VDO Admit Card 2025: राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की तरफ से आयोजित होने वाली ग्राम विकास अधिकारी भर्ती 2025 के प्रवेश-पत्र का इंतजार कर रहें कैंडिडेट्स के लिए खुशखबरी है. वीडीओ एडमिट कार्ड 2025 को आज 30 अक्टूबर को आरएसएसबी ने जारी कर दिया है. अभ्यर्थियों को परेशानी न हो इसके लिए एडमिट कार्ड डाउनलोड करने का डायरेक्ट लिंक नीचे दे दिया गया है.
VDO Admit Card 2025 Direct Link-1
VDO Admit Card 2025 Direct Link-2
ग्राम विकास अधिकारी की हर अपडेट पानें के लिए अभी Whatsapp Channel को जॉइन करें- Join Now तथा Telegram Channel को भी जॉइन करें- Join Now
राजस्थान ग्राम विकास अधिकारी परीक्षा का प्रवेश-पत्र राजस्थान स्टाफ सेलेक्शन बोर्ड ने ऑफिसियल वेबसाइट- recruitment.rajasthan.gov.in और sso.rajasthan.gov.in पर जारी कर दिया है. परीक्षार्थी अपना एडमिट कार्ड एप्लीकेशन नंबर व डेट ऑफ बर्थ से डाउनलोड कर सकते है. वहीं एसएसओ आईडी और एसएसओ पासवर्ड से भी एडमिट कार्ड निकाला जा सकता है.
वीडीओ भर्ती परीक्षा 2025 का आयोजन 2 नवंबर 2025 को होगा. परीक्षा का समय सुबह 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक का रहेगा. इस भर्ती में कुल 850 पद हैं, जिसमें से नॉन-टीएसपी के 683 पद और टीएसपी के 167 पद है.
VDO Admit Card 2025 Kaise Download Kare ? How To Download VDO Admit Card 2025
- वीडीओ एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले अधिकारिक वेबसाइट- recruitment.rajasthan.gov.in पर विजिट करें.
- होम पेज पर Admit Card सेक्शन पर क्लिक करें.
- यहां VDO Recruitment 2025 के Get Admit Card ऑप्शन पर क्लिक करें.
- अगले पेज में एप्लीकेशन नंबर, डेट ऑफ बर्थ और कैप्चा कोड भरकर Get Admit Card पर क्लिक कर दें.
- स्क्रीन पर वीडीओ एडमिट कार्ड ओपन हो जाएगा.
- Print पर क्लिक करकें वीडीओ एडमिट कार्ड डाउनलोड कर लें.
VDO Exam 2025 Guideline
- पुरुष अभ्यर्थी पूरी/ आधी आस्तीन के शर्ट/ टी-शर्ट, कुर्ता-पायजामा, पैंट पहन कर आएंगे, जबकि महिला अभ्यर्थी सलवार सूट, चुन्नी, साड़ी, आधी/ पूरी आस्तीन की शर्ट, आधी/ पूरी आस्तीन का कुर्ता, ब्लाउज पहन कर एवं बालो में साधारण रबर बैंड लगाकर आएगी.
- पुरुष/ महिला अभ्यर्थी को जींस पहन कर आने की अनुमति नहीं होगी.
- अभ्यर्थी कोट, स्वेटर, पूरी बाहों की गर्म जर्सी पहन कर आ सकते है, लेकिन उस पर मेटल या बड़े बटन नहीं होने चाहिए.
- परीक्षार्थी को कांच की पतली चूड़ियाँ पहन कर आने की अनुमति होगी.
- सादा कलावा और जनेऊ मेटल रहित पहन कर आ सकते है.
- हवाई चप्पल, सैन्डल, जूते एवं मोज़े पहनकर आ सकते है, किन्तु सभी छोटे टखने तक ही होने चाहिए.
- टोपी, ताबीज, घड़ी, आभूषण इत्यादि पहनकर नहीं आ सकते है, तथा किसी प्रकार का इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस भी वर्जित रहेगा.
VDO Admit Card 2025 Important Dates
| Important Dates | |
| Application Start Date | 19-06-2025 | 
| Application Last Date | 25-07-2025 | 
| Exam Date | 02-11-2025 | 
| Exam City Release Date | 28-10-2025 | 
| Admit Card Release Date | 30-10-2025 | 
VDO Admit Card 2025 Important Links
| Important Links | |
| Official Website | Click Here | 
| Official Notification | Click Here | 
| Exam City | Click Here | 
| Admit Card | Click Here | 
| Telegram Channel | Join Now | 
| Whatsapp Channel | Join Now | 
Questions About VDO Admit Card 2025
Ans. वीडीओ एडमिट कार्ड आज 30 अक्टूबर 2025 को आ गया है.
Ans. वीडीओ एडमिट कार्ड ऑफिसियल वेबसाइट- recruitment.rajasthan.gov.in या sso.rajasthan.gov.in से निकालें.
