UP Voter List Online: यूपी मतदाता सूची, ऐसे करें ऑनलाइन डाउनलोड

उत्तर प्रदेश में भारत निर्वाचन आयोग द्वारा मतदाता सूची और मतदाता पहचान पत्र को ऑनलाइन कर दिया गया है. यह सुविधा ऑनलाइन होने से अब प्रदेश के नागरिकों को एक अच्छी सुविधा मिलेगी, इससे लोगों को न केवल समय की बचत, बल्कि पैसों की भी बचत होगी. इस आर्टिकल में हम आपको यूपी की मतदाता सूची देखने और डाउनलोड करने की सम्पूर्ण प्रक्रिया बताने जा रहे हैं, इसलिए आप इसको पूरा पढ़े तभी आपको पूरी प्रक्रिया समझ में आएगी.

तो दोस्तों उत्तरप्रदेश के नागरिकों को मतदाता सूची में अपना नाम नाम देखने लिए अब किसी कार्यालय के चक्कर काटने की जरूरत नहीं हैं. अब प्रदेश का कोई भी व्यक्ति अपने घर बैठे मतदाता सूची को मोबाईल या फिर कंप्यूटर में ऑनलाइन देख सकता है और इसका प्रिंटआउट भी ले सकता है.

प्रदेश में जिन लड़के-लड़कियों की आयु 18 वर्ष हो गई है और उन्होंने अपना मतदाता पहचान पत्र बनाने के लिए अप्लाई कर दी है. तो ऐसे नए मतदाताओं के नाम मतदाता सूची में जोड़ने का कार्य भी समय-समय पर होता रहता है. प्रदेश में मतदाता सूची के ऑनलाइन होने से ज्यादा सुविधा उन लोगों को मिलेगी, जिन्होंने मतदाता सूची में नया नामांकन यानी नाम जुड़वाया है. वे अपना नाम मतदाता सूची में ऑनलाइन देख सकते है. यह प्रक्रिया ऑनलाइन होने से उन्हें पता चल सकेगा कि उनका नाम मतदाता सूची (वोटर लिस्ट) में जुड़ा है या फिर नहीं. 

प्रदेश में आगामी कभी भी चाहे लोकसभा चुनाव हो या फिर विधानसभा चुनाव, निकाय चुनाव, पंचायत चुनाव जो भी चुनाव होगा तब नए मतदाता अगर वोट देना चाहते है तो उन्हें सबसे पहले अपना नाम इस मतदाता सूची में ढूंढना होगा. अगर मतदाता सूची में नए मतदाताओं का नाम है तो वे वोट देने के हक़दार होंगे, वरना नहीं.

आपको बता दें कि चुनाव में अपना मत यानी वोट वही व्यक्ति दे सकता है, जिसने अपना वोटर आईडी कार्ड यानी मतदाता पहचान पत्र बनवा दिया है और उसका नाम वोटर लिस्ट में आ गया है. इसके आलावा भी वोटर आईडी एक पहचान पत्र के रूप में काम आती है.

ऐसे देखें ऑनलाइन वोटर लिस्ट में अपना नाम

>> इसके लिए सबसे पहले आपको निर्वाचन आयोग की अधिकारिक वेबसाइट ceouttarpradesh.nic.in पर जाना होगा.

>> जहां होम पेज खुलने पर ‘Search Your Name Electrol Roll’ के ऑप्शन पर क्लिक करना है.

>> इस ऑप्शन पर क्लिक पर आपके सामने एक फॉर्म खुलेगा. जिसमें ऊपर की साइड दो विकल्प दिखाई देंगे, जो पहला तो ‘विवरण द्वारा खोज/Search by Details’ और दूसरा  ‘पहचान-पत्र क्र. द्वारा खोज/Search by EPIC No.’ इनमें से आपको एक विकल्प को चुनना है.

>> उदाहरण के तौर पर मान लेते है आपने पहला विकल्प चुना है तो इसमें आपको अपना नाम/Name,  पिता/पति का नाम (Father’s/Husband’s Name), उम्र/Age, जन्म तिथि/DoB, लिंग/Gender, राज्य/State, जिला/District और विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र (Assembly Constituency) भरने के बाद कैप्चा कोड/Code डालकर ‘खोजें/Search’ के ऑप्शन पर क्लिक करना है.

>> इसी प्रकार अगर दूसरा विकल्प ‘पहचान-पत्र क्र. द्वारा खोज/Search by EPIC No.’ का प्रयोग करना चाहते हो तो मतदाता पहचान-पत्र क्र./EPIC No. और राज्य/State का नाम सलेक्ट करने के बाद ‘खोजें/Search’ के ऑप्शन पर क्लिक करते ही आपके सामने प्रदेश की मतदाता सूची का विवरण आ जाएगा.

>> इस पेज पर आपको जिसकी जानकारी देखनी है उसके ठीक आगे ‘View Details’ पर क्लिक कर दें, जहां वोटर लिस्ट के बारे में पूरी जानकारी उपलब्ध हो जाएगी, जिसमे आप अपना नाम ढूंढ सकते है.

फोटोयुक्त वोटर लिस्ट ऐसे डाउनलोड करें –

>> इसके आलावा अगर आपको फोटोयुक्त मतदाता सूची की पीडीएफ डाउनलोड करनी है तो सबसे पहले आपको यहां क्लिक करना होगा.

>> जिसके बाद आपके सामने एक नया पेज खुलने पर उसमें ‘Select District’ यानी अपना जिला सलेक्ट करना है और उसके बाद ‘Select AC, यानी विधानसभा क्षेत्र सलेक्ट करके ‘Show’ के ऑप्शन पर क्लिक करेंगे तो आपके सामने मतदान बूथ यानी Polling Station Name की लिस्ट खुलेगी.

>> यहां आपको जिस बूथ के मतदाताओं की लिस्ट देखनी है, उसके ठीक आगे ‘View’ पर क्लिक करना है, जिसके बाद आपको कैप्चा कोड डालने है और ‘View/download’ के ऑप्शन पर क्लिक करते ही आपके सामने मतदाताओं की फोटोयुक्त लिस्ट आ जाएगी. जिसका आप प्रिंटआउट भी ले सकते हैं.

अपने राज्य, जिले, गांव से जुड़ी लेटेस्ट खबरें और ऐसी ही जानकारी आगे भी पाना चाहते हो तो साइड में आ रहे बेल आइकन को दबाएं और इस खबर को ज्यादा से ज्यादा अपने मित्रों के पास शेयर करें ताकि उन्हें भी यह जानकारी मिल जाए. 

Share to Your Friends Also

Leave a Comment