Bihar Panchayat Election Result 2021: बिहार में पंचायत चुनाव के आठवें चरण में जीतने वालों की लिस्ट यहां देखें

Bihar Panchayat Chunav Result 8th phase: बिहार में 24 नवंबर को संपन्न हुए आठवें चरण के पंचायत चुनाव की मतगणना शुक्रवार को देर तक भी जारी रही. बता दें आठवें चरण में राज्‍य के 36 जिलों के 55 प्रखंडों के पंचायत चुनाव करवाए गये थे. आठवें चरण में 25 हजार 247 सीटों पर 92 हजार 376 प्रत्याशियों ने पंचायत चुनाव लड़ा था, जबकि इस चरण में 3 हजार 356 प्रत्याशी इसके पहले से ही निर्विरोध निर्वाचित हो चुके हैं. तो आइए जानते हैं बिहार पंचायत चुनाव के आठवें चरण में कौन कहां से जीता…

बांका जिला: पंचायत चुनाव रिजल्ट

  • बांका जिले के कटोरिया प्रखंड के जमदाहा पंचायत से रानी कुमारी ने 1693 हासिल कर मुखिया का चुनाव जीता.
  • कोल्हासार पंचायत से वसीम हुसैन ने 3 हजार 118 वोट प्राप्त कर जीता मुखिया चुनाव.
  • बसमत्ता पंचायत से 1601 वोट पाकर सरिता कुमारी बनी मुखिया.
  • कटियारी पंचायत से सोमलाल हांसदा ने 1723 मत हासिल कर मुखिया पद पर हुए काबिज’.
  • लकरामा पंचायत से कमलाकांत यादव ने 1929 वोट प्राप्त कर जीत लिया मुखिया का चुनाव.
  • जयपुर पंचायत से सुनीता मुर्मू 2 हजार 497 मत हासिल कर बनी इस पंचायत की मुखिया.
  • बांका जिले के कटोरिया प्रखंड के तरगच्छा पंचायत पिंकी कुमारी ने 1878 मत हासिल कर जीता मुखिया का चुनाव.
  • देवासी पंचायत से उर्मिला देवी ने 2 हजार 240 वोट हासिल कर जीत लिया है मुखिया चुनाव.
  • भोरसार-भेलवा पंचायत से इंद्रावती देवी ने 3 हजार 701 मत पाकर जीता मुखिया चुनाव.
  • डोमसरनी पंचायत से अनिता देवी ने 2 हजार 166 हासिल कर मुखिया पद जीत दर्ज की.
  • दमोदरा पंचायत से नकुल ततवा ने 1924 मत लेकर मुखिया चुनाव जीत चुके है.
  • मनियां पंचायत से जानकी देवी ने 2 हजार 44  वोट हासिल कर मुखिया पद पर हुए विजयी.

सुपौलः सरायगढ़ भपटियाही प्रखंड का चुनाव परिणाम

  • छिटही हनुमाननगर पंचायत से बीबी शाहनाज ने बीबी नसीमा खातून को हराकर जीता मुखिया का चुनाव.
  • पिपरा खुर्द पंचायत से राजेंद्र साह ने अपने निकटम प्रतिद्वंद्वी नागेश्वर मंडल को 31 वोटों से हराकर जीता मुखिया का चुनाव.
  • झिल्लाडुमरी पंचायत से फूलकुमारी कंचन देवी को हराकर मुखिया पद पर जीत दर्ज की.
  • भपटियाही पंचायत से विजय कुमार यादव निकटतम प्रतिद्वंद्वी नीलम मेहता को 1889 से हराकर जीता मुखिया का चुनाव.
  • मुरली पंचायत से हरिहर देवी ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी सुनीता देवी को 149  वोटों से किया पराजय.
  • बनैनिया पंचायत से श्यामकुमार यादव अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी शेख मिकाईल को 619 वोटो से हराया.
  • सरायगढ़ पंचायत से परमिला देवी अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी सुनिता देवी को 918 वोटों से हराकर जीत लिया मुखिया का चुनाव.
  • चांदपीपर पंचायत से गणेश राम ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी कारी राम को 1498 से दी मात.
  • शाहपुर पृथ्वी पट्टी पंचायत से सतीश कुमार जीते 1371 वोटों से. उन्होंने निकटतम प्रतिद्वंद्वी मोहम्मद शरीफुल्ला हराकर जीता मुखिया का चुनाव.
  • लालगंज बेंगवा टेंगराहा पंचायत से प्रभा यादव ने 115 वोटों से अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी अमिरका देवी को हराया.

बिहार जिला परिषद् चुनाव परिणाम

बिहार राज्य निर्वाचन आयोग से मिल रही जानकारी के मुताबिक पंचायत चुनाव के अंतर्गत 8वें चरण में जिला परिषद् सीटों का रिजल्ट इस प्रकार है –

सहरसा जिला के सिमरी बख्तियारपुर प्रखंड के जिला परिषद् संख्या 3 से रेणु देवी रही विजयी. उन्हें 7 हजार 277 मत हासिल हुए है.

सहरसा जिला के सिमरी बख्तियारपुर प्रखंड के जिला परिषद् संख्या 4 से कुमारी नेहा ने जीता चुनाव. उन्हें 5 हजार 557 वोट मिले है.

सहरसा जिला के सिमरी बख्तियारपुर प्रखंड के जिला परिषद् संख्या 5 से गजाला रुबाब परवीन ने जीत दर्ज की. उन्हें 3 हजार 452 वोट मिले है.

शिवहर जिला के तरियानी प्रखंड के जिला परिषद् संख्या 6 से मनीष कुमार ने जीत दर्ज की है. उन्हें 9 हजार 8 वोट मिले हैं.

मुंगेर जिला के बरियारपुर प्रखंड के जिला परिषद् संख्या 6 से सरिता कुमारी ने जीता चुनाव. इन्हें 4 हजार 350 वोट प्राप्त हुए है.

भोजपुर जिला के आरा प्रखंड के जिला परिषद् संख्या 23 से भीम कुमार हुए विजयी. भीम कुमार को कुल 5 हजार 609 वोट मिले है.

भागलपुर जिला के नाथनगर प्रखंड के जिला परिषद् संख्या 15 से मिथुन कुमार जीते. इन्हें 13 हजार 994 वोट हासिल हुए.

बांका जिला के कटोरिया प्रखंड के जिला परिषद् संख्या 22 से अंजना देवी ने जीता चुनाव. इनको 9 हजार 448 वोट मिले है.

बेगूसराय जिला के छौड़ाही प्रखंड के जिला परिषद् संख्या 7 से पुष्पा देवी रही विजयी. इन्हें 5 हजार 226 मत प्राप्त हुए.

बेगूसराय जिला के मटिहानी प्रखंड के जिला परिषद् संख्या 34 से झुना सिंह जीत गये है. इनको 15 हजार 904 वोट मिले है.

बक्सर जिला के चौसा प्रखंड के जिला परिषद् संख्या 1 से पूजा देवी ने जीता चुनाव. इन्हें 16 हजार 443 मत हासिल हुए है.

पूर्वी चम्पारण जिला के कोटवा प्रखंड के जिला परिषद् संख्या 13 से मनोज पासवान चुनाव जीत गये है. इन्हें  6 हजार 142 मत हासिल हुए है.

पूर्वी चम्पारण जिला के मोतिहारी प्रखंड के जिला परिषद् संख्या 26 से मुनी देवी रही विजयी. इनको 4 हजार 376 वोट मिले है.

पटना जिला के बाढ़ प्रखंड के जिला परिषद् संख्या 40 से विजय कुमार जीते चुनाव. इन्होने 15 हजार 453 मत हासिल किए.

नालन्दा जिला के सरमेरा प्रखंड के जिला परिषद् संख्या 25 से नरोतम जीते चुनाव. इन्हें 8 हजार 311 मत मिले है.

दरभंगा जिला के बिरौल प्रखंड के जिला परिषद् संख्या 27 से सुलेखा देवी जीती चुनाव. इनको 8 हजार 132 वोट मिले है.

औरंगाबाद जिला के ओबरा प्रखंड के जिला परिषद् संख्या 14 से सुधा देवी ने जीता चुनाव. सुधा देवी को 11 हजार 327 मत हासिल हुए है.

औरंगाबाद जिला के ओबरा प्रखंड के जिला परिषद् संख्या 15 से रुपांजली कुमारी हुई विजयी. इन्हें 15 हजार 408 वोट मिले.

अररिया जिला के पलासी प्रखंड के जिला परिषद् संख्या 25 से शब्बीर अहमद ने जीता चुनाव. इनको कुल 18 हजार 460 वोट मिले है.

बिहार पंचायत चुनाव रिजल्ट ( Bihar Panchayat Chunav Result Online Check)

बिहार पंचायत चुनाव रिजल्ट ऑफिसियल वेबसाइट- sec2021.bihar.gov.in

Bihar Panchayat Chunav Result Official Website- 8th phase check

Bihar Panchayat Chunav Result For Phase 8 Direct Link- Check Here

बिहार पंचायत चुनाव 2021 | Bihar Panchayat Mukhiya Chunav Result | मुखिया चुनाव रिजल्‍ट | Bihar Panchayat Election 2021 | Bhiar Panchayat Chunav Result Hindi News| Bhiar Panchayat Chunav Result  Hindi Samachar | Bihar News In Hindi | Patna News In Hindi | Bihar Panchayat Election Result 2021 | Bihar Panchayat Election Results LIVE Update | बिहार पंचायत चुनाव रिजल्ट 2021 |

Share to Your Friends Also

Leave a Comment