अग्निवीर वायु सेना भर्ती 2022: अग्निवीर भर्ती ऑनलाइन आवेदन इस डायरेक्ट लिंक से करें

Agnipath Yojana Online Apply: अग्निपथ योजना 2022 (Agneepath Scheme) के तहत भारतीय वायु सेना (Indian Air Force) ने अग्निवीर भर्ती प्रक्रिया (Agniveer Recruitment 2022) की शुरुआत कर दी हैं. अगर आपको भी अग्निवीर वायु सेना भर्ती 2022 के लिए आवेदन करना हैं तो इस आर्टिकल के जरिए पूरी जानकारी प्राप्त करें.

Air Force Agniveer Registration Start Date

Agniveer Recruitment 2022 Apply Online Date Start: अग्निवीर वायु सेना भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 24 जून 2022 से शुरू कर दी गई है. इच्छुक अभ्यर्थी अग्निपथ योजना की अधिकारिक वेबसाइट- agnipathvayu.cdac.in पर आवेदन कर सकते हैं.

Agniveer Vayu Registration Last Date

Agniveer Airforce Online Apply Last Date: अग्निवीर वायु सेना फॉर्म की अंतिम तिथि 5 जुलाई 2022 निर्धारित की गई हैं. अभ्यर्थी Agniveer Airforce Apply Online 24 जून से 5 जुलाई 2022 तक कर सकते हैं.

Airforce Agniveer Eligibility (Education Qualification)-

अग्निवीर वायु सेना योग्यता (Agniveer Airforce Qualification): 12वीं में अभ्यर्थी का मैथ्‍स, फीजिक्‍स और अंग्रेजी में कम से कम 50 प्रतिशत नंबरों के साथ उत्तीर्ण होना अनिवार्य है. या फिर अभ्यर्थी के पास तीन वर्षीय इंजीनियरिंग डिप्‍लोमा हों, या अभ्यर्थी द्वारा दो वर्षीय वोकेशनल कोर्स किया होना चाहिए.

Agniveer Vayu Age Limit

Agniveer Airforce Age Limit 2022: अग्निवीर वायु सेना भर्ती के लिए आयु सीमा (Agniveer Vayu Sena Age) की बात करें तो अभ्यर्थी  की कम से कम आयु 17.5 साल होनी जरुरी है और 23 साल से अधिक न हो. यदि आपकी उम्र साढ़े सत्रह से तेईस साल के बीच है तो आप भर्ती के लिए अप्लाई कर सकते हैं.

Airforce Agniveer Height

agniveer air force height and weight: अग्निवीर वायु सेना भर्ती के लिए अभ्यर्थी की लंबाई (air force agniveer height) 152.5 सेमी होनी अनिवार्य है, जबकि अभ्यर्थी का वजन ऊंचाई के अनुसार ही होना चाहिए.

Agneepath Air Force Form Fees

Agniveer Air Force Fees: अग्निपथ वायु सेना भर्ती 2022 के लिए ऑनलाइन आवेदन शुल्क (air force agniveer registration fees)- 250/- रुपए देने होंगे.

Air Force Agniveer Recruitment 2022 Notification

air force agneepath notification: अग्निपथ योजना की वायु सेना अग्निवीर भर्ती 2022 अधिसूचना (Air Force Agniveer Notification) जारी कर दी गई है. इच्छुक अभ्यर्थी वायु सेना अग्निवीर भर्ती का नोटिफिकेशन PDF नीचे दिए लिंक से डाउनलोड कर सकते हैं.

👉🏽agniveer air force notification 2022Download here

Airforce Agniveer Selection Process

  1. Online Test-

(a) Science Subjects. Total duration of the online test shall be 60 minutes and shall comprise of English, Physics and Mathematics as per 10+2 CBSE syllabus.
(b) Other Than Science Subjects. Total duration of the online test shall be 45 minutes and shall comprise of English as per 10+2 CBSE syllabus and Reasoning & General Awareness (RAGA).
(c) Science Subjects & Other Than Science Subjects. Total duration of the online test shall be 85 minutes and shall comprise of English, Physics and Mathematics as per 10+2 CBSE syllabus and Reasoning & General Awareness (RAGA).
(d) Marking pattern for online test:-
(i) One mark for every correct answer.
(ii) Nil (0) marks for un attempted question.
(iii) 0.25 marks shall be deducted for each wrong answer.

  1. Physical Test
  2. Medical Test

Agniveer Airforce Salary Per Month

  • agniveer scheme salary details: पहले साल में वायु सेना वेतन प्रति माह कुल (agniveer salary per month) 30,000/- रुपए रहेगा, जिसमें से प्रति महीने 9000/- रुपए सेवा निधि कोष हेतु जमा किए जाएंगे. यानी एयर फोर्स अग्निवीर सेनिकों के बैंक अकाउंट में प्रति महिना वेतन 21000/- रुपए डाले जाएंगे.
  • दूसरे साल में वायु सेना अग्निवीरों के वेतन में 10 फीसदी बढ़ोतरी की जाएगी. यानी दूसरे साल में प्रति माह का कुल वेतन 33000/- रुपए होगा. जिसमें से 9900 रुपए सेवा निधि कोष के लिए कटेंगे. आपको वेतन 23,100 रुपए प्रति महिना मिलेगा.
  • तीसरे साल में वायु सेना अग्निवीरों की मासिक सैलेरी 36500/- रुपए हो जाएगी. जिसमें से 10,950 रुपए सेवा निधि कोष के लिए कटेंगे. इस साल प्रति महिना वेतन 25, 550 रुपए मिलेंगे.
  • चौथे साल में अग्निवीरों की मासिक सैलेरी 40000/- रुपए हो जाएगी. जिसमें से 12000 रुपए सेवा निधि कोष के लिए कटौती की जाएगी. चौथे साल प्रति महिना वेतन 28000\- रुपए मिलेंगे.
  • इस प्रकार चार साल की नौकरी के दौरान आपके वेतन से कुल कटौती 5.02 लाख रुपए की जाएगी. इतनी ही राशि सरकार द्वारा भी योगदान की जाएगी. दोनों राशि मिलाकर कुल 11.71 लाख रुपए हो जाएगी. ये 11.71 लाख रुपए की राशि आपको सेवानिवृति के दौरान मिलेगी.
Share to Your Friends Also

Leave a Comment