Aadhaar Update: अब आप घर बैठे आधार कार्ड में संशोधित करें अपनी पर्सनल जानकारी, नाम, पता और जन्मतिथि में सुधार करने की UIDAI ने फिर दी सुविधा

हर व्यक्ति के लिए आधार कार्ड तो सरकार ने अनिवार्य कर दिया है, लेकिन कई अनपढ़ लोग अपना यह कार्ड बनवाते वक्त कई तरह की छोटी-मोटी गलतियां कर बैठते है. जैसे अपना नाम, घर का पता, जन्मतिथि, लिंग आदि में से किसी एक में भी अगर गलती कर देते हैं तो ऐसे लोगों के लिए इस छोटी सी चूक के कारण यह एक बड़ी समस्या खड़ी कर देती है.

मान लो कि अगर आपने अपने आधार कार्ड में अपनी जन्मतिथि भी गलत लिखवा दी है तो यह आपके लिए मुश्किल पैदा कर सकती है, क्योंकि जन्मतिथि चाहे बच्चा हो या फिर वृद्धजन सभी के लिए सरकारी रिकॉर्ड में बराबर मायने रखती है. अगर आपको बच्चे का स्कूल में एडमिशन करवाना है तो सरकारी कागजातों में जन्मतिथि का सही होना अनिवार्य है, वहीं वृद्धजनों के लिए भी अगर जन्मतिथि गलत होगी तो उन्हें भी वृद्धावस्था पेंशन जैसे कई सरकारी फायदे लेने में दिक्कत होगी.

इसी प्रकार आधार कार्ड में आपका घर का पता, अपना नाम, लिंग यानी महिला-पुरूष ये सभी जानकारी सही होगी तो आपको किसी प्रकार की दिक्कत नहीं होगी. अगर सरकारी कागजात में गलती करोगे तो आप सरकारी योजनाओं का लाभ लेने से वंचित भी रह सकते है, इसमें कोई दोहराय नहीं.

तो जानिए हम आपको बताते है कि अगर भूल से भी इस कार्ड में किसी तरह की गलती कर दी है तो अब इसे कैसे सुधारना है.     

आपको बता दें कि आधार जारी करने वाली संस्था UIDAI  द्वारा ग्राहकों को एक बार फिर बड़ी राहत दी गई है. अब आप आधार कार्ड में घर बैठे अपना नाम, पता, जन्मतिथि (Date of Birth) और लिंग (Gender) संशोधित करवा सकेंगे.

बता दें कि यूआईडीएआई ने पिछले कुछ समय से घर के पते के अलावा सभी डेमोग्राफिक डिटेल्स को अपडेट करने की सुविधा को बंद कर दी थी, लेकिन एक बार फिर से इस सुविधा को शुरू करके ग्राहकों को राहत प्रदान की है.

UIDAI ने ट्वीट करके दी जानकारी –

UIDAI ने ट्वीट के जरिए बताया कि अब आप घर बैठे UIDAI की वेबसाइट https://ssup.uidai.gov.in/ssup/  पर अपना नाम, पता, जन्मतिथि व लिंग अपडेट करा सकते हैं.

ट्वीट में लिखा है कि अब आप घर बैठे UIDAI की वेबसाइट पर अपना नाम, पता, जन्मतिथि व लिंग अपडेट करा सकते हैं. इस लिंक पर https://ssup.uidai.gov.in/ssup/ क्लिक करें और घर बैठे आधार अपडेट कराएं.

कुछ समय पूर्व बंद कर दी थी ये सुविधा

आपको बता दें कि कुछ समय पूर्व UIDAI की वेबसाइट पर ये सारी सुविधाएं बंद हो गई थी, केवल आप अपना एड्रेस को ही संशोधित कर सकते थे. इसके अलावा कोई भी पर्सनल जानकारी अपडेट करने के लिए आपको ई-मित्र केंद पर जाना पड़ता था. यानी कि ये सुविधा बंद होने के दौरान आप घर बैठे अपनी पर्सनल जानकारी अपडेट नहीं कर सकते थे, लेकिन अब यह सुविधा दुबारा शुरू कर दी गई है.

ऐसे कराएं घर बैठे आधार में अपनी पर्सनल जानकारी संशोधित

>> सबसे पहले आपको ऑफिशियल बेवसाइट पर https://uidai.gov.in/  जाना होगा.

>> यहां आपको ‘माई आधार’ सेक्शन में जाकर ‘अपडेट योर आधार’ पर जाना होगा.

>> इसके बाद ‘अपडेट डेमोग्राफिक्स डेटा ऑनलाइन’ पर क्लिक करना है.

>> यह प्रक्रिया करने बाद आपके सामने एक नया पेज खुलेगा.

>> वहीं इसके अलावा आप सीधे https://ssup.uidai.gov.in/ssup/ पर भी विजिट कर अपना आधार संशोधित कर सकते है.

>> अब यहां आपको ‘प्रोसीड टू अपडेट आधार’ पर क्लिक करना होगा.

>> जहां नया पेज खुलने पर 12 अंकों के आधार नंबर को एंटर करें.

>> बाद में कैप्चा कोड डालकर सेंड ओटीपी पर क्लिक करें.

>> आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर आए ओटीपी को निर्धारित स्पेस में डालकर सबमिट करें.

>> अब आपको नए खुले पेज पर दो विकल्प दिखाई देंगे-

पहला सपोर्टिंग डॉक्युमेंट प्रूफ के साथ एड्रेस सहित डेमोग्राफिक डिटेल्स का अपडेशन

और दूसरा एड्रेस वैलिडेशन लेटर के जरिए एड्रेस अपडेट

>> नाम, जन्मतिथि, लिंग, पते में से किसी को डॉक्युमेंट प्रूफ के साथ अपडेट करने के लिए ‘अपडेट डेमोग्राफिक्स डेटा’ पर क्लिक करना होगा.

>> इसके बाद आपको जिस पर्सनल जानकारी को संशोधित करना है, उसको चुनना होगा. इसके बाद आगे की प्रक्रिया पूर्ण होगी.

ऑनलाइन संशोधन के समय रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर होना जरुरी

ऑनलाइन संशोधन के समय आपको इस बात का ध्यान रखना होगा कि आपके पास आपका रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर होना जरुरी है, क्योंकि आपके सभी ओटीपी उसी नंबर जाएंगे.

अपने राज्य, शहर और गांव से जुड़ी लेटेस्ट ख़बरें तथा ऐसी ही महत्वपूर्ण जानकारी आगे भी पाना चाहते हो तो हमें फ़ॉलो करें और इस खबर को ज्यादा से ज्यादा अपने मित्रों के पास शेयर करें ताकि उन्हें भी यह जानकारी मिल जाए.

Points Covered :

How to Update Your Adhar Card Including Date Of Birth, Address, Name and gender.

Share to Your Friends Also

Leave a Comment