Agniveer Army Registration: इंडियन आर्मी अग्निवीर भर्ती 2022 | ऑनलाइन आवेदन, योग्यता, सैलरी और चयन प्रक्रिया की पूरी डिटेल

agniveer army recruitment 2022 hindi: आर्मी अग्निवीर योजना के तहत इंडियन आर्मी भर्ती 2022 की ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी गई है. इस आर्टिकल में आर्मी भर्ती अग्निपथ योजना की शैक्षणिक योग्यता (army agniveer eligibility) क्या है? आर्मी में अग्निवीर की अधिसूचना (agniveer army notification 2022 pdf) कैसे डाउनलोड करनी? अग्निपथ आर्मी की भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन (agniveer army online registration) कैसे करना है? अग्निवीर आर्मी आयु सीमा (agniveer army bharti 2022 age limit) कितनी है? अग्निवीर आर्मी में हाइट कितनी चाहिए? (agniveer army height limit), अग्निवीर आर्मी फॉर्म डेट 2022 (army agniveer last date) क्या है? अग्निवीर चयन प्रक्रिया (army agniveer selection process) क्या है? अग्निवीर आर्मी सैलरी (agniveer army salary per month) कितनी होगी? आदि अग्निवीर इंडियन आर्मी वैकेंसी 2022 से संबंधित तमाम जानकारी उपलब्ध करवाई गई है. इसलिए इस आर्टिकल को पूरा ध्यान से पढ़ें.

इंडियन आर्मी अग्निपथ भर्ती 2022 : इन पदों के लिए –

Agniveer Army Bharti 2022: अग्निपथ योजना के तहत आर्मी में अलग-अलग पदों हेतु ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए गए हैं. आपको बता दें कि इंडियन आर्मी अग्निपथ योजना 2022 के अंतर्गत Agniveer General Duty (GD), Agniveer Technical, Agniveer Tradesman 10th Pass और Agniveer Tradesman 8th Pass के पदों हेतु आवेदन मांगे गए हैं.

अग्निपथ योजना आर्मी भर्ती 2022 : Army Agniveer Online Apply Date-

Indian Army Agniveer Registration 2022: अग्निवीर इंडियन आर्मी भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 1 जुलाई 2022 से शुरू हो गई है. इच्छुक अभ्यर्थी इंडियन आर्मी की आधिकारिक वेबसाइट (Agniveer Army Recruitment 2022 Official Website) – joinindianarmy.nic.in पर जाकर आर्मी भर्ती ऑनलाइन फॉर्म 2022 (Agniveer Army Online Form) भर सकते हैं.

आर्मी अग्निवीर भर्ती 2022 : Agniveer Indian Army Apply Online 2022 Date:

army agniveer registration form 2022: आर्मी अग्निवीर के लिए ऑनलाइन फॉर्म भरने की अंतिम तिथि (agniveer army recruitment 2022 last date) 30 जुलाई 2022 निर्धारित की गई है. आवेदक 1 से 30 जुलाई 2022 तक अग्निपथ आर्मी भर्ती 2022 का ऑनलाइन आवेदन कर सकता है.

आर्मी में अग्निवीर की शैक्षिक योग्यता : Agniveer Army Education Qualification

आर्मी में अग्निवीर की शैक्षणिक योग्यता (Army Bharti Education Qualification) पद के अनुसार अलग-अलग रखी गई हैं.

  • अग्निवीर जनरल ड्यूटी (GD) के लिए अभ्यर्थी किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से कम से कम 45 फीसदी अंकों के साथ 10वीं पास हों और प्रत्येक विषय में न्यूनतम 33 फीसदी अंक हासिल होने चाहिए.
  • अग्निवीर तकनीकी के लिए आवेदक का 12वीं पास होना जरुरी है. साथ ही आवेदक को भौतिकी, रसायन, गणित एवं अंग्रेजी विषयों में 50 फीसदी अंक प्राप्त होने जरूरी है.
  • अग्निवीर क्लर्क/स्टोरकीपर पदों के लिए 60 फीसदी अंकों के साथ अभ्यर्थी का 12वीं पास  होना जरुरी है. वहीं अंग्रेजी और गणित में भी कम से कम 50 प्रतिशत अंक प्राप्त होने चाहिए.
  • अग्निवीर ट्रेड्समैन के लिए 10वीं और 8वीं पास अभ्यर्थी योग्य है. यह भर्ती दोनों लेवल के लिए अलग-अलग होगी. इस भर्ती के लिए आवेदक का सभी विषयों में 33 फीसदी अंक के साथ उत्तीर्ण होना जरुरी है.   

Agniveer Army Age Limit : अग्निपथ आर्मी भर्ती 2022 आयु सीमा

army agniveer age limit 2022: अग्निपथ आर्मी भर्ती के तहत अग्निवीरों की न्यूनतम उम्र साढ़े सत्रह साल होनी जरुरी है, जबकि अधिकतम उम्र तेईस साल हों. यानी कि अभ्यर्थी की आयु 17.5 से 23 वर्ष के बीच होनी चाहिए. अभ्यर्थी का जन्म 1 अक्टूबर 1999 से 1 अप्रेल 2005 के बीच ही होना चाहिए.

Agniveer Army Height Limit : अग्निपथ योजना आर्मी हाइट लिमिट

agniveer army recruitment 2022 height and weight: आर्मी में अग्निवीर की लंबाई यानी ऊंचाई (Army Agniveer Height) कम से कम 170 सेंटीमीटर होनी जरुरी है. वहीं अग्निवीर का वजन उनकी लंबाई के अनुसार ही होना चाहिए.

Agniveer Army Selection Process : अग्निपथ आर्मी भर्ती प्रक्रिया-

Army Agniveer Physical Test Details: अग्निपथ आर्मी भर्ती 2022 के अंतर्गत सबसे पहले शारीरिक दक्षता परिक्षण (Army Agniveer Physical Test) होगा. फिर शारीरिक मापतौल होने के बाद मेडिकल टेस्ट लिया जाएगा. उपरोक्त चरणों में सफल अभ्यर्थियों को ही लिखित परीक्षा के लिए बुलाया जाएगा.

  1. Physical Fitness Test-
    • ग्रुप-1 के तहत अभ्यर्थी को 5 मिनट 30 सेकेंड में 1.6 किलोमीटर की दौड़ लगानी होगी और 10 पुल अप्स लगाने होंगे.
    • ग्रुप-2 के तहत अभ्यर्थी को 5 मिनट 45 सेकेंड में 1.6 किलोमीटर की दौड़ लगानी होगी और 6 से 9 बार पुल अप्स लगाने होंगे.
  2. Physical Measurement (At Rally Site)
  3. Medical Test
  4. Written Test Through Common Entrance Examination (CEE)

Agneepath Army Recruitment 2022: Important Link List-

आप अग्निपथ आर्मी का नोटिफिकेशन डाउनलोड, ऑनलाइन आवेदन आदि के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें. हमने आपकी सुविधार्थ अग्निपथ आर्मी भर्ती से संबंधित ऑफिशियल वेबसाइट के डायरेक्ट लिंक दिए हैं-

👉🏽Agniveer Army Website – joinindianarmy.nic.in

👉🏽Agniveer Army Notification 2022 PDF – Download

👉🏽Agniveer Army Online Apply 2022 – Click Here

👉🏽Agneepath Army Eligibility Criteria – Check Here

Share to Your Friends Also

2 thoughts on “Agniveer Army Registration: इंडियन आर्मी अग्निवीर भर्ती 2022 | ऑनलाइन आवेदन, योग्यता, सैलरी और चयन प्रक्रिया की पूरी डिटेल”

Leave a Reply to Bhaiyalal silale Cancel reply