11th JPSC Admit Card 2024 Download @jpsc.gov.in: यहां से 11वीं जेपीएससी का एडमिट कार्ड निकालें

JPSC Civil Services Admit Card 2024: झारखंड पब्लिक सर्विस कमीशन (JPSC) द्वारा निकाली गई 11वीं सयुंक्त असैनिक सेवा प्रारंभिक प्रतियोगिता परीक्षा 2024 भर्ती के एडमिट कार्ड (JPSC Civil Services Admit Card) का इंतजार कर रहें कैंडिडेट्स के लिए अच्छी खबर है. जेपीएससी द्वारा 11वीं सिविल सर्विसेज एग्जाम का एडमिट कार्ड (11th JPSC Admit Card) 12 मार्च 2024 को जारी किया जाएगा. उम्मीदवारों का एडमिट कार्ड (11th JPSC Exam Admit Card) ऑफिसियल वेबसाइट- jpsc.gov.in पर रिलीज होगा. एडमिट कार्ड से पहले आज 10 मार्च को एग्जाम सिटी (JPSC Exam City) जारी कर दी गई है. एग्जाम सिटी चेक करनें का डायरेक्ट लिंक हमनें नीचे दे दिया है.

11th JPSC Admit Card 2024 Direct Link

जेपीएससी सिविल सर्विसेज का एडमिट कार्ड (JPSC Admit Card 2024) कैंडिडेट्स रजिस्ट्रेशन नंबर और डेट ऑफ बर्थ की मदद से डाउनलोड (11th JPSC Admit Card Download) कर पाएंगे. रजिस्ट्रेशन नंबर उम्मीदवार को आवेदन फॉर्म से प्राप्त होंगे. एडमिट कार्ड (JPSC 2024 Admit Card) में सेंटर नाम, सेंटर कोड, सेंटर का पता, सेंटर सिटी, एग्जाम डेट, एग्जाम टाइम, रिपोर्टिंग टाइम और गेट क्लोजिंग टाइम इत्यादि जानकारी लिखी होगी. आपकी सुविधा के लिए एडमिट कार्ड (JPSC Civil Services Admit Card) जारी होने के बाद हमारें द्वारा नीचे एडमिट कार्ड डाउनलोड (JPSC Admit Card Download) करनें का डायरेक्ट लिंक (JPSC Admit Card Direct Link) दे दिया जाएगा.

11th JPSC Exam City 2024 Direct Link

जेपीएससी सिविल सर्विसेज की प्रारंभिक परीक्षा की तिथि (JPSC Exam Date) 17 मार्च 2024 है. परीक्षा में 2 पेपर सामान्य अध्ययन के होंगे. पेपर 1 सुबह की प्रथम पाली में 10 बजे से 12 बजे तक होगा. पेपर 2 दोपहर की द्वितीय पाली में 2 बजे से 4 बजे तक होगा.

11th JPSC Exam City 2024 Kaise Check Kare (How To Check 11th JPSC Exam City 2024)

  1. 11th JPSC Exam City Check करनें के लिए सबसे पहले अधिकारिक वेबसाइट- jpsc.gov.in पर जाएं.
  2. होम पेज पर JPSC Civil Services Exam City पर क्लिक करें.
  3. अब ईमेल आईडी/ मोबाइल नंबर/ कैंडिडेट आईडी, पासवर्ड और कैप्चा कोड भरकर Download पर क्लिक करें.
  4. स्क्रीन पर 11th JPSC Exam City ओपन हो जाएगी.

11th JPSC Admit Card 2024 Kaise Download Kare (How To Download 11th JPSC Admit Card 2024)

  1. JPSC Civil Services Admit Card 2024 Download करनें के लिए सबसे पहले ऑफिसियल वेबसाइट- jpsc.gov.in पर जाएं.
  2. होम पेज पर JPSC Civil Services Admit Card पर क्लिक कर दें.
  3. फिर ईमेल आईडी/ फोन नंबर/ कैंडिडेट आईडी, पासवर्ड और कैप्चा कोड डालकर Download Admit Card पर प्रेस कर दें.
  4. 11th JPSC Admit Card ओपन हो जाएगा.

11th JPSC Admit Card 2024 Kab Aayega ? 11th JPSC Admit Card Release Date

जेपीएससी सिविल सर्विसेज 11वीं परीक्षा 2024 के एडमिट कार्ड का इंतजार परीक्षार्थी बेसब्री से कर रहे है. उनका यह इंतजार 12 मार्च 2024 को खत्म हो जाएगा. भर्ती बोर्ड यानि जेपीएससी 12 मार्च को सिविल सर्विसेज प्रारंभिक परीक्षा का एडमिट कार्ड रिलीज कर देगा.

11th JPSC Recruitment 2024 Details

जेपीएससी सिविल सर्विस भर्ती 2024 के जरिए कुल 342 पद भरें जाएंगे. इसमें उप समाहर्त्ता के 207 पद, पुलिस उपाधीक्षक के 35 पद, राज्य कर पदाधिकारी के 56 पद, काराधीक्षक के 2 पद, झारखंड शिक्षा सेवा श्रेणी-2 (मूल कोटि) के 10 पद, जिला समादेष्टा का 1 पद, सहायक निबंधक (कृषि, पशुपालन एवं सहकारिता विभाग) के 8 पद, श्रम अधीक्षक के 14 पद, प्रोबेशन पदाधिकारी के 6 पद और निरीक्षक उत्पाद के 3 पद है.

11th JPSC Recruitment 2024
Post Name No. of Post
उप समाहर्त्ता 207
पुलिस उपाधीक्षक 35
राज्य कर पदाधिकारी 56
काराधीक्षक 02
झारखंड शिक्षा सेवा श्रेणी-2 (मूल कोटि) 10
जिला समादेष्टा 01
सहायक निबंधक (कृषि, पशुपालन एवं सहकारिता विभाग) 08
श्रम अधीक्षक 14
प्रोबेशन पदाधिकारी 06
निरीक्षक उत्पाद 03
Total 342

11th JPSC Recruitment 2024 Prelims Exam Pattern

जेपीएससी सिविल सर्विसेज की प्रारंभिक परीक्षा में 2 ऑब्जेक्टिव टाइप पेपर होंगे. पेपर 1 और पेपर 2 दोनों ही जनरल स्टडीज के पेपर होंगे, जिनमें 100-100 प्रश्न 200-200 अंक के होंगे. नेगेटिव मार्किंग प्रारंभिक परीक्षा में नहीं होगी.

  • Exam Mode: Offline (OMR Based)
  • Exam Type: Objective (MCQs)
  • Total Questions: 200 (100 Questions In Paper 1 And 100 Questions In Paper 2)
  • Total Marks: 400 (200 Marks For Paper 1 And 200 Marks For Paper 2)
  • Time Duration: 4 Hours (2 Hours For Paper 1 And 2 Hours For Paper 2)
  • Negative Marking: No
Paper 1 General Studies Exam Pattern
Subject No. of Questions No. of Marks
History of India 15 30
Geography of India 10 20
Indian Polity and Governance 10 20
Economic and Sustainable Development 10 20
Science & Technology 15 30
Jharkhand Specific Questions (General Awareness of its History, Society, Culture & Heritage) 10 20
National & International Current Events 15 30
General Questions of Miscellaneous Nature, not requiring subject specialization, such as 15 30
Total 100 200
Paper 2 General Studies Exam Pattern
Subject No. of Questions No. of Marks
झारखंड का इतिहास 8 16
झारखंड आंदोलन 7 14
झारखंड की विशिष्ट पहचान 5 10
झारखंड का लोक साहित्य, नृत्य, संगीत, वादय, दर्शनीय स्थल एवं आदिवासी संस्कृति 5 10
झारखंड साहित्य एवं साहित्यकार 5 10
झारखंड के प्रमुख शिक्षण संस्थान 3 6
झारखंड के खेल-कूद 5 10
झारखंड के भूमि संबंधी क़ानून/ अधिनियम 12 24
1947 से राज्य में आर्थिक विकास का इतिहास, झारखंड का भूगोल- जंगल, नदी, पहाड़-पर्वत, खान-खनिज आदि 10 20
झारखंड की ओद्यौगिक नीति, विस्थापन और पुनर्वास नीति एवं अन्य नीतियाँ 6 12
झारखंड के प्रमुख उद्योग का नाम और स्थान तथा ओद्योगिक विकास 5 10
झारखंड की प्रमुख योजनाएँ एवं उपयोजनाएँ 5 10
झारखंड में जंगल प्रबंधन एवं वन्य जीव जंतु संरक्षण कार्य 5 10
झारखंड राज्य के पर्यावरण संबंधी तथ्य, हो रहे पर्यावरण परिवर्तन एवं उसके अपशमन एवं अनुकूलन 7 14
झारखंड में आपदा प्रबंधन 5 10
झारखंड से संबंधित विविध तथ्यों और समसामयिक घटनाएँ 7 14
Total 100 200

11th JPSC Recruitment 2024 Selection Process

जेपीएससी सिविल सर्विसेज की चयन प्रक्रिया 3 चरणों में संपन्न होगी. प्रथम चरण में ऑब्जेक्टिव टाइप प्रीलिम्स परीक्षा होगी. द्वितीय चरण में मेंस एग्जाम डिस्क्रिप्टिव प्रकार का होगा. थर्ड स्टेज में साक्षात्कार होगा.

  • Stage 1: Prelims Exam
  • Stage 2: Mains Exam
  • Stage 3: Interview

11th JPSC Admit Card 2024 Important Dates

Important Dates
Application Start Date 01-02-2024
Application Last Date 03-03-2024
Exam Date 17-03-2024
Exam City Release Date 10-03-2024
Admit Card Release Date 12-03-2024

11th JPSC Admit Card 2024 Important Links

Important Links
Official Website Click Here
Official Notification PDF Download
Admit Card Notice PDF Download
Exam City Click Here
Admit Card Available Soon
Telegram Channel Join Now

Questions About 11th JPSC Admit Card 2024

Q. JPSC Civil Services Admit Card 2024 Kab Aayega?

Ans. JPSC Admit Card Release Date 12 मार्च 2024 है.

Q. JPSC Civil Services Admit Card 2024 Kaise Download Kare?

Ans. JPSC Civil Services Admit Card ऑफिसियल वेबसाइट- jpsc.gov.in से निकालें.

Share to Your Friends Also

Leave a Comment