UPSSSC Van Daroga Admit Card 2023 Download: यहां से निकालें यूपी वन दरोगा का प्रवेश पत्र

UP Van Daroga Admit Card 2023: उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) ने आज 24 अप्रैल को वन दरोगा भर्ती परीक्षा का प्रवेश पत्र रिलीज कर दिया है. वन दरोगा एडमिट कार्ड (UP Forest Guard Admit Card) यूपीएसएसएससी की ऑफिसियल वेबसाइट- upsssc.gov.in पर जारी हुआ है. यूपीएसएसएससी वन दरोगा की मुख्य परीक्षा में भाग लेने वाले कैंडिडेट्स अपना एडमिट कार्ड रजिस्ट्रेशन नंबर और डेट ऑफ बर्थ की मदद से डाउनलोड कर सकते हैं. परीक्षार्थियों की सुविधा के लिए हमने नीचे एडमिट कार्ड डाउनलोड करने का डायरेक्ट लिंक दे दिया हैं.

UP Van Daroga Admit Card 2023 Direct Link

उत्तर प्रदेश सबओर्डीनेट सर्विस सेलेक्शन कमीशन ने 30 अप्रैल को वन दरोगा मुख्य परीक्षा का आयोजन किया जाना सुनिश्चित किया है. वन दरोगा मेंस एग्जाम सुबह 10:00 बजे से दोपहर 12:00 बजे तक एकल पारी में होगा. इस परीक्षा में शामिल होने हेतु राज्य भर से पीईटी 2021 क्वालीफाई उम्मीदवारों ने 17 अक्टूबर 2022 से 9 नवंबर 2022 तक आवेदन किया था.

भर्ती परीक्षा के तहत राज्य के वन और वन्य जीव विभाग में रिक्त 701 वन दरोगा के पदों को भरा जाना स्वीकृत हैं. इसमें जनरल के लिए 288, इडब्ल्यूएस के लिए 70, ओबीसी के लिए 163, एससी के लिए 160 और एसटी के लिए 20 पद आरक्षित किए गए हैं. इन पदों पर चयनित उम्मीदवारों को 29,200 से 92,300 रुपए प्रति माह वेतन दिया जाएगा.

UP Van Daroga Vacancy 2022-23 Detail
Category No. of Post
General 288
EWS 70
OBC 163
SC 160
ST 20
Total 701

UP Van Daroga 2023 Physical Test Details

फिजिकल टेस्ट में पुरुष अभ्यर्थियों के लिए दौड़ 25 किलोमीटर और महिला अभ्यर्थियों के लिए 14 किलोमीटर रहेगी. इस रनिंग को महिला व पुरुष कैंडिडेट्स को 4 घंटे में पूरा करना होगा. वहीं महिलाओं की हाइट कम से कम 150 सेमी और पुरुष की हाइट न्यूनतम 163 सेमी होनी चाहिए. इसी प्रकार सीना बिना फुला पुरुष कैंडिडेट्स का न्यूनतम 84 सेंटीमीटर और महिलाओं का 79 सेंटीमीटर होना चाहिए, जबकि फुला हुआ सीना पुरुष अभ्यर्थियों का 89 सेमी और महिलाओं का 84 सेमी होना चाहिए.

UPSSSC Van Daroga Physical Test 2023
Event Male Female
Running 25 Km In 4 Hours 14 Km in 4 Hours
Height 163 cm 150 cm
Chest 84-89 cm 79-84 cm

UP Van Daroga Admit Card 2023 Kaise Download Kare (How To Download UP Van Daroga Admit Card 2023)

  1. UP Van Daroga Admit Card Download करने के लिए सबसे पहले अधिकारिक वेबसाइट- upsssc.gov.in पर जाएं.
  2. Home Page पर Download Admit Card पर प्रेस करें.
  3. अब Van Daroga पर क्लिक कर दें.
  4. अगले पेज में रजिस्ट्रेशन नंबर, डेट ऑफ बर्थ, जेंडर और कैप्चा कोड डालकर Download Admit Card का बटन दबाएं.
  5. स्क्रीन पर एडमिट कार्ड ओपन हो जाएगा.
  6. Print पर प्रेस करके एडमिट कार्ड डाउनलोड कर लें.

UP Van Daroga 2023 Important Dates

Important Dates
Application Start Date 17-10-2022
Application Last Date 09-11-2022
Correction Last Date 13-11-2022
Exam Date 30-04-2023
Admit Card Release Date 24-04-2023

UP Van Daroga 2023 Important Links

Important Links
Official Website Click Here
Official Notification PDF Download
Exam Date Notice PDF Download
Admit Card Download Click Here
Telegram Channel Join Now
Share to Your Friends Also

Leave a Comment