PTET 2023 Notification : Rajasthan PTET Online Application Form & Other Details

PTET Notification 2023 : गोविंद गुरु जनजातीय विश्वविद्यालय (GGTU) द्वारा प्री टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट (PTET 2023) का नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है. 4 वर्षीय बी.ए. बी.एड/बी.एससी. बी.एड और 2 वर्षीय बी.एड की प्रवेश परीक्षा (PTET) के लिए आवेदन प्रक्रिया 15 मार्च से 5 अप्रैल तक चलेगी. इच्छुक योग्य उम्मीदवार PTET 2023 की ऑफिसियल वेबसाइट- ptetggtu.com पर आवेदन कर सकते हैं.

PTET Exam 2023 का अयोजन 21 मई को किया जाएगा. इस प्रवेश परीक्षा के जरिए 12वीं पास या 12 वीं में अध्ययनरत अभ्यर्थियों को 4 वर्षीय बी.ए. बी.एड. और बी.एससी. बी.एड प्रोग्राम में दाखिला दिया जाता है. वहीं स्नातक पास अभ्यर्थियों को 2 वर्षीय बी.एड प्रोग्राम में प्रवेश दिया जाता है.

PTET 2023 Notification Details

PTET 2023 Overview
Conducting Body GGTU
Application Form Last Date 05 April 2023
Application Mode Online
Exam Date 21 May 2023
Official Website Click Here

PTET 2023 Important Dates

पीटीईटी 2023 परीक्षा के लिए 15 मार्च से 5 अप्रैल तक अधिकारिक वेबसाईट पर आवेदन कर सकते हैं. वहीं गोविन्द गुरु जनजातीय विश्वविद्यालय द्वारा पीटीईटी परीक्षा का आयोजन 21 मई को ऑफलाइन माध्यम से किया जाएगा. परीक्षा से कुछ दिन पूर्व अभ्यर्थी ऑफिसियल वेबसाइट से एडमिट कार्ड डाउनलोड कर पाएंगे.

  • Online Application Start Date : 15 March 2023.
  • Online Application Last Date : 5 April 2023.
  • Fee Payment Last Date : 5 April 2023.
  • Exam Date : 21 May 2023.

PTET 2023 Application Fees

पीटीईटी 2023 परीक्षा के लिए आवेदन करने हेतु अभ्यर्थी को ऑनलाइन माध्यम से 500 रुपए फीस के तौर पर जमा कराने होंगे. फीस का भुगतान क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड, नेट बैंकिंग या यूपीआई के माध्यम से किया जा सकता है

  • For All Candidates : 500 Rupees.

PTET 2023 Education Qualification

4 वर्षीय बी.ए. बी.एड और बी.एससी.बीएड प्रवेश परीक्षा में आवेदन करने के लिए सामान्य, ओबीसी (क्रीमी लेयर) और ईडब्ल्यूएस अभ्यर्थियों के 12वीं कक्षा में 50 प्रतिशत अंक तथा ओबीसी (नॉन-क्रीमी लेयर), अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति के अभ्यर्थियों के 12वीं क्लास में 45 फीसदी अंक होने अनिवार्य हैं. वहीं 2 वर्षीय बी.एड प्रवेश परीक्षा में आवेदन करने हेतु अभ्यर्थी स्नातक पास या उसके समकक्ष होना चाहिए. सामान्य, ओबीसी (क्रीमी लेयर) और ईडब्ल्यूएस अभ्यर्थियों के स्नातक में 50 प्रतिशत होने चाहिए जबकि ओबीसी (नॉन-क्रीमी लेयर), अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति के अभ्यर्थियों के स्नातक में 45 प्रतिशत अंक होने जरुरी हैं.

  • For 4 Years B.A. B.Ed/B.Sc. B.Ed Course : 12 Pass or Equivalent.
  • For 2 Years B.Ed Course : Graduation or Equivalent.

PTET 2023 Online Form Kaise Bhare

  1. PTET Application Form भरने के लिए PTET 2023 Official Website- ptetggtu.com पर जाएं.
  2. होम पेज पर 4 वर्षीय या 2 वर्षीय प्रोग्राम का चयन करें.
  3. अब मांगी गई जानकारी भरकर Next पर क्लिक करते हुए पूरा फॉर्म भरें.
  4. फॉर्म भरने के बाद Application Fees जमा करके Final Submit कर दें.

PTET 2023 Important Link

Important Links
Official Website Click Here
Short Notification Click Here
Official Notification Download PDF
Apply Online Click Here
Telegram Channel Join Now

Questions About PTET 2023

Q. What is PTET Exam for?

Ans. PTET Exam is an Entrance Exam For 4 Years B.A. B.Ed/B.Sc. B.Ed Program & 2 Years B.Ed Program.

Q. Is PTET Exam Compulsory for B Ed?

Ans. All Candidates who will Qualify PTET Exam will be Eligible for B.Ed.

Q. Can 12th Pass Apply for PTET?

Ans. Yes, 12th Passed or Pursuing Student can Apply for PTET Exam.

Share to Your Friends Also

Leave a Comment