Bihar Panchayat Election: बिहार पंचायत चुनाव के नामांकन कब होंगे? जानिए- चरणवार नामांकन दाखिले की तिथि और इलेक्शन डेट

bihar panchayat election 2021 nomination date: दोस्तों राज्य निर्वाचन आयोग ने बिहार में 2021 में होने वाले पंचायत चुनावों की अधिसूचना 24 अगस्त को जारी कर दी है. इस बार कुल 11 चरणों में ये चुनाव कराए जाएंगे. पहले चरण की वोटिंग 24 सितंबर 2021 को होगी, जबकि अंतिम यानी ग्यारहवें चरण की वोटिंग 12 दिसंबर 2021 को करवाई जाएगी.

पंचायत चुनावों की घोषणा होने के साथ ही राज्य में आदर्श आचार संहिता लागु हो गई. जिसके चलते अब चुनाव की समयावधि में सभी विकास कार्यों पर पूर्ण रूप से रोक रहेगी और नई सरकारी योजनाओं की घोषणाएं भी नहीं होगी.

बिहार पंचायत चुनाव की नामांकन तिथि-

पहले चरण के लिए नामांकन: 02 सितंबर से 08 सितंबर 2021 तक

दूसरे चरण के लिए नामांकन: 07 सितंबर से 13 सितंबर 2021 तक

तीसरे चरण के लिए नामांकन: 16 सितंबर से 22 सितंबर 2021 तक

चौथे चरण के लिए नामांकन: 25 सितंबर से 01 अक्टूवर 2021 तक

पाचवें चरण के लिए नामांकन: 30 सितंबर से 06 अक्टूवर 2021 तक

छठे चरण के लिए नामांकन: 05 अक्टूवर से 11 अक्टूवर 2021 तक

सातवें चरण के लिए नामांकन: 19 अक्टूवर से 25 अक्टूवर 2021 तक

आठवें चरण के लिए नामांकन: 21 अक्टूवर से 27 अक्टूवर 2021 तक

नौवें चरण के लिए नामांकन: 23 अक्टूवर से 29 अक्टूवर 2021 तक

दसवें चरण के लिए नामांकन: 26 अक्टूवर से 01 नवंबर 2021 तक

ग्यारहवें चरण के लिए नामांकन: 18 नवंबर से 24 नवंबर 2021 तक

बिहार पंचायत चुनाव के 11 चरण इस प्रकार होंगे-

पहले चरण की वोटिंग: 24 सितंबर 2021

दूसरे चरण की वोटिंग: 29 सितंबर 2021

तीसरे चरण की वोटिंग: 08 अक्टूबर 2021

चौथे चरण की वोटिंग: 20 अक्टूबर 2021

पाचवें चरण की वोटिंग: 24 अक्टूबर 2021

छठे चरण की वोटिंग: 03 नवंबर 2021

सातवें चरण की वोटिंग: 15 नवंबर 2021

आठवें चरण की वोटिंग: 24 नवंबर 2021

नौवें चरण की वोटिंग: 29 नवंबर 2021

दसवें चरण की वोटिंग: 08 दिसंबर 2021

ग्यारहवें चरण की वोटिंग: 12 दिसंबर 2021

इतने मतदाता डालेंगे वोट-

बिहार में कुल 6 करोड़ 38 लाख 94 हजार 737 ग्रामीण वोटर हैं. जिसमें 3 करोड़ 35 लाख 80 हजार 487 पुरुष मतदाता हैं, जबकि 3 करोड़ 3 लाख 11 हजार 779 महिला मतदाता शामिल हैं. ये सभी ग्रामीण वोटर मतदान करके अपने-अपने गांव की सरकार चुनेंगे.

इन पदों के लिए होने हैं चुनाव-

बिहार में कुल 6 पदों के लिए पंचायत चुनाव होने हैं. जिसमें ग्राम पंचायत मुखिया, ग्राम पंचायत सदस्य, पंचायत समिति सदस्य, जिला परिषद सदस्य, ग्राम कचहरी सरपंच और ग्राम कचहरी पंच का पद शामिल है.

बता दें कि बिहार पंचायत चुनाव में 8 हजार 72 ग्राम पंचायत मुखिया, 1 लाख 13 हजार 307 ग्राम पंचायत सदस्य, 11 हजार 104 पंचायत समिति सदस्य, 1160 जिला परिषद सदस्य, 8 हजार 72 ग्राम कचहरी सरपंच और 1 लाख 13 हजार 307 ग्राम कचहरी पंच चुने जाएंगे. इन सभी 6 पदों पर कुल 2 लाख 55 हजार 22 जनप्रतिनिधि चुने जाने हैं.

Share to Your Friends Also

Leave a Comment