UK Police Constable Recruitment 2024: उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UKSSSC) ने पुलिस कांस्टेबल के 2000 पदों पर बंपर भर्ती निकाल दी है. कांस्टेबल के कुल 2000 पदों हेतु जारी हुए विज्ञापन में जनपदीय पुलिस कांस्टेबल के 1600 और पीएसी/ आईआरबी कांस्टेबल के 400 पद है. इस भर्ती के लिए अभ्यर्थी 8 नवंबर से 29 नवंबर 2024 तक आवेदन कर सकते है.
आवेदन करने के इच्छुक अभ्यर्थी अधिकारिक वेबसाइट- sssc.uk.gov.in से अप्लाई कर सकते है. पुलिस कांस्टेबल के लिए न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता 12वीं पास तथा आयु सीमा 18 से 22 वर्ष तय की गई है. इस भर्ती की परीक्षा तिथि 15 जून 2024 है.
Organization Board | Uttarakhand Subordinate Service Selection Commission (UKSSSC) |
Exam Type | Recruitment |
Recruitment Name | Uttarakhand Police Constable Recruitment 2024 |
Post Name | Constable |
Advt. No. | 65/ UKSSSC/ 2024 |
Apply Last Date | 29-11-2024 |
Apply Mode | Online |
Exam Date | 15-06-2025 |
Salary | Rs. 21.700-69,100 /- |
Official Website | sssc.uk.gov.in |
Telegram Channel | Join Now |
Uttarakhand Police Constable Recruitment 2024 Post Details
उत्तराखंड पुलिस कांस्टेबल भर्ती में कुल 2000 पद है. इस भर्ती में जनपदीय कांस्टेबल के 1600 तथा पीएसी/ आईआरबी कांस्टेबल के 400 पद है. जनपदीय कांस्टेबल के पदों में जनरल के लिए 848, ईडब्ल्यूएस के लिए 160, ओबीसी के लिए 224, एससी के लिए 304 और एसटी के लिए 64 पद है. पीएसी/ आईआरबी कांस्टेबल में जनरल के लिए 212, ईडब्ल्यूएस के लिए 40, ओबीसी के लिए 56, एससी के लिए 76 और एसटी के लिए 56 पद है.
UK Police Constable Recruitment 2024 | ||
Category | District Constable | PAC/ IRB Constable |
UR | 848 | 212 |
EWS | 160 | 40 |
OBC | 224 | 56 |
SC | 304 | 76 |
ST | 64 | 16 |
Total | 1600 | 400 |
Grand Total | 2000 |

Uttarakhand Police Constable Recruitment 2024 Important Dates
उत्तराखंड पुलिस कांस्टेबल भर्ती के लिए आवेदन 8 नवंबर 2024 से कर सकते है. आवेदन करने की अंतिम दिनांक 29 नवंबर 2024 है. इस भर्ती की परीक्षा तिथि 15 जून 2025 है.
- Application Start Date: 08-11-2024
- Application Last Date: 29-11-2024
- Exam Date: 15-06-2025
Uttarakhand Police Constable Recruitment 2024 Application Fees
पुलिस कांस्टेबल भर्ती में आवेदन करने के लिए जनरल और ओबीसी कैंडिडेट्स को 300 रुपए का भुगतान करना होगा, तो वहीं ईडब्ल्यूएस, एससी और एसटी कैंडिडेट्स को 150 रुपए आवेदन शुल्क के तौर पर ऑनलाइन जमा कराने होंगे.
- UR: Rs. 300/-
- EWS: Rs. 150/-
- OBC: Rs. 300/-
- SC: Rs. 150/-
- ST: Rs. 150/-
Uttarakhand Police Constable Recruitment 2024 Education Qualification
पुलिस कांस्टेबल भर्ती में आवेदन केवल पुरुष अभ्यर्थी ही कर सकते है. महिला अभ्यर्थी भर्ती में आवेदन करने के लिए अयोग्य है. भर्ती में आवेदन करने हेतु अभ्यर्थी कम से कम 12वीं पास किया होना चाहिए.
- Education Qualification: 12th Pass
Uttarakhand Police Constable Recruitment 2024 Age Limit
उत्तराखंड पुलिस कांस्टेबल भर्ती के लिए आयु सीमा 18 से 22 वर्ष है. आयु सीमा में किसी भी कैटेगरी के अभ्यर्थी को छूट देय नही होगी. उम्र की गणना 1 जुलाई 2024 से की जाएगी.
- Age Limit: 18-22 Years
- Age Count Date: 01-07-2024
Uttarakhand Police Constable Recruitment 2024 Salary
उत्तराखंड पुलिस कांस्टेबल 2024 भर्ती के तहत सेलेक्टेड होने वाले अभ्यर्थियों को वेतन 21,700 से 69,100 रुपए प्रति माह दिया जाएगा. वेतन के अलावा भत्ते व अन्य सरकारी सुविधाएँ भी मिलेगी.
- Salary: Rs. 21,700-69,100/-
Uttarakhand Police Constable Recruitment 2024 Exam Pattern
पुलिस कांस्टेबल भर्ती 2024 के पेपर में 100 प्रश्न 100 अंक के बहुविकल्पीय प्रकार के पूछे जाएंगे. इस भर्ती परीक्षा में हिंदी के 20, उत्तराखंड जी.के. के 40 तथा रीजनिंग, कंप्यूटर, भारत और विश्व इतिहास, भारत और विश्व भूगोल, राजनीति विज्ञान और अर्थशास्त्र के 40 प्रश्न पूछे जाएंगे.
इस प्रश्न पत्र को अभ्यर्थी निर्धारित 2 घंटे की समयावधि में हल करेंगे. एग्जाम पेपर में नेगेटिव मार्किंग एक चौथाई अंक की होगी.
- Exam Mode: Offline
- Exam Type: OMR Based
- Total Questions: 100
- Total Marks: 100
- Time Duration: 2 Hours
- Negative Marking: 1/4 Marks
Exam Pattern | ||
Subject | No. of Questions | No. of Marks |
Hindi | 20 | 20 |
Reasoning, Computer, India & World History, India & World History, Political Science And Economy | 40 | 40 |
Uttarakhand GK | 40 | 40 |
Total | 100 | 100 |
Uttarakhand Police Constable Recruitment 2024 Physical Test Details
उत्तराखंड पुलिस कांस्टेबल के फिजिकल टेस्ट कुल 100 अंक का होगा. इसमें क्रिकेट बॉल थ्रो, लम्बी कूद, चिनिंग अप (बीम) और रनिंग (3 किमी) 20-20 अंक के होंगे तथा बैठक और दंड 10-10 अंक के होंगे.

इसके अलावा ऊंचाई और सीने का माप भी लिया जाएगा.

Uttarakhand Police Constable Recruitment 2024 Selection Process
पुलिस कांस्टेबल की चयन प्रक्रिया 3 चरण में संपन्न होगी. फर्स्ट स्टेज में फिजिकल टेस्ट, सेकंड स्टेज में लिखित परीक्षा और थर्ड स्टेज में मेडिकल एग्जामिनेशन तथा डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन किया जाएगा.
- Stage 1: Physical Test
- Stage 2: Written Exam
- Stage 3: Medical Examination & Document Verification
Uttarakhand Police Constable Recruitment 2024 Form Kaise Bhare ?
- उत्तराखंड पुलिस कांस्टेबल का फॉर्म भरने के लिए सबसे पहले अधिकारिक वेबसाइट- sssc.uk.gov.in पर जाएं.
- होम पेज पर पुलिस कांस्टेबल फॉर्म पर क्लिक करें.
- यहां रजिस्ट्रेशन कर लॉग इन करें.
- फिर एजुकेशन डिटेल, फोटो, सिग्नेचर इत्यादि अपलोड कर सबमिट करें.
- अंत में फीस का भुगतान कर फॉर्म का प्रिंट निकाल लें.
Uttarakhand Police Constable Recruitment 2024 Important Links
Important Links | |
Official Website | Click Here |
Official Notification | Click Here |
Syllabus | Click Here |
Apply Online | Click Here |
Telegram Channel | Join Now |
Whatsapp Channel | Join Now |
Questions About Uttarakhand Police Constable Recruitment 2024
Ans. उत्तराखंड पुलिस कांस्टेबल की आवेदन तिथि 8 से 29 नवंबर 2024 है.
Ans. उत्तराखंड पुलिस कांस्टेबल की सैलरी 21,700 से 69,100 रुपए है.