15 August Bhashan 2022 | 15 अगस्त पर भाषण हिंदी में | स्वतंत्रता दिवस पर जोशीला भाषण यहां देखें

15 August Bhashan 2022 Hindi: 15 अगस्त का राष्ट्रीय पर्व देशभर में हर्षोल्लास के साथ मनाया जाएगा. स्वतंत्रता दिवस के इस खास मौके पर तमाम शिक्षण संस्थाओं में राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा फहराकर देशभक्ति पर आधारित सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे. जिसमें 15 अगस्त पर भाषण भी विद्यार्थियों द्वारा दिए जाएंगे. स्कूल-कॉलेजों में स्वतंत्रता दिवस पर भाषण (15 August Speech 2022) की प्रतियोगिताएं होगी. स्वतंत्रता दिवस के लिए हिंदी भाषण (15 August Speech Hindi) भी अलग-अलग प्रकार के होते हैं. कुछ विद्यार्थी Independence day Short Speech  यानी 15 अगस्त पर छोटा भाषण बोलना चाहते हैं तो कुछ 15 अगस्त पर जोशीला भाषण देना पसंद करते हैं.

हमने इस 15 अगस्त पर बोलने के लिए भाषण तैयार किया है. यदि आप भी स्वतंत्रता दिवस पर भाषण हिंदी में (15 August Bhashan Hindi Mein) देना चाहते हो तो यहां से 15 August Bhashan 2022 ले सकते हैं.

15 August Short Speech in Hindi : 15 अगस्त पर शानदार भाषण

आदरणीय मुख्य अतिथि महोदय, प्राचार्य जी, मेरे समस्त गुरुजनों और मेरे प्रिय साथियों…
आज स्वतंत्रता दिवस के इस पावन अवसर पर मुझे आप सभी को यह बताते हुए अत्यंत हर्ष हो रहा है कि आज अपना भारत देश 76वां स्वतंत्रता दिवस मनाने जा रहा है. सन 1947 में 15 अगस्त को आज ही के दिन हमारे भारत देश को अंग्रजों की गुलामी से आजादी मिली थी.

आज का यह विशेष पर्व हम सभी के लिए केवल बधाइयां और शुभकामनाएं देने का ही नहीं हैं, बल्कि यह राष्ट्रीय त्योहार उन महापुरुष क्रांतिकारियों को याद करने का भी है. जिन्होंने इस मातृभूमि के लिए अपना घर-परिवार सबकुछ त्यागकर बलिदान तक दे दिया.

अगर वे नहीं होते तो आज भी हम इस भारत देश में गुलामी की जिंदगी जी रहे होते और हमें आज भी अंग्रेजों की हुकूमत, तानाशाही और क्रुरता को झेलना पड़ता, इसीलिए आओ सबसे पहले इस पावन अवसर पर शीश झुकाकर नमन करें उन वीर शहीदों को, जिन्होंने हमें इस आजाद भारत में आजाद नागरिक की एक पहचान जो दिलाई. 

तन मन धन अर्पित कर दो अभिनव अभियान को,
वंदन कर लो अमर शहीदों के बलिदान को,
हिमालय से ऊंची कर दो हिंदुस्तानी शान को,
और जरूरत पड़े तो अपना शीश दे दो इस भारत के स्वाभिमान को।

देश की आजादी के लिए महात्मा गांधी,  भगतसिंह, मंगल पांडे, सरदार वल्लभ भाई पटेल, सुभाषचंद्र बोस, लाल बहादूर शास्त्री जैसे अनेक महान नेता और स्वतंत्रता सेनानी शहीद हो गए. उन्हीं की बदौलत आज हमारा भारत आसमान की उंचाइयों को छू रहा है और हर क्षेत्र में विजय का परचम लहरा रहा है. यह देश सदा उनका ऋणी रहेगा.

मैं अपने भाषण की अंतिम पंक्तियों में आपको पुन: याद दिलाना चाहूंगा कि भारत एक स्वतंत्र और गणराज्य देश है. इस देश के प्रत्येक नागरिक को अन्याय और अपने हक़ की लड़ाई लड़ने के लिए पूरी आजादी है. फिर भी हम इस देश में गरीबी, बेरोजगारी, निरक्षरता, अत्याचार और भ्रष्टाचार जैसी समस्याओं के खिलाफ अपनी आवाज नहीं उठा रहे हैं. यह हमारे अंदर एक बहुत बड़ी कमी है. आज इस पावन अवसर पर सभी यह प्रतिज्ञा लें कि अब आगे से हम मौन धारण नहीं करेंगे. हम एकजुट होकर ऐसी समस्याओं के खिलाफ लड़ेंगे, अपनी आवाज उठाएंगे और अपने भारत देश को इनसे मुक्त करवाएंगे. इसी के साथ मैं अपना स्थान ग्रहण करना चाहूंगा.

जय हिन्द-जय भारत !!

15 अगस्त पर जोरदार भाषण देखने के लिए नीचे लिंक पर क्लिक करें-

👉🏽 15 August 2022 Speech in Hindi

👉🏽 Independence Day Speech in Hindi

15 august short speech in hindi 2022 | 15 अगस्त पर जोरदार भाषण | 15 अगस्त पर भाषण हिन्दी में 2022 | 15 अगस्त पर शायरी वाला भाषण | 15 august joshila bhashan | 15 अगस्त जोशीला भाषण | 15 august bhashan 2022 | 15 अगस्त पर भाषण 2022

Share to Your Friends Also

Leave a Comment