Bihar Panchayat, Mukhiya Chunav Result 2021 LIVE Today: 7वें चरण की मतगणना LIVE | बिहार पंचायत चुनाव रिजल्ट | जानें कौन कहां से जीता

Bihar Panchayat Election Result 2021, Bihar Panchayat, Mukhiya Chunav Result 2021 Today Live Updates: बिहार में सातवें चरण के 15 नवंबर को सपन्न हुए पंचायत चुनाव के वोटों की गिनती आज 17 नवंबर हो रही है.  सातवें चरण में राज के 37 जिलों के 63 प्रखंडों में वोटिंग हुई थी. जिनकी मतगणना बुधवार सुबह 8 बजे से शुरू चुकी है.

सातवें चरण में ग्राम पंचायत सदस्य 12 हजार 272, ग्राम पंचायत मुखिया 904, पंचायत समिति सदस्य 1245, जिला परिषद सदस्य 135, ग्राम कचहरी सरपंच 904 और ग्राम कचहरी पंच के 12 हजार 272 पदों का परिणाम आज जारी होना है. राज्य निर्वाचन आयोग के अनुसार 37 जिलों के 63 प्रखंडों में 1 लाख 8 हजार 61 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला आज होगा. सातवें चरण में 47 हजार 714 पुरुष प्रत्याशियों की संख्या हैं, जबकि 54 हजार 270 महिला प्रत्याशी हैं.

पटना के फुलवारी प्रखंड का मुखिया चुनाव रिजल्ट

  • पटना के फुलवारी प्रखंड की गोनपूरा पंचायत से सुधीर कुमार ने जीता मुखिया का चनाव
  • रामपुर फरीदपुर पंचायत से नीरज कुमार बने मुखिया
  • कोरियावां पंचायत से देवंती देवी ने जीत दर्ज की
  • सोरमपुर पंचायत से मंजू देवी मुखिया पद पर जीत हासिल करने में कामयाब हुई.
  • भूसौला दानापुर पंचायत से नमिता देवी मुखिया बनी.

पटना के दानियांवा प्रखंड का रिजल्ट

  • पटना के दानियांवा प्रखंड की बांकीपुर मछरियावां पंचायत से पूजा कुमारी ने जीता मुखिया चुनाव
  • दानियांवा प्रखंड की दानियांवा पंचायत से नवनीत कुमार मुखिया बने
  • दानियांवा प्रखंड की खरभैया पंचायत से चंद्रकांती देवी हुई विजयी
  • सिगरियावां पंचायत से रूबी देवी मुखिया बनी
  • शाहजहांपुर पंचायत से पल्लवी भारती ने जीता मुखिया चुनाव
  • सालारपुर पंचायत से मनीष कुमार बने मुखिया

गोपालगंज मुखिया चुनाव नतीजे

  • सिसवा पंचायत से निभा देवी जीती मुखिया का चुनाव
  • कुचायकोट पंचायत से बाला शर्मा बनी मुखिया
  • मठिया हरदो पंचायत से विंध्याचल प्रसाद हुए विजयी
  • सोनहुला गोकुल पंचायत से प्रदीप कुमार ने जीता मुखिया चुनाव
  • अहियापुर पंचायत से राजेश साह जीते मुखिया का चुनाव
  • पूरखास पंचायत से पुष्पा देवी चुनाव जीती.
  • संगवाडीह पंचायत से लक्ष्मीना देवी जीतीं मुखिया चुनाव

समस्तीपुर जिले के मोरवा प्रखंड के नतीजे

मोरवा प्रखंड की चकपहाड पंचायत में निक्की गिरी ने जीता मुखिया चुनाव

सोंगर पंचायत से रंजीत पासवान बने मुखिया

निकसपुर पंचायत से संजू सक्सेना ने जीता मुखिया चुनाव

Share to Your Friends Also

Leave a Comment