Army Agniveer Admit Card 2025: भारतीय थल सेना द्वारा निकाली गई आर्मी अग्निवीर भर्ती 2025 की परीक्षा के प्रवेश-पत्र का इंतजार कर रहें कैंडिडेट्स के लिए खुशखबरी है. आर्मी अग्निवीर भर्ती 2025 का एडमिट कार्ड आज 16 जून 2025 को जारी कर दिया गया है. आपकी सुविधा के लिए हमनें नीचे आर्मी अग्निवीर एडमिट कार्ड डाउनलोड करने का डायरेक्ट लिंक दे दिया है.
Army Agniveer Admit Card 2025 Direct Link
आर्मी अग्निवीर की हर अपडेट पानें के लिए अभी Whatsapp Channel को जॉइन करें- Join Now तथा Telegram Channel को भी जॉइन करें- Join Now
आर्मी अग्निवीर भर्ती परीक्षा 2025 का एडमिट कार्ड ऑफिसियल वेबसाइट- joinindianarmy.nic.in पर रिलीज किया गया है. परीक्षार्थी अपना एडमिट कार्ड जेआईए रोल नंबर व पासवर्ड से डाउनलोड कर सकते है. जेआईए रोल नंबर अभ्यर्थियों को अपने आवेदन फॉर्म से प्राप्त होंगे.
आर्मी अग्निवीर 2025 की परीक्षा का आयोजन 30 जून से 10 जुलाई 2025 तक होगा. आर्मी अग्निवीर जनरल ड्यूटी की परीक्षा 30 जून से 3 जुलाई 2025 तक होगी, जिसके एडमिट कार्ड आज 16 जून 2025 को जारी हुए है. वहीं आर्मी अग्निवीर ट्रेड्समैन (दसवीं) की परीक्षा 3-4 जुलाई 2025 को होगी. अग्निवीर टेक की परीक्षा 4 जुलाई को होगी.
अग्निवीर ट्रेड्समैन (आठवीं) और अग्निवीर जीडी (वुमन मिलिट्री फाॅर्स) की परीक्षा 7 जुलाई 2025 को होगी. सोल टेक (एनए) और हवलदार एजुकेशन (आईटी/साइबर, इंफो ऑप्स, लिंग्विस्ट) की परीक्षा 8 जुलाई 2025 को होगी. इसके अलावा सिपोय (फार्मा), जेसीओ आरटी (पंडित, पंडित गोरखा, ग्रंथी, मौलवी सुन्नी, मौलवी शिया, पादरी, बौद्ध पंडित), जेसीओ कैटरिंग और हवलदार एसवीयू ऑटो कार्टो का एग्जाम 9 जुलाई 2025 को होगा.
अग्निवीर क्लर्क/एसकेटी एग्जाम और टाइपिंग टेस्ट 10 जुलाई 2025 को होगा. अग्निवीर जीडी के अलावा शेष सभी पदों का एडमिट कार्ड 18 जून 2025 को रिलीज होगा.

Army Agniveer Admit Card 2025 Kaise Download Kare ? How To Download Army Agniveer Admit Card 2025
- आर्मी अग्निवीर एडमिट कार्ड 2025 डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले अधिकारिक वेबसाइट- joinindianarmy.nic.in पर जाएं और कैप्चा कोड भरकर Enter Website पर क्लिक कर दें.
- होम पेज पर JRO/ OR/ Agniveer Apply/ Login पर क्लिक करें.
- फिर यूजर नेम, पासवर्ड और कैप्चा कोड भरकर Login To Confirm पर पर क्लिक करें.
- अभी Army Agniveer Admit Card 2025 पर क्लिक कर दें.
- यहां जेआईए रोल नंबर, पासवर्ड और कैप्चा कोड डालकर Login करें.
- अगले पेज में Admit Card पर क्लिक कर दें.
- अब पुनः Admit Card पर क्लिक करें.
- स्क्रीन पर आर्मी अग्निवीर एडमिट कार्ड ओपन हो जाएगा.
Army Agniveer Recruitment 2025 Exam Pattern
इंडियन आर्मी अग्निवीर परीक्षा में कुल 100 अंको के 50 प्रश्न पूछे जाएंगे. प्रत्येक प्रश्न 2 अंक का होगा. वहीं गलत जवाब देने पर 1/4 अंक नेगेटिव मार्किंग होगी. परीक्षा में सामान्य ज्ञान (General Knowledge), सामान्य विज्ञान (General Science), गणित (Mathematics) और तार्किक परिक्षण (Logical Reasoning) के सवाल होंगे. परीक्षा ऑनलाइन कंप्यूटर द्वारा करवाई जाएगी.
- Exam Mode: CBT (Online Mode)
- Exam Type: Objective (MCQs)
- Total Questions: 50
- Total Marks: 100
- Time Duration: 01 Hour
- Negative Marking: 1/4 Marks
Army Agniveer Exam Pattern 2025 | ||
Subject | Questions | Marks |
General Knowledge | 15 | 30 |
General Science | 15 | 30 |
Mathematics | 15 | 30 |
Logical Reasoning | 05 | 10 |
Total | 50 | 100 |
Army Agniveer Recruitment 2025 Selection Process
आर्मी अग्निवीर भर्ती की चयन प्रक्रिया कुल 4 चरणों में संपन्न होगी. प्रथम चरण में लिखित परीक्षा होगी. द्वितीय चरण में फिजिकल टेस्ट होगा. तृतीय चरण में दस्तावेज सत्यापन का कार्यक्रम प्रस्तावित है. वहीं चतुर्थ चरण में मेडिकल टेस्ट होगा.
- Stage-I: Written Exam
- Stage-II: Physical Test
- Stage-III: Document Verification
- Stage-IV: Medical Test
Army Agniveer Admit Card 2025 Important Dates
Important Dates | |
Application Start Date | 12-03-2025 |
Application Last Date | 25-04-2025 |
Exam Date | 30 June To 10 July 2025 |
Admit Card Release Date | 16-06-2025 |
Army Agniveer Admit Card 2025 Important Links
Important Links | |
Official Website | Click Here |
Official Notification | Click Here |
Exam Date Notice | Click Here |
Admit Card | Click Here |
Telegram Channel | Join Now |
Whatsapp Channel | Join Now |
Questions About Army Agniveer Admit Card 2025
Ans. आर्मी अग्निवीर एडमिट कार्ड आज 16 जून 2025 को आ गया है.
Ans. आर्मी अग्निवीर एडमिट कार्ड ऑफिसियल वेबसाइट- joinindianarmy.nic.in से निकालें.