ICG Navik GD Result 2024: भारतीय तटरक्षक बल (Indian Coast Guard- ICG) द्वारा नाविक जीडी के पदों पर आयोजित की गई भर्ती परीक्षा बैच 02/2024 के परिणाम (Indian Coast Guard Navik GD Result 2024) का इंतजार कर रहें कैंडिडेट्स के लिए खुशखबरी है. इंडियन कोस्ट गार्ड, नाविक जीडी का रिजल्ट (Coast Guard Navik GD Result) आज 28 मई को जारी कर दिया गया है. कोस्ट गार्ड नाविक जीडी भर्ती 2024 सीजीईपीटी 02/2024 का रिजल्ट (ICG Result) भारतीय तटरक्षक बल की ऑफिसियल वेबसाइट (Coast Guard Recruitment Official Website)- joinindiancoastguard.cdac.in पर रिलीज किया गया है. आपकी सुविधा के लिए इंडियन कोस्ट गार्ड नाविक जीडी का रिजल्ट (Coast Guard Result) घोषित होनें के बाद नीचे डायरेक्ट लिंक (Coast Guard Result Link) दे दिया गया है.
Indian Coast Guard Result 2024 Direct Link
इंडियन कोस्ट गार्ड नाविक जीडी के नतीजें घोषित होने के पश्चात कैंडिडेट्स ईमेल आईडी और पासवर्ड की मदद से रिजल्ट चेक (Indian Coast Guard Result Check) कर पाएंगे. यदि किसी कैंडिडेट को पासवर्ड याद नहीं है, तो वह उसे पुनः प्राप्त कर सकता है. पासवर्ड दुबारा प्राप्त करनें के लिए ईमेल आईडी की जरूरत होगी.
इंडियन कोस्ट गार्ड के रिजल्ट में जो कैंडिडेट्स लिखित परीक्षा में सफल होगा और फिजिकल टेस्ट यानि स्टेज 2 के लिए क्वालिफाई करेगा, उसके मार्क्स प्रदर्शित नहीं होंगे. वहीं जो कैंडिडेट लिखित परीक्षा में फैल होगा, उसके सेक्शन- I और सेक्शन- II के मार्क्स और कुल मार्क्स लिखें होंगे. इसके अलावा कैंडिडेट की कैटेगरी की कट-ऑफ (Indian Coast Guard Cut Off 2024) भी लिखी होगी.
Coast Guard Result 2024 Kaise Check Kare (How To Check Coast Guard Result 2024)
- Indian Coast Guard Result 2024 Check करनें के लिए सर्वप्रथम अधिकारिक वेबसाइट- joinindiancoastguard.cdac.in पर विजिट करें.
- होम पेज पर ही दिख रहें ऑप्शन ‘Join ICG As Enrolled Personnel (CGEPT)’ पर क्लिक करें.
- अगले पेज में ‘Enrolled Personnel (CGEPT- 02/2024)’ पर प्रेस करें.
- फिर ईमेल आईडी, पासवर्ड और कैप्चा कोड डालकर Login करें.
- स्क्रीन पर Coast Guard 02/2024 Batch Result ओपन हो जाएगा.
Indian Coast Guard Forgot Password 2024 Reset Kaise Kare (How To Reset Indian Coast Guard Forgot Password 2024)
- Coast Guard Forgot Password 2024 रिसेट करनें के लिए सबसे पहले ऑफिसियल वेबसाइट- joinindiancoastguard.cdac.in पर जाएं.
- Home Page पर आ रहें ‘Join ICG As Enrolled Personnel (CGEPT)’ ऑप्शन को सेलेक्ट करें.
- अब ‘Enrolled Personnel (CGEPT-02/2024)’ विकल्प को चुनें.
- यहां ‘Forgot Password’ पर क्लिक करें.
- इसके बाद ईमेल आईडी भरकर OTP On Email या SMS सेलेक्ट कर Generate OTP पर क्लिक करें.
- फिर OTP डालें व कैप्चा कोड भी भरें तथा Submit कर दें.
- Coast Guard Navik GD Forgot Password रिसेट हो जाएंगे.
Indian Coast Guard Result 2024 Kab Aayega ? Coast Guard Navik GD Result Date
इंडियन कोस्ट गार्ड नाविक जीडी के परीक्षार्थी अपने रिजल्ट (Coast Guard Result 02/2024) का इंतजार बेसब्री से कर रहें थे. कैंडिडेट्स कोस्ट गार्ड रिजल्ट जाननें को लेकर उत्सुक थे. उनकी यह उत्सुकता आज खत्म हो गई है. भर्ती बोर्ड कोस्ट गार्ड नाविक जीडी बैच 02/2024 का रिजल्ट (Coast Guard Navik Result 2024) आज 28 मई 2024 को रिलीज कर दिया है.
Indian Coast Guard Exam 2024 Schedule
इंडियन कोस्ट गार्ड नाविक जीडी का एग्जाम 20, 21 और 22 अप्रैल 2024 को आयोजित किया गया था. परीक्षा शुरू होने के निर्धारित समय से 1 घंटे पहले सेंटर पर पहुंचना अनिवार्य था, जबकि आधा घंटे पहले एग्जाम सेंटर का मैन गेट बंद कर दिया गया था. प्रत्येक कैंडिडेट को नाविक जीडी का पेपर हल करनें के लिए 1.15 घंटे का समय दिया गया था.
Coast Guard Navik GD Recruitment 2024 (CGEPT- 02/2024 Batch) Details
कोस्ट गार्ड नाविक जीडी भर्ती 2024 बैच 02/2024 के जरिए कुल 260 पद भरें जाएंगे. इस भर्ती में जनरल हेतु 102 पद निर्धारित है. ईडब्ल्यूएस कोटे के कैंडिडेट्स हेतु 26 पद नाविक जीडी के है. वहीं ओबीसी वर्ग के उम्मीदवारों के लिए 57 पद है. इसके अलावा एससी के लिए 47 पद और एसटी के लिए 28 पद है.
ICG Navik GD Vacancy 2024 (CGEPT- 02/2024 Batch) | |
Category | No. of Post |
UR | 102 |
EWS | 26 |
OBC | 57 |
SC | 47 |
ST | 28 |
Total | 260 |
Coast Guard Navik GD Recruitment 2024 (Batch- 02/2024) Post Details Zone Wise
इंडियन कोस्ट गार्ड नाविक जीडी भर्ती में नॉर्थ जोन के लिए 79 पद है. वेस्ट जोन में 66 पद है. नॉर्थ ईस्ट जोन में 68 पद है. वहीं ईस्ट जोन में 33 पद नाविक जीडी के है. इसके अलावा नॉर्थ वेस्ट जोन में 12 पद और अंडमान & निकोबार जोन में 3 पद है.
Coast Guard Recruitment 2024 (CGEPT- 2/2024 Batch) Zone Wise Post Details | |
Zone Name | No. of Post |
North Zone | 79 |
West Zone | 66 |
North East Zone | 68 |
East Zone | 33 |
North West Zone | 12 |
Andaman & Nicobar Zone | 03 |
Total | 260 |
- North Zone: Jammu & Kashmir, Ladakh, NCT of Delhi, Haryana, Punjab, Rajasthan, Uttar Pradesh, Himachal Pradesh, Uttarakhand And Chandigarh.
- West Zone: Chhattisgarh, Maharashtra, Kerala, Madhya Pradesh, Karnataka, Goa, Dadar& Nagar Haveli, Daman & Diu, Lakshadweep.
- North East Zone: Bihar, West Bengal, Jharkhand, Assam, Tripura, Meghalaya, Manipur, Nagaland, Arunachal Pradesh, Mizoram, Sikkim, Orissa.
- East Zone: Andhra Pradesh, Telangana, Tamil Nadu, Puducherry.
- North West Zone: Gujarat
- Andaman & Nicobar Zone: Andaman & Nicobar Islands.
Coast Guard Navik GD Recruitment 2024 Exam Pattern
कोस्ट गार्ड नाविक जीडी की परीक्षा में प्रश्न पत्र के दो भाग- सेक्शन- I और सेक्शन- II थे. सेक्शन-I में 60 प्रश्न थे, जिसमें गणित के 20, अंग्रेजी के 15, विज्ञान के 10, रीजनिंग के 10 और जी.के. के 10 प्रश्न शामिल थे. सेक्शन- I के प्रश्नों को हल करनें के लिए 45 मिनट का समय दिया गया था. वहीं सेक्शन- II में 50 प्रश्न गणित और भौतिक विज्ञान के थे. गणित और भौतिक विज्ञान दोनों के 25-25 प्रश्न सेक्शन- II में थे. सेक्शन- II के सवालों को हल करनें के लिए 30 मिनट का समय प्रत्येक कैंडिडेट को मिला था.
इस प्रकार सेक्शन- I और सेक्शन- II में कुल 110 प्रश्न थे, तथा इन्हें हल करनें के लिए कुल 1 घंटा और 15 मिनट का समय अभ्यर्थी को मिला था. प्रश्न-पत्र का प्रत्येक सवाल 1 अंक का था. संपूर्ण पेपर में ऑब्जेक्टिव टाइप प्रश्न थे. यह परीक्षा ऑनलाइन मोड में संपन्न हुई थी. इस परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग नहीं रखी गई थी.
- Exam Mode: Online (CBT)
- Exam Type: Objective (MCQs)
- Total Questions: 110
- Total Marks: 110
- Time Duration: 1 Hour 15 Minutes
- Negative Marking: No
Exam Pattern | ||
Subject | No. of Questions | No. of Marks |
Section- I | ||
Maths | 20 | 20 |
English | 15 | 15 |
Science | 10 | 10 |
Reasoning | 10 | 10 |
GK | 05 | 05 |
Total | 60 | 60 |
Section- II | ||
Maths | 25 | 25 |
Physics | 25 | 25 |
Total | 50 | 50 |
Grand Total | 110 | 110 |
Coast Guard Navik GD Recruitment 2024 Selection Process
इंडियन कोस्ट गार्ड नाविक जीडी भर्ती 2024 की चयन प्रक्रिया 4 चरणों में संपन्न होगी. प्रथम चरण में लिखित परीक्षा हो चुकी है. सेकंड स्टेज में फिजिकल टेस्ट होगा. इसके अलावा डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन, मेडिकल टेस्ट और असेसमेंट/एडाप्टाबिलिटी टेस्ट होगा. स्टेज थर्ड में फाइनल मेरिट लिस्ट जारी करकें डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन होगा तथा मेडिकल टेस्ट आईएनएस चिल्का में होगा. इसके बाद स्टेज फॉर्थ में सेलेक्टेड कैंडिडेट्स की ट्रेनिंग होगी.
- Stage 1st: Written Exam
- Stage 2nd: Assessment/Adaptability Test, Physical Fitness Test, Document Verification And Recruitment Medical Examination
- Stage 3rd: Final Merit List And Document Verification. Pre-enrolment Medicals at INS Chilka
- Stage 4th: Selected Candidates Training
Coast Guard Navik GD Result 2024 Important Dates
Important Dates | |
Application Start Date | 13-02-2024 |
Application Last Date | 03-03-2024 |
Exam Date | 20 To 22 April 2024 |
Exam City Release Date | 08-04-2024 |
Admit Card Release Date | 03 Days Before Exam |
Result Release Date | 28-05-2024 |
Coast Guard Navik GD Result 2024 Important Links
Important Links | |
Official Website | Click Here |
Official Notification | PDF Download |
Exam City | Click Here |
Admit Card | Click Here |
Result | Click Here |
Telegram Channel | Join Now |
Questions About Indian Coast Guard Navik GD Result 2024
Ans. Coast Guard Result 28 मई को जारी कर दिया गया है.
Ans. Indian Coast Guard Result ऑफिसियल वेबसाइट- joinindiancoastguard.cdac.in से देखें.