Air Force Agniveer Result 2023: अग्निवीर वायु X और Y ग्रुप का रिजल्ट यहां से देखें | Air Force Result Link

Air Force Result 2023: भारतीय वायु सेना (Indian Air Force) द्वारा आयोजित की गई अग्निवीर वायु X और Y ग्रुप भर्ती परीक्षा का परिणाम (Air Force Result) 15 फरवरी को घोषित कर दिया गया है. एयरफोर्स अग्निवीर का परिणाम ऑफिसियल वेबसाइट- agnipathvayu.cdac.in पर अपलोड किया गया है. जो अभ्यर्थी इस परीक्षा में शामिल हुए थे, वह अपना रिजल्ट ईमेल आईडी और पासवर्ड की मदद से चेक कर सकते हैं. अभ्यर्थियों की सुविधा हेतु हमने एयरफोर्स अग्निवीर का रिजल्ट चेक करने के लिए नीचे डायरेक्ट लिंक (Air Force Result Direct Link) उपलब्ध करा दिया है.

Air Force Result 2023 Direct Link

इंडियन एयर फाॅर्स ने अग्निवीर वायु की परीक्षा देशभर में 18 से 24 जनवरी 2023 तक आयोजित की गई थी. इस परीक्षा के लिए 3 लाख 37 हजार 295 कैंडिडेट्स ने आवेदन फॉर्म भरे थे. यह भर्ती परीक्षा ऑनलाइन मोड में आयोजित की गई थी. X ग्रुप के उम्मीदवारों को अंग्रेजी, भौतिक विज्ञान और गणित के प्रश्न हल करने के लिए 60 मिनट का समय दिया गया था, जबकि Y ग्रुप के अभ्यर्थियों को अंग्रेजी, रीजनिंग और जनरल अवेयरनेस के प्रश्न 45 मिनट में हल करने थे. पेपर में एक चौथाई अंक की नेगेटिव मार्किंग भी निर्धारित की गई थी.

Air Force Result 2023 Kaise Dekhe (How To Check Air Force Result 2023)

  • Air Force Result Check करने के लिए सबसे पहले ऑफिसियल वेबसाइट- agnipathvayu.cdac.in पर जाएं.
  • होम पेज पर आ रहे ‘Candidate Login’ सेक्शन को चुनें.
  • अब ईमेल आईडी, पासवर्ड और कैप्चा कोड डालकर ‘Sign In’ करें.
  • अगले पेज में ‘View Result’ विकल्प को सेलेक्ट करें.
  • स्क्रीन पर Air Force Result ओपन हो जाएगा.

Indian Air Force Physical Test Details

भारतीय वायु सेना (Indian Air Force) द्वारा फेज-1 में लिखित परीक्षा पास करने वाले अभ्यर्थियों का अब फेज 2 में फिजिकल फिटनेस टेस्ट लिया जाएगा. फेज-1 का एग्जाम जिन अभ्यर्थियों क्वालीफाई कर लिया, उन्हें फेज 2 में फिजिकल टेस्ट के लिए शोर्ट लिस्टेड किया जाएगा. फिजिकल टेस्ट (Air Force Agniveer Physical Test) में दौड़ के अलावा स्क्वाट्स, पुश-अप्स और उठक-बैठक होगी. फिजिकल टेस्ट में सिलेक्टेड होने के बाद अभ्यर्थियों का मेडिकल टेस्ट लिया जाएगा.

Air Force Agniveer Vayu Physical Test
Running Male 1.6 Km in 7 Minutes
Female 1.6 Km in 8 Minutes
Push-Ups Male 10 in 1 Minutes
Female No
Sit-Ups Male 10 in 1 Minutes
Female 10 in 1 Minutes 30 Second
Squats Male 20 in 1 Minutes
Female 15 in 1 Minutes

Indian Air Force Agniveer Vayu 2023 Important Dates

Air Force Agniveer Vayu 2023 Important Dates
Online Form Start Date 7 November 2022
Online Form Last Date 23 November 2022
Exam Date 18 January to 24 January 2023
Exam City Release Date 6 January 2023
Admit Card Release Date 15 January 2023
Result Release Date 15 February 2022

Indian Air Force Agniveer Vayu 2023 Important Links

Air Force Agniveer Vayu 2023 Important Links
Official Website Click Here
Official Notification Click Here
Result Link X Group
Y Group
How to Check Result Watch Video
Telegram Channel Join Now

Questions About Air Force Agniveer Vayu Result 2023

Q. Air Force Agniveer Result 2023 Kab Aayega?

Ans. इंडियन एयरफोर्स अग्निवीर रिजल्ट 15 फरवरी 2023 को जारी हो गया है.

Q. Air Force Agniveer Result Kaise Check Kare?

Ans. एयरफोर्स अग्निवीर का रिजल्ट ऊपर दिए डायरेक्ट लिंक से या फिर यहां बताए प्रोसेस के अनुसार देख सकते हैं.

Q. Air Force Agniveer Physical Test Date Kya Hai?

Ans. एयरफोर्स अग्निवीर फिजिकल टेस्ट की डेट फेज 2 के एडमिट कार्ड में दे दी गई है.

Share to Your Friends Also

Leave a Comment