल तय नही है.

Bihar Polytechnic 2022 Important Details

Bihar Polytechnic 2022
Department BCECEB
Exam Date 30 & 31 July
Total Govt. College 44
Total Setas 12,000 (Approximately)
Result Date 25 August
Counselling Date Not Announced
Merit List Date Not Announced

Bihar Polytechnic Top 10 Government College List

Bihar Government Polytechnic College Rank
Rank College Name
1 Govt. Polytechnic College, Patna 13
2 Govt. Polytechnic College, Jehanabad
3 Govt. Polytechnic College, Patna 7
4 Govt. Polytechnic College, Bhojpur
5 Govt. Polytechnic College, Muzaffarpur
6 Govt. Polytechnic College, Bhagalpur
7 Govt. Polytechnic College, Gaya
8 Govt. Polytechnic College, Tekari
9 Govt. Polytechnic College, Vaishali
10 Govt. Polytechnic College, Katihar

Bihar Polytechnic Result Kaise Check Kare (How to Check Bihar Polytechnic Result 2022)

  1. Bihar Polytechnic का रिजल्ट देखने के लिए सबसे पहले bceceboard.bihar.gov.in पर जाएं.
  2. होम पेज पर Downloads के सेक्शन में दिख रहे Rank Card for DCECE पर क्लिक करें
  3. अगले पेज में अपने कोर्स को सिलेक्ट करें.
  4. अब Roll Number और Date of Birth डालकर Show Rank पर क्लिक करें.
  5. यहां क्लिक करते ही रिजल्ट स्क्रीन पर ओपन हो जाएगा.
Share to Your Friends Also

Leave a Comment