AIIMS CRE Admit Card 2023: How To Download AIIMS CRE Admit Card 2023

AIIMS CRE Admit Card 2023 Download: अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (All India Institute of Medical Sciences) द्वारा कॉमन रिक्रूटमेंट एग्जामिनेशन का प्रवेश पत्र (AIIMS CRE Admit Card 2023) आज 13 दिसम्बर को जारी कर दिया गया है. AIIMS CRE Admit Card ऑफिसियल वेबसाइट- aiimsexams.ac.in पर अपलोड किये गए है. अभ्यर्थी अधिकारिक वेबसाइट पर कैंडिडेट आईडी और पासवर्ड की मदद से एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं. हालांकि एडमिट कार्ड डाउनलोड करने का डायरेक्ट लिंक नीचे दे दिया गया है.

AIIMS CRE Admit Card 2023 Direct Link

AIIMS द्वारा CRE Exam का आयोजन 18 और 20 दिसम्बर को किया जाएगा. परीक्षा का एडमिट कार्ड आज शाम को जारी किया जाएगा. लेकिन एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए अभ्यर्थियों को 17 दिसम्बर तक अलग-अलग पदों के लिए AIIMS की वरीयता चयन करनी होगी. अभ्यर्थी परेफरेंस भरने के बाद ही अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर पाएंगे.

ऑल इंडिया इंस्टिट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (AIIMS) ने कॉमन रिक्रूटमेंट एग्जामिनेशन का एप्लीकेशन स्टेटस (AIIMS CRE Application Status) ऑफिसियल वेबसाइट पर जारी कर दिया है. अभ्यर्थी ऑफिसियल वेबसाइट पर कैंडिडेट आईडी और पासवर्ड की मदद से लॉग इन करके एप्लीकेशन स्टेटस चेक कर सकते है. अभ्यर्थी एप्लीकेशन स्टेटस में एग्जाम सिटी की सूचना तथा परीक्षा की तारीख देख सकते है. अभ्यर्थियों की सुविधा के लिए CRE Application Status चेक करने का डायरेक्ट लिंक नीचे दे दिया गया है.

AIIMS CRE Application Status Direct Link

AIIMS Delhi द्वारा नॉन-फैकल्टी ग्रुप सी और डी के लिए कॉमन रिक्रूटमेंट एग्जामिनेशन के तहत भर्ती की जा रही हैं. कॉमन रिक्रूटमेंट एग्जामिनेशन का आयोजन 18 दिसम्बर और 20 दिसम्बर को किया जाएगा. परीक्षा का आयोजन 18 दिसम्बर को दो शिफ्ट में किया जाएगा. पहली शिफ्ट का समय सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक रहेगा और दूसरी शिफ्ट का समय दोपहर 3 बजे से शाम 6 बजे तक होगा. वहीं 20 दिसम्बर को परीक्षा दोपहर 3 बजे से दोपहर 12 बजे तक एक ही शिफ्ट में आयोजित की जाएगी. परीक्षा ऑनलाइन मोड में कंप्यूटर द्वारा करवाई जाएगी.

AIIMS CRE Admit Card Kaise Download Kare (How To Download AIIMS CRE Admit Card)

  1. AIIMS CRE Admit Card Download करने के लिए aiimsexams.ac.in वेबसाइट पर जाएं.
  2. होम पेज पर Recruitments ऑप्शन का चयन करें.
  3. उसके बाद अगले पेज में Common Recruitment Examination for AIIMS(CRE-AIIMS) पर क्लिक करें.
  4. अब Candidate ID, Password और Captcha Code भरकर Login करें.
  5. लॉग इन करने के बाद General Links सेक्शन Admit Card विकल्प का चयन करें.
  6. CRE Admit Card 2023 स्क्रीन पर ओपन हो जाएगा.
  7. एडमिट कार्ड को डाउनलोड करने के लिए Print का बटन दबाएं.

AIIMS CRE Application Status 2023 Kaise Check Kare (How To Check AIIMS CRE Application Status 2023)

  1. AIIMS CRE Application Status चेक करने के लिए सर्वप्रथम अधिकारिक वेबसाइट- www.aiimsexams.ac.in पर विजिट करें.
  2. वेबसाइट के होम पेज पर Recruitments विकल्प का चयन करें.
  3. नेक्स्ट पेज में Common Recruitment Examination for AIIMS(CRE-AIIMS) ऑप्शन चुने.
  4. अब मांगी गई जानकारी जैसे Candidate ID, Password और Captcha Code भरकर Login करें.
  5. लॉग इन करने के बाद General Links सेक्शन में Application Status बटन को दबाएं.
  6. CRE Application Status स्क्रीन पर ओपन हो जाएगा.

AIIMS CRE Exam Pattern 2023

AIIMS द्वारा ग्रुप सी और डी पदों के लिए आयोजित कॉमन रिक्रूटमेंट एग्जामिनेशन के पेपर में 2 पार्ट होगे. पहला पार्ट सामान्य (General) होगा. पहले पार्ट के सवाल सभी पदों के लिए सम्मान होंगे. जबकि दूसरा पार्ट Domain Specific होगा. दुसरे पार्ट में अभ्यर्थी द्वारा चुने गए पद से जुड़े सवाल होंगे. परीक्षा में कुल 80 अंको के 80 सवाल रहेंगे. अभ्यर्थियों को परीक्षा प्रश्न पत्र हल करने के लिए डेढ़ घंटे (90 Minutes) का समय दिया जाएगा. प्रत्येक पार्ट में 40 सवाल होंगे और एक पार्ट के लिए 45 मिनट निर्धारित है. AIIMS CRE Exam में सही जवाब देने पर प्रति प्रश्न 1 अंक मिलेगा. वहीं परीक्षा में नकारात्मक अंकन (Negative Marking) नहीं होगी.

  • AIIMS CRE Exam Mode : CBT (Online)
  • Exam Type : MCQ Type
  • Total Marks : 80
  • Total Questions : 80
  • Marks Per Question : 1 Mark
  • Negative Marking : Not Applicable
  • Total Parts : 2
  • First Part : General
    • Questions : 40
    • Marks : 40
    • Duration of Exam : 45 Minutes
  • Second Part : Domain Specific
    • Questions : 40
    • Marks : 40
    • Duration of Exam : 45 Minutes
  • Total Exam Duration : 90 Minutes

AIIMS CRE 2023 Important Dates

Important Dates
Online Application Start Date 17 November 2023
Online Application Last Date 1 December 2023
Application Status Release Date 5 December 2023
Admit Card Release Date 13 December 2023
Exam Date 18 & 20 December 2023

AIIMS CRE 2023 Important Links

Important Links
Official Website Click Here
Official Notification PDF Download
Admit Card Notice PDF Download
Application Status Click Here
Admit Card Click Here
Telegram Channel Join Now

Questions About AIIMS CRE 2023

Q. When Will Be AIIMS CRE Admit Card Released?

Ans. AIIMS CRE Admit Card Released On 13th December 2023.

Q. How To Download AIIMS CRE Admit Card 2023?

Ans. Download AIIMS CRE Admit Card From aiimsexams.ac.in Website.

Share to Your Friends Also

Leave a Comment