पीएम किसान योजना : किसान योजना किस्त कब आएगी, पीएम किसान योजना की अगली किस्त कब आएगी, पीएम किसान योजना किस्त कैसे चेक करें, PM Kisan Yojana Kist Kab Tak Aaegi, पीएम किसान योजना लिस्ट

PM Kisan – eKYC | pm kisan e kyc online | pm kisan status check online | pm kisan helpline number | PM-Kisan Helpline No. | pm kisan customer care number | https://pmkisan.gov.in › Contacts | पीएम किसान योजना की दसवीं किस्त कब आएगी | पीएम किसान निधि योजना की दसवीं किस्त कब आएगी | पीएम किसान की नई किस्त कब आएगी | पीएम किसान सम्मान निधि योजना न्यूज़ | पीएम किसान की दसवीं किस्त कब आएगी | पीएम किसान सम्मान निधि योजना की दसवीं किस्त कब आएगी | पीएम किसान योजना लिस्ट कैसे चेक करें | किसान सम्मान निधि योजना ऑनलाइन चेक करें |

PM Kisan Yojana : केंद्र की मोदी सरकार ने देश के किसानों के लिए कई योजनाएं चला रखी हैं. जिसमें सबसे अहम प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना (PM Kisan Samman Nidhi Yojana) है. पीएम किसान निधि योजना (PM Kisan Nidhi Yojana) किसानों के लिए एक वरदान के रूप में उभरी है. PM Kisan Samman Nidhi Scheme (पीएम किसान सम्मान निधि स्कीम) के तहत मिलने वाली राशि से गरीब तबके वर्ग के किसानों की आर्थिक स्थिति मजबूत हुई है. इसमें कोई शक नहीं.

पीएम किसान सम्मान निधि योजना के तहत अब तक देश के किसानों को कुल 807,308,863 रुपए दिए जा चुके हैं. जिसमें दिसंबर 2018 से मार्च 2019 के बीच पहली किस्त के 3,16,10,790 रुपए किसानों के बैक खातों में जमा करवाए गए. अप्रेल से जुलाई 2019 के बीच दूसरी किस्त के 6,63,27,605 रुपए किसानों के बैक खातों में ट्रांसफर किए गए. वहीं 8,76,21,289 रुपए यानी तीसरी किस्त अगस्त से नवंबर 2019 के बीच किसानों के बैक खातों में जमा हुई.

इसी प्रकार दिसंबर 2019 से मार्च 2020 के बीच चौथी किस्त 8,96,01,725 रुपए जमा करवाई गई. पांचवी किस्त अप्रेल से जुलाई 2020 के बीच जमा हुई, जिसमें 10,49,31,369 रुपए किसानों के बैक खातों में जमा करवाए गए. अगस्त से नवंबर 2020 के बीच छठी किस्त के रूप में 10,23,14,294 रुपए किसानों के खातों में ट्रांसफर किए गए. दिसंबर 2020 से मार्च 2021 के बीच 10,23,49,523 रुपए सातवीं किस्त के रूप में किसानों के बैंक खातों में जमा हुए.

आठवीं किस्त अप्रेल से जुलाई 2021 के बीच किसानों के बैंक खातों में जमा जमा हुई. जिसमें 11,11,82,695 रुपए ट्रांसफर किए गए. वहीं अगस्त से नवंबर 2021 के बीच नौवीं किस्त के रूप में 11,13,69,573 रुपए किसानों के बैंक खातों में जमा करवाए गए.

पीएम किसान सम्मान निधि योजना की दसवीं किस्त कब मिलेगी PM Kisan 10th Kist Kab Aayegi

अब किसानों के बैंक खातों में पीएम किसान योजना की 10वीं किस्‍त 1 जनवरी, 2022 को ट्रांसफर करने की खबर सामने आई है. जानकारी के मुताबिक पीएम नरेंद्र मोदी नए साल पर किसानों को यह सौगात देने वाले हैं. पीएम किसान सम्मान निधि योजना की दसवीं किस्त नए साल की पहली तारीख यानी 1 जनवरी को दोपहर करीब 12 बजे जारी की जाएगी. बताया जा रहा है कि पीएम मोदी इस दौरान किसानों से वीडियो कॉन्‍फ्रेंसिंग के माध्यम से बातचीत भी करेंगे.

पीएम किसान सम्मान निधि योजना केवाईसी PM Kisan Yojana kyc Update Online

प्रधानमंत्री किसान योजना (PM Kisan – eKYC ) के बगैर अब किसानों को अगली किस्त 2000 रुपए नहीं मिलेगी. केंद्र सरकार ने प्रधानमंत्री किसान योजना के तहत फर्जीवाड़े से किस्त उठाने वाले किसानों पर अब एक्शन लेना शुरू कर दिया है. इसीलिए पीएम किसान योजना से जुड़े किसानों को अब अगली किस्त प्राप्त करने के PM Kisan e kyc online apply  31 मार्च तक कराना अनिवार्य है. अगर आपने भी PM Kisan e kyc online  अभी तक नहीं की है, तो नीचे दिए गए स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस को फ़ॉलो करें. इसे आप अपने मोबाईल में घर बैठे आसानी से कर सकते हो.

पीएम किसान सम्मान निधि योजना केवाईसी PM Kisan e kyc Kaise Kare

>> PM Kisan e kyc Update  करने के लिए सबसे पहले आपको पीएम किसान सम्मान निधि योजना की ऑफिशियल वेबसाइट https://pmkisan.gov.in/ पर जाना होगा.

>> जहां होम पेज खुल जाने के बाद आपको ‘Farmers Corner’ फार्मर्स कॉर्नर में eKYC का ऑप्शन मिलेगा. जिस पर क्लिक करना होगा.

pm kisan yojana kyc

>> इसके बाद आपको अपना आधार नंबर (Aadhaar No.) डालकर ‘सर्च’ (Search) के ऑप्शन पर क्लिक करना है.

kisan yojana kyc update

>> बाद में आपको आधार कार्ड से लिंक अपना मोबाइल नंबर डालना है और ‘Get OTP’ के ऑप्शन पर क्लिक कर देना है.

>> जिसके बाद आपके पंजीकृत मोबाइल नंबर पर ओटीपी आएगा. इस ओटीपी को डालकर ‘सबमिट फॉर ऑथेंटिकेशन’ के ऑप्शन पर क्लिक कर देना है.

>> इस पर क्लिक करते ही आपका पीएम किसान ई-केवाईसी हो जाएगा.

पीएम किसान सम्मान निधि योजना क्या है Pradhanmantri Kisan Yojana Kya Hai

पीएम किसान सम्मान निधि योजना (Prdhanmntri Kisan Yojna) केंद्र सरकार ने ऐसे किसानों के लिए शुरू की है, जिनके के पास दो हैक्टेयर या इससे कम जमीन है. किसान सम्मान निधि योजना  (Kisan Samman Nidhi Yojana) के तहत उन्हें सालाना 6 हजार रुपए का आर्थिक सहयोग केंद्र सरकार द्वारा दिया जाता है. Kisan Samman Nidhi Scheme के तहत यह राशि 2-2 हजार रुपए की तीन किस्तों में दी जाती है.

किसानों को हर वर्ष पीएम किसान योजना की पहली किस्त 2 हजार रुपए 01 अप्रेल से 31 जुलाई तक दी जाती है जबकि PM Kisan Samman Yojana Ki Dusri Kist 01 अगस्त से 30 नवंबर के बीच किसानों के बैंक खातों में डाल दी जाती. वहीं प्रधानमंत्री किसान योजना की तीसरी किस्त (PM Kisan Samman Nidhi Yojana 3rd Installment Date) 01 दिसंबर से 31 मार्च के बीच किसानों के बैंक खाते में जमा करवाई जाती है. प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की शुरुआत पीएम नरेंद्र मोदी द्वारा 24 फरवरी 2019 को की गई थी.

kisan yojana kyc update online | pm kisan e kyc | e kyc pm kisan samman nidhi yojana | pm kisan aadhaar link 2021 | pm kisan aadhaar link kaise kare | pm kisan aadhaar link | pm kisan e kyc kaise kare | pm kisan e kyc kaise kare online | pm kisan kyc update online | पीएम किसान केवाईसी | pm kisan e kyc online |

Share to Your Friends Also

Leave a Comment